नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे AI Se Video Kaise Banaye. आज के समय में कंटेंट क्रिएशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है और लोग कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते हैं, चाहे वह वीडियो कंटेंट क्रिएटर हो या वॉइस ओवर कंटेंट क्रिएटर हो, आजकल लोग कैमरा फेस करके वीडियो बनाना चाहते हैं और साथ में वॉइस ओवर भी देना पसन्द करते हैं। आजकल वीडियो बनाने के बहुत से टिप्स आ चुके हैं। जिसमे वीडियो बनाना बिल्कुल आसान हो चुका है। AI Se Video Kaise Banaye की संपूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।
AI Se videos Kaise Banaye New
आप लोगों ने सोशल मीडिया साइट्स जैसे Instagram, Facebook,linkedin तथा कुछ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI अवतार के बोलते हुए वीडियो देंखे होगें। यह वीडियो देखने में काफी रोचक लगते हैं। इस तरह की वीडियो को AI Avatar वीडियो कहते हैं। यदि आप भी यह सोच रहे हैं कि Mobile Se AI videos Kaise Banaye और इन वीडियो की मदद से इंस्टाग्राम तथा यूट्यूब पर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। यहाँ हमने कुछ AI Tools के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप आसानी से AI Video बना सकते हैं।
AI video क्या हैं
AI वीडियो वह वीडियो होते हैं जिन्हें बनाने के लिए किसी कैमरा का प्रयोग नहीं किया जाता हैं बल्कि किसी AI टूल द्वारा मात्र कुछ संकेतों के माध्यम से ही वीडियो बनाया जाता हैं। AI टूल्स को दिये जाने वाले ये संकेत शब्दों के रूप में होते हैं। आपको जिस तरह का वीडियो चाहिए उसके बारे में AI टूल को लिखकर कमांड दिया जाता हैं उसके बाद कुछ ही समय में आपके द्वारा दिये गये कमांड के आधार पर वीडियो बन जाती हैं।
एक साधारण वीडियो बनाने के लिए Script, Voice, Recorded Video तथा Video Editor Softwere की जरूरत पड़ती है, लेकिन AI video बनाने में इन सभी की जरूरत बिल्कुल नहीं होती हैं। AI Se Video Kaise Banaye में केवल आपको स्क्रिप्ट डालकर अपलोड करनी होती है और AI Tool आपको सिर्फ 2 मिनट के अंदर वीडियो बनाकर आपको उपलब्ध करा देता है।
ध्यान रहे:- AI का उपयोग करके असामाजिक कार्य करना क़ानूनी रूप से दंडनीय अपराध हैं जिसके तहत सजा का प्रावधान भी किया गया हैं।
AI Video Kaise Banaye in Hindi
AI video बनाना काफी आसान है। इस प्रकार के वीडियो आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप या टेबलेट का इस्तेमाल करके आसनी से बना सकते हैं। जो भी tool और टेक्नोलॉजी आपके पास में है उसका उपयोग करके आप AI से वीडियो आसानी से बना सकते हैं। AI वीडियो का स्कोप कुछ दिनों में बहुत अधिक होने वाला है, क्योंकि AI Tool से बनी विडियो देखना लोग बहुत पसन्द करते हैं।
यदि आप भी यह सोच रहे है कि AI Se Video Kaise Banaye तो आपकों निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें। उसके बाद आपकी वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगी।
Mobile Se AI Video Kaise Banaye
- AI Video बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम अपनी Script तैयार करनी होगी। आपकी स्क्रिप आसान भाषा में होनी चाहिए।
- उसके बाद अब आपको AI Video के लिए अपनी स्क्रिप्ट को ऑडियो के रूप में तैयार करना होगा।
- आप अपनी स्क्रिप्ट को ऑनलाइन किसी भी Text to audio converter website से कन्वर्ट कर सकते हैं।
- फिर आपको अपनी Script के अनुसार अपने Creator फोटो का चुनाव करना है।
- अब आपको AI video बनाने के लिए गूगल पर AI Video Maker सर्च करना है।
- गूगल पर सर्च करने पर आपको बहुत से AI क्रिएटर Tool दिखाई देंगे।
- यहाँ से एक टूल को सेलेक्ट करें और उसे ओपन करें।
- अब अपनी स्क्रिप्ट ऑडियो को यह अपलोड करें.
- अपनी पसंद के अनुसार AI Avatar को चुने। AI Avatar आपकी स्क्रिप्ट्स से मिलता हुआ ही होना चाहिए।
- जैसे लड़के की आवाज़ के लिए लड़के का AI Avatar ही सेलेक्ट करें तथा लड़की की आवाज़ के लिए लड़की के AI Avatar का ही चुनाव करें।
- अब Generate Video पर क्लिक करें।
- कुछ ही सेकंड्स में आपके पास वीडियो बनकर आ जाएगी।
- इस तरह आप आसानी से AI Video बना सकते है।
AI Video बनाने के लिए कुछ सबसे प्रचलित टूल्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं। जिनका उपयोग करके आप एक बहुत आकर्षक AI वीडियो बना सकते हैं। AI Se Video Kaise Banaye के लिए नीचे दिये गये टूल्स का उपयोग करें।
Best AI Tool List
- Pictory
- Filmora AI Tool
- Adope Premium Tool
- ChatGpt
- Bard Lamda
- AI Valley
- Murf AI
- Lumen5
- Open AI APL
- Mid Journey AI Tool
- Synthesia
- Soundraw
- Slides AI
- ElAI
यह भी देखें:-घर बैठे गुगल से कमाए लाखों रुपए, इस तरिके से Google se Paise Kaise Kamaye
5 Best AI Tools for Video Editing in Hindi
यदि आप भी AI Tool की मदद से वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहां पर 5 बेहतरीन टूल्स की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है, जिनकी मदद से आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Pictory AI Video Editor Tool
Pictory एक ऐसा AI Tool है, जिसकी मदद से आप बिना किसी Video Editing Skills के भी शानदार वीडियो बना सकते हैं। यह एक AI Powered Video Editor है जो आपके वीडियो में टैक्स, इमेज तथा म्यूजिक लगाने में मदद करता है।
आप Pictory AI Tool का उपयोग करके video clips को काटने, जोड़ने, और अनुक्रमित करने के साथ-साथ Video में Transitions जोड़ सकते हैं। Pictory में हमे एक Large Media Library देखने को मिलती है जिसमें आप video clips, images, और music tracks को लगाने में सक्षम है। इस मीडिया लाइब्रेरी में आप अपनी फोटो वीडियो तथा ऑडियो आसानी से अपलोड कर सकते हैं।
Pictory का उपयोग कैसे करें
Pictory का उपयोग करना बहुत आसान है। इसमें सबसे पहले एक Video Template को चुनें, उसके बाद अपने Video को Customizing करें। यहाँ आप अपने इच्छा के अनुसार Video में Text, Images, Music और Transitions को Add कर सकते हैं। अब Generate Video पर क्लिक करें। कुछ ही समय में आपका वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा। वीडियो बनने के बाद आप इसे अपनी मीडिया फाइल में सेव कर सकते हैं।
Pictory AI Free Alternative
- Pictory एक AI-powered video editing tool हैं।
- यह large media library उपलब्ध कराता हैं।
- इस AI Tool को कोई भी Non-Skill Person आसानी से प्रयोग कर सकता हैं।
- इसमें पहले से ही बहुत सारे आकर्षक Templates उपलब्ध होते हैं।
- इसमें Video को Easily Customize कर सकते हैं।
- यह Video को HD quality में Export करता हैं।
- इस AI Tool के और भी अधिक फायदे हैं, जिनका उपयोग आप वीडियो बनाने में कर सकते हैं।
Synthesia AI Tool Se video Banaye
Synthesia एक AI Video Editor Tool है। लेकीन यह एक Paid टूल हैं अर्थात् इसका उपयोग करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन ख़रीदना होता हैं। Synthesia आपको बिना किसी Mic, Cameras और Actors के Professional Videos बनाने में मदद करता है। यह AI Powered Tool एक Video Template, AI avatar और Voice का चयन करके Video बनाने के लिए एक Simple और आसान तरीका प्रदान करता है। आप अपनी स्क्रिप्ट्स के Text को Synthesia में Paste कर सकते हैं। इस टूल की मदद से किसी भी Text को वॉइस में बदला जा सकता हैं।
AI Videos Kaise Banaye Mobile Se in Hindi
Synthesia Free और Paid Plan उपलब्ध करवाता हैं, Free plan में प्रति माह 5 वीडियो तक की Limited Access है। अर्थात् एक माह में आप सिर्फ़ पाँच वीडियोस ही बना सकते हैं और यदि आपको पाँच से अधिक वीडियो बनाने है तो आपको इसका Paid Plan सब्सक्रिप्शन ख़रीदना होगा। Paid Plan में आप Unlimited video access और अधिक Features प्राप्त कर सकते हैं। आप Synthesia को अपने Computer में Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं और मनचाही AI वीडियो बना सकते हैं। आप इस टूल की मदद से Video में Background Music, Text, Animation और images भी जोड़ सकते हैं।
AI Se Cartoon Videos Kaise Banaye
AI Cartoon Maker एक शक्तिशाली उपकरण है, जिसमे आप कुछ ही मिनटों में मजेदार कार्टून चरित्र बना सकते हैं। इसके उपयोग में आसान इंटरफ़ेस के साथ, आप अपने पात्रों की उपस्थिति, व्यक्तित्व और एनिमेशन को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आप क्रिकी एआई के टेक्स्ट-टू-एनीमेशन टूल का उपयोग करके अपने स्वयं के कस्टम एनिमेशन भी बना सकते हैं।
AI Se Video Kaise Banaye Step by Step Complete Process
यदि AI की मदद से अपनी स्क्रिप्ट, ऑडियो तथा वीडियो को आसानी से बनाना चाहते हैं, तो नीचे वीडियो बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार पूर्वक दी गई है। Mid Journey वीडियो बनाने के लिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद टूल माना जाता है। इसके अलावा भी ऐसे बहुत से एप्लीकेशन है जिनमें वीडियो बनाना काफी ज्यादा आसान है। नीचे दी गई प्रक्रिया से आप Deepbrain वेबसाइट के माध्यम से AI Video बना सकते हैं-
- सबसे पहले आपको वीडियो बनाने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके ओपन करना होगा।
- www.deepbrain.io
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वहां Create A Free AI Video के विकल्प पर क्लिक करके उसको Opne करना होगा।
- जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करोगे उसके बाद वेबसाइट का नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको Start With Chat Gpt का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपका Chat GPT ओपन हो जाएगा, उसमें आपको जिस कैटेगरी में वीडियो बनाना हैं उस Topic का नाम डालने के लिए कहा जाएगा। आपकों उस Topic का नाम डाल देना हैं।
- फिर आपके सामने chat GPT का Template का पेज खुलेगा, उसमे आपकों टेम्पलेट का चुनाव करना हैं।
- फिर आपके नए पेज में Create Your AI Video का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसे पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपको Contune के बटन पर क्लिक करना है
- Contune के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Chat GPT से AI Video जनरेट हो रही दिखाई देगी।
- कुछ ही समय में आपका AI वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगा, जिसका आपको फॉर्मेट सेलेक्ट करना होगा।
- उसी पेज पर आपको एक कॉर्नर पर Slides Add करने की सुविधा दी जाएगी, जिसमें आप वीडियो लेयर ऐड कर सकते हैं।
- उसी पेज में आपको राइट कॉर्नर पर बहुत से AI Modals देखने को मिलेंगे।
- AI Modals में आप अपनी स्क्रिप्ट्स के अनुसार एक मॉडल को सेलेक्ट करें।
- अपनी स्क्रिप्ट्स के अनुसार ही मॉडल का चयन करें अन्यथा आपका वीडियो बेबुनियाद लगेगा और देखने वाले यूजर के एक्सपीरिएंस को ख़राब करेगा।
- क्रिएटर के पास में आपको बहुत से ऐसे टूल दिखाई देंगे जिनका आप इस्तेमाल करके वीडियो टेंप्लेट में बदल सकते हैं इतना ही नहीं इन टेम्पलेट्स की मदद से आप अपनी मर्जी के अनुसार वीडियो में टैक्स, इमेज, वीडियो, सबटाइटल तथा बैकग्राउंड आदि एलिमेंट्स को ऐड कर सकते हैं। जिससे आपका वीडियो और बेहतरीन लगेगा।
- यह सब हो जाने के बाद आपके पास सबसे जरूरी काम आएगा मतलब आपको Voice Over करना होगा। लेकिन आपको इसके लिए भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, वहां पर वीडियो लेआउट के नीचे वॉइस जनरेट करने के लिए एक बटन दिखाई देगा आपको Simply उस पर क्लिक करना है।
- वॉइस जनरेट करने के बाद आपके सामने एक नया पॉप अप ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी भाषा चुनाव करने का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें अनेक भाषा का विकल्प दिया जाएगा।
- अपनी भाषा का चुनाव करने के बाद आपको Apply To All के बटन पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक लेवल लेआउट पेज में ओपन हो जाएगा। यहां से अपनी वीडियो आसानी से बना सकते हैं।
- इतना करने के बाद आपको नीचे स्क्रिप्ट डालने के लिए कहा जाएगा, आप अपने मोबाइल से या फिर अपने लैपटॉप कंप्यूटर से दूसरी टैब में ओपन करके Chat Gpt की सहायता से अपनी स्क्रिप्ट तैयार कर लेनी है।
- chat GPT की सहायता से स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद आपको स्क्रिप्ट को कॉपी करके वीडियो के नीचे स्क्रिप्ट का विकल दिखाई देगा, वहां पर पेस्ट कर देनी है।
- उसके बाद आपको नीचे जनरेट के बटन पर क्लिक करना हैं। वीडियो बनते ही ऊपर की साइड में आपको Export का बटन दिखाई देगा, Export पर क्लिक करने के बाद एक प्रोसेसेस स्टार्ट होगी। यह प्रोसेस समाप्त होने के पश्चात वीडियो आपके फ़ोन या कंप्यूटर की गैलरी में डाउनलोड होके सेव हो जाएगी।
- इस प्रक्रिया द्वारा आप आसानी से AI Tools की मदद से अपनी पसंद के वीडियो बना सकते है।
ध्यान रहें:- AI का आविष्कार मानवता की भलाई के लिए किया गया हैं जिससे व्यापार तथा मनोरंजन के नये आयाम उत्पन्न हो सके। AI का उपयोग करके असामाजिक कार्य करना क़ानूनी रूप से दंडनीय अपराध हैं जिसके तहत IPC द्वारा सजा का प्रावधान भी किया गया हैं। AI का उपयोग किसी भी गैरकानूनी कार्य जो किसी अन्य व्यक्ति के लिए हानिकारक हो तथा जिससे मानवता को क्षति पहुँचती हो उसके लिए नहीं करें अन्यथा क़ानूनी रूप से आप दंड के भागीदार होंगे।
इस तरह के अन्य आर्टिकल तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी के रेगुलर अप्डेट्स के लिए नीचे सारणी में दिये गये लिंक के माध्यम से हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:-
Telegram | Channel Link |
क्या मैं एआई से वीडियो बना सकता हूं?
इंटरनेट तथा प्ले स्टोर पर उपलब्ध विभिन्न AI Tools का उपयोग करके आप आसानी से AI वीडियो बना सकते हैं।
एआई वीडियो जनरेट कैसे करें?
AI Video Tools की सहायता से Text के रूप में संकेत देके आप मनचाहा वीडियो बना सकते हैं।
एआई कौन बना सकता है?
वर्तमान में बहुत सारी कंपनी AI का निर्माण कर रही हैं। इन कंपनियों के पास कुशल इंजीनियर्स की टीम होती हैं जो डेटा साइंस की मदद से AI Tools का निर्माण करती हैं। उदाहरण- OpenAI, Microsoft आदि।
एआई का उपयोग कौन कर सकता है?
AI का उपयोग हर इंसान कर सकता है। AI का उपयोग निजी तथा व्यावसायिक कार्य हेतु किया जा सकता हैं।
एआई का जनक कौन है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक जॉन मैकार्थी को माना जाता है।
एआई बनाने में कितना समय लगता है?
AI सिस्टम कुछ ही हफ्तों में बनाया जा सकता है, जबकि अधिक जटिल सिस्टम को बनने में महीनों या साल भी लग सकते हैं।
AI का पूरा नाम क्या है?
AI का पूरा नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हैं।
बिना डिग्री के एआई में नौकरी कैसे मिलेगी?
बिना डिग्री के एआई में नौकरी पाने के लिए आपको AI Tool का प्रयोग करना सीखना होगा। इसके बाद आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नंबर वन कौन है?
मार्केट कैप के हिसाब से एआई के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट है।