आजकल कैशलेस पेमेंट का चलन लगातार बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में देश के लगभग सभी बड़े बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। SBI बैंक द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के लिए SBI YONO मोबाइल ऐप लॉंच की हैं जिसके माध्यम से बैंक ग्राहक को उसके मोबाइल फ़ोन पर ही सभी बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको YONO SBI Registration Kaise Kare की जानकारी देने जा रहे हैं।
SBI YONO Mobile App
SBI (State Bank of India) द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए Yono मोबाइल ऐप का संचालन किया गया जिसके माध्यम से बैंक अपने ग्राहकों को सभी बैंकिंग सुविधाएँ मोबाइल पर ही उपलब्ध करवाता हैं। इसे SBI Net Banking सुविधा भी कह सकते हैं क्योकि योनो ऐप के माध्यम से वही सुविधाएँ दी जाती हैं जो एसबीआई नेट बैंकिंग द्वारा प्राप्त होती हैं।
SBI YONO मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके User ID तथा Password की ज़रूरत होती हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीक़े से बैंक से आग्रह कर सकते हैं। लेख में नीचे आपको इसकी आईडी पासवर्ड लेने की प्रक्रिया बताई गई हैं।
SBI YONO ID Password Kaise Le
SBI मोबाइल बैंकिंग शुरू करने के लिए आप कई तरह से आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक शाखा में व्यक्तिगत रूप से जानकर, ATM मशीन द्वारा, ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा तथा YONO ऐप के माध्यम से भी नेट बैंकिंग के लिए आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
अपने SBI खाते की घर बैठे ऑनलाइन E-KYC करें, यह हैं सबसे आसान प्रक्रिया
SMS के माध्यम से
आप अपने मोबाइल से बैंक को SMS भेज कर SBI योनो आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके एसबीआई बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223440000 या 567676 पर MBSREG लिखकर मेसेज भेजें। इसके बाद बैंक द्वारा योनो ऐप के लिये यूजर आईडी तथा पासवर्ड SMS से भेज दिये जाएँगे। बैंक द्वारा भेजे गये पासवर्ड अस्थाई पासवर्ड होते हैं जिनका उपयोग सिर्फ़ एक बार ही किया जा सकता हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में SBI YONO ऐप डाउनलोड करें तथा SMS में प्राप्त यूजर आईडी पासवर्ड से Log In करें। पहली बार लोग इन करते ही आपसे Password Reset करने के लिए आग्रह किया जायेगा। आप अपनी पसंद के अनुसार याद रहने लायक़ कठिन पासवर्ड सेट कर सकते हैं। पासवर्ड सेट हो जाने के बाद अपनी यूजर आईडी तथा नये बनाये गये पासवर्ड से दोबारा लोग इन करें। इसके बाद आप SBI yono की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
ATM मशीन के माध्यम से
आप ATM मशीन के माध्यम से भी योनो ऐप एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए ATM मशीन में अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करें। इसके बाद मोबाइल बैंकिंग के विकल्प में जायें। अब न्यू रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण के विकल्प का चयन करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें। कुछ ही मिनट में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नेट बैंकिंग तथा योनो ऐप लोग इन आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाएँगे।
आईडी पासवर्ड प्राप्त होने के बाद ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार ही आपको पासवर्ड रिसेट करने होते हैं।
बैंक शाखा में जानकर
आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक शाखा में जानकर भी योनो ऐप ऐक्टिवेशन करवा सकते हैं। बैंक की शाखा में जायें तथा पंजीकरण फ़ार्म प्राप्त करें। इसमें Net Banking Activation के विकल्प पर टिक करें तथा अपनी खाता संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारी दर्ज करके बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दे।
फ़ार्म जमा करवाने के बाद कुछ ही समय में आपके मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा आईडी पासवर्ड भेज दिये जाएँगे। यह पासवर्ड आप योनो ऐप के माध्यम से रिसेट कर सकते हैं।
SBI YONO ऐप के फ़ायदे
- इस ऐप के माध्यम से आप सभी UPI संबंधी सेवाओ का उपयोग कर सकते हैं।
- बैंक खाते से डायरेक्ट पैसे ट्रांसफ़र करना
- UPI लिमिट के बिना पैसे ट्रांसफ़र करना
- नया ATM तथा चेक बुक के लिए आग्रह करना
- इसके साथ ही सभी प्रकार के बिल का भुगतान