PF Kaise Check Karen: PF चेक करने का सबसे आसान तरीका, सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे मोबाईल पर चेक करें

यदि आप भी नोकरीपेशा (Employed) कर्मचारी है और यह जानना चाहते है की PF Kaise Check Karen तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल मे दी गई हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा सभी Employed कर्मचारियों के वैतन से PF कटोती की जाती है। प्रोविडेंड फंड चेक करने या प्रोविडेंड फंड पासबुक देखने के लिए इस आर्टिकल मे नीचे दि गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे।

PF Kaise Check Karen
PF Kaise Check Karen

PF Full Form

PF का फुल फॉर्म प्रोविडेंड फंड है जिसे EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहते है। इसी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को साधारण भाषा मे PF अर्थात प्रोविडेंड फंड कहते हैं।

EPFO

नोकरीपेशा लोगों के लिए PF (प्रोविडेंड फंड) का पैसा उनके रिटायरमेंट के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति मे से एक है जो उन्हें रिटायरमेंट के बाद मिलता है। सभी कम्पनियों द्वारा कर्मचारियों के वैतन मे से इस फंड की कटोती की जाती है। प्रोविडेंड फंड मे जितना योगदान आपका होता है उसके बराबर ही आपकी कम्पनी उसमे योगदान देती हैं। कम्पनी के नियोक्ता द्वारा हर महीने आपके वैतन मे से 12% PF कटोती की जाती है तथा सालाना इस पर ब्याज मिलता है। नियोक्ता द्वारा की गई 12% की कटोती मे से कम्पनी 3.67% आपके PF अकाउंट तथा बाकी बचा 8.33 % पेंशन स्कीम मे जमा कराती है।

EPF Passbook

EPF पासबुक PF अकाउंट की पासबुक होती है जिसमे आपके द्वारा दिये गए योगदान का विवरण होता है। EPF पासबुक मे आप अपने PF अकाउंट मे वार्षिक ब्याज व अपने योगदान का विवरण आसानी से चेक कर सकते है। इससे आप यह भी देख सकते है की आपके वैतन मे से की गई कटोती PF अकाउंट मे ऐड की गई है या अभी तक आपके अकाउंट मे कितनी बार PF की राशि ऐड की गई है। इस प्रकार आप अपने प्रोविडेंड फंड अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी EPF Passbook मे देख सकते हैं।

EPF Balance Check

यदि आप भी नौकरीपेशा कर्मचारी है और अपना EPF अकाउंट बैलेंस जानना चाहते है, तो हमारे इस आर्टिकल के द्वारा आप आसानी से अपने EPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर EPF की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। EPFO पर आप अपने PF अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस एकाधिक तरीकों से देख सकते है। आप नीचे बताए गए माध्यमों द्वारा आसानी से अपने PF अकाउंट का बैलेंस देख सकते है।

यह भी पढ़ें- Aadhar Se Loan Kaise Le आधार से लोन लेने की प्रक्रिया यहाँ पर है

PF Balance Check With UAN Number

यदि आपके पास PF अकाउंट का UAN नंबर है और यह जानना चाहते है की PF Kaise Check Karen तो आप UAN नंबर की सहायता से आसानी से PF बैलेंस चेक कर सकते है। UAN नंबर से PF बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले EPFO पोर्टल epfindia.gov.in पर जाए।
  • अब आपके सामने EPFO का होम पेज ओपन होगा।
PF Kaise Check Karen
PF Kaise Check Karen
  • अब यहाँ पर E-Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
PF Kaise Check Karen
PF Kaise Check Karen
  • अब यहाँ पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर साइन-इन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने PF Account की सम्पूर्ण जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • इसमे आप आसानी से अपने PF अकाउंट की जानकारी तथा लेन-देन इतिहास देख सकते है।

इस प्रकार आप आसानी से अपने UAN नंबर की सहायता से PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढे :- RAS बनने के सबसे आसान 7 नियम।

आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें

आप अपने आधार कार्ड की सहायता से आसानी से जान सकते है की PF Kaise Check Karen. यदि आपको अपना UAN नहीं पता है तो आप आधार कार्ड के माध्यम से UAN नंबर पता करके आसानी से PF चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आप EPFO की आधिकारिक साइट पर जाइए।
  • अब मेम्बर UAN या ऑनलाइन सर्विसेज़ पर क्लिक करे।
PF Kaise Check Karen
PF Kaise Check Karen
  • अब आके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आप यहाँ पर Know योअर UAN पर क्लिक करे।
PF Kaise Check Karen
PF Kaise Check Karen
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपना मोबाईल नंबर भरकर रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करे।
  • इसके बाद OTP डालकर वेरीफाई OTP पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
PF Kaise Check Karen
PF Kaise Check Karen
  • अब यहाँ अपना नाम, जन्म दिनांक,तथा आधार नंबर डालकर वेरीफाई करे।
  • आब आपके सामने आपका UAN नंबर आ जाएगा जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी PF Passbook चेक कर सकते है।

इस प्रकार आप आसानी से आधार कार्ड की सहायता से PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें

यदि आप भी अपने मोबाईल नंबर की सहायता से अपने PF अकाउंट की जानकारी जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से आसानी से चेक कर सकते है-

  • SMS Se PF Kaise Check Karen
  • Miss Call Se PF Kaise Check Karen
  • Umang App PF Balance Check

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओ का विस्तारपूर्वक विवरण नीचे दिया गया है।

SMS Se PF Kaise Check Karen

यदि आप भी एसएमएस की सहायता से अपनी PF चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपका मोबाईल नंबर आपके PF अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है। यदि आपका मोबाईल नंबर PF अकाउंट से लिंक है तो आप आसानी से 7738299899 पर टेक्स्ट मैसेज सेन्ड करके PF जानकारी प्राप्त कर सकते है। मैसेज मे टेक्स्ट फॉर्मेट  EPFOHO UAN <भाषा> (उदाहरण: EPFOHO UAN ENUS) होगा।

Miss Call Se PF Kaise Check Karen

Miss Call के माध्यम से PF अकाउंट की जानकारी के लिए सबसे पहले सुनिश्चित कर ले की आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड तथा PF अकाउंट से लिंक है। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबले नंबर से 011-22901406 पर मिस-काल दे। इसके बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे PF बैलेंस की जानकारी होगी।

Umang App PF Balance Check

यदि आप भी यह जानना चाहते है की उमंग एप से PF Kaise Check Karen तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • सबसे पहले उमंग एप प्ले-स्टोर से डाउनलोड करे।
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से साइन-अप करे।
  • यहाँ पर डिजिलॉकर से साइन-इन करे।
  • अब यहाँ पर सर्विसेस सर्च करे।
  • अब EPFO के सर्विस ऑपसन को सलेक्ट करे।
  • यहाँ पर पासबुक के ऑपसन पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर अपना UAN नंबर डालकर सर्च करे।
  • अब OTP वेरीफाई करे।
  • यहाँ पर आपके सामने PF अकाउंट ओपन हो जाएगा।
  • अब आप अपनी सम्पूर्ण जानकारी चेक कार सकते है।

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओ द्वारा आप अपने मोबाईल से आसानी से PF चेक कर सकते है।

PF Kaise Check Karen Phone Se

आर्टिकल PF Kaise Check Karen
विभाग EPFO Department
आधिकारिक वेबसाईट www.epfindia.gov.in
टेलीग्राम चैनल योजना टेलीग्राम चैनल
व्हाट्सप्प ग्रुप योजना व्हाटसापप ग्रुप
PF Kaise Check Karen

मोबाइल से पीएफ कैसे चेक करे?

Miss Call के माध्यम से PF अकाउंट की जानकारी के लिए सबसे पहले सुनिश्चित कर ले की आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड तथा PF अकाउंट से लिंक है। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबले नंबर से 011-22901406 पर मिस-काल दे। इसके बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे PF बैलेंस की जानकारी होगी।

पीएफ चेक करने के लिए कौन सा ऐप है?

यदि आप अपने मोबाईल से EPF चेक करना चाहते है तो आप Umang App की सहायता से PF चेक कर सकते है।

यूएन नंबर कैसे पता करें?

सबसे पहले आप EPFO की आधिकारिक साइट पर जाइए। अब मेम्बर UAN या ऑनलाइन सर्विसेज़ पर क्लिक करे। अब आके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। अब आप यहाँ पर Know योअर UAN पर क्लिक करे। अब मोबाईल नंबर दर्ज करे ओर OTP के ऑपसन पर क्लिक करे और पूछी गई जानकारी दर्ज करे।

मोबाइल नंबर से पीएफ नंबर कैसे निकाले?

अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर एसएमस टाइप ​करिए EPFOHO UAN ENG। अब आपके पास एक एसएमएस आएगा जिसमे आपका UAN नंबर PF बैलेंस और अन्य जानकारी होगी।

मैं अपनी पीएफ पासबुक कैसे चेक कर सकता हूं?

आप EPFO की आधिकारिक साइट पर जाकर पासबुक के ऑपसन पर क्लिक करके अपनी PF पासबुक चेक कर सकते हैं।

शेयर करें-

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment