बैंक मैनेजर बनने का आसान तरीका Bank Manager Kaise Bane संपूर्ण जानकारी यहां देखें

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Bank Manager Kaise Bane इसकी संपूर्ण जानकारी के ऊपर चर्चा करेंगे। आज के समय में बहुत सारे लोग हैं, जो की सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, वैसे तो सरकारी नौकरी के तो बहुत सारे विभाग होते है लेकिन अधिकांश युवाओ को बैंक में नौकरी करना काफी पसंद में आती हैं।

बैंक मैनेजर एक बैंक का बहुत ही बड़ा पद होता हैं, जो की बैंक से सम्बंधित बहुत से कार्य को पूरा करता हैं, जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। आपको बता दे, की बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनेजर की ही होती है, Bank Manager Kaise Bane और इस कारण की वजह से भी अधिक लोग बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं। ओर अपना सपना पुरा करना चाहते हैं

Bank Manager Kaise Bane
इस पोस्ट में मुख्य बिंदु - देखें

Bank Manager Kaise Bane

  • qualifications of bank manager
  • how to become bank manager after 12th
  • bank manager salary
  • private bank job kaise paye
  • sbi bank manager salary
  • icici bank manager salary
  • bank manager in hindi
  • hdfc bank manager salary
  • axis bank manager salary
  • bank main job kaise paye
  • bank manager qualification
  • bank manager age limit
  • Bank manager ke liye Subject
  • banking ke liye konsa subject lena chahiye
  • Bank Manager banne ke liye konsa Course kare
  • 12th ke Baad Bank Ki taiyari Kaise Kare
  • bank po kaise bane
  • bank me po kaise bane
  • bank po salary
  • bank po full form
  • Which degree is best for bank manager
  • bank po qualification
  • bank manager salary
  • application for bank manager in hindi
  • government bank me job kaise paye
  • bank me job ke liye konsa course kare
  • sbi bank me job kaise paye
  • private bank me job kaise paye

Private Bank Job Kaise Paye

अगर आप Bank Manager बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा, की आप सरकारी Bank Manager Kaise Bane हो या फिर प्राइवेट बैंक के क्योंकि सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक के चयन प्रक्रिया थोड़ा अलग हैं। जैसे अगर आप सरकारी बैंक जैसे PNB, BOB में अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं, तो आपको प्राइवेट बैंक के मुकाबले थोडी ज्यादा मेहनत करनी होगा। वही आपको सरकारी बैंक में सैलरी भी ज्यादा मिलती हैं।

  • नीचे सरकारी एवं प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर कैसे बने के बारे में अच्छी तरह से बताया गया हैं।
Private Bank Job Kaise Paye

Government Bank Me Job Kaise Paye

सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने तो इसके लिए IBPS का परीक्षा पास करनी होगी। IBPS का फूल फॉर्म Institute of Banking Personnel Selection होता हैं, जो सभी सरकारी बैंकों के पदों का नियुक्ति करता हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप बैंक में जॉब कर सकते हैं। IBPS के माध्यम से आप 20 से भी अधिक सरकारी बैंक में जॉब पा सकते हैं अगर आपको Bank Manager Kaise Bane तो आप IBPS के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन वही पर अगर आप SBI Bank में Bank Manager बनने के बारे में सोच रहे हैं, Bank Manager Kaise Bane तो इसके लिए आपको SBI Po का Exam देना होगा, क्योंकि SBI अपना Exam “IBPS” के से ना करवाकर खुद से करता हैं। Po की परीक्षा पास करने पर के बाद आपको बैंक मैनेजर का पद दिया जायेगा।

अन्य बैंक जैसे BOB, PNB में अगर आपको Bank PO, Bank Crack बनना हैं, तो इसके लिए आपको IBPS का Exam Pass करना होगा। अगर आपको SBI में Bank PO, Bank Creak बनना चाहते हैं, तो आपको Specially एसबीआई के द्वारा आयोजित किये गए Exam को देना होगा।

Bank Po Full Form

बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के कार्य – बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की जॉब युवाओं के लिए एक सबसे आकर्षक कैरियर विकल्प है. इसे एक सफेद कॉलर वाली नौकरी के रूप में जाना और माना जाता है।

Private Bank Me Job Kaise Paye

अगर आप प्राइवेट बैंकों जैसे HDFC. और ICICI आदि बैंकों में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं, तो प्राइवेट बैंक में मैनेजर की जॉब पाने के लिए आपके पास अगर MBA या Finance से संबंधित कोई डिग्री है, तो आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं। क्योंकि इन बैंकों के लिए आपके पास डिग्री होनी जरुरी हैं। Bank Manager Kaise Bane क्योंकी अगर आपने किसी भी कॉलेज से MBA या कोई एक अच्छा Bank Finance Course किया है, तो आपको प्राइवेट बैंक में मैनेजर की नौकरी मिलना काफी आसानी हो जाता हैं।

जब आप किसी प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनने के लिए आवेदन करते है, तो आपको सीधे ही बैंक का मैनेजर नही बना दिया जाता है। बल्कि आपको कुछ समय के लिए Training Period में रखा जाता हैं।

जब आपका ट्रेनिंग पीरियड खत्म हो जाने के बाद आपको असिस्टेंट बैंक मैनेजर की पोस्ट दी जाएगी Bank Manager Kaise Bane कुछ समय उस पद पर बिताने के बाद आपको बैंक का बैंक मैनेजर बना दिया जाता है। इसके साथ ही आपको ट्रेनिंग पीरियड के दौरान भी कुछ सैलरी दी जाती हैं। बैंक मैनेजर बनने के बाद बैंक किस संपूर्ण जिम्मेदारी बैंक मैनेजर पर रहती है।

बैंक मैनेजर कैसे बने? – Bank Manager Kaise Bane

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी का ज्ञान होना आवश्यक है, तभी आप बैंक में बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

  1. 12वी पास करें- Bank Manager Kaise Bane.

अगर आपका बैंक मैनेजर बनने का सपना हैं, तो आपको सबसे पहले 12वी क्लास को पास करना होगा। 12th Bank Manager Kaise Bane कुछ छात्र सोचते हैं की अगर 12 वी में Science Subject लेंगे तब ही वो एक बैंक मैनेजर बन सकते हैं। मै उनकी जानकारी के लिय बता दूं की 12 वी में आप कोई भी विषय ले सकते हैं, इससे आपके बैंक मैनेजर के करियर पर कोई प्रभाव नहीं होगा।

  1. ग्रेजुएशन पूरा करें- Bank Manager Kaise Bane.

अगर आप बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं तो आप अपनी 12 वी क्लास पुरी करने के बाद अपना ग्रेजुएशन पूरा करें ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम और यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते है।

अगर आप चाहे तो डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कर सकते है। यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है की आपको Regular University से ग्रेजुएशन करना हैं। और ग्रेजुएशन आप किसी भी विषय से कर सकते हैं।

  1. कोई कंप्यूटर कोर्स करें Bank Manager Kaise Bane.

जैसा की आप लोग भी जानते होंगे की बैंकों में लगभग सभी काम कंप्यूटर पर आधारित होता हैं, तो अगर आप बैंकिंग में अपना करियर बनना चाहते हैं। तो इसके लिए बहुत जरूरी हैं, की आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

इसलिए आप को जब समय मिले आपको कोई कंप्यूटर कोर्स कर लेना चाहिए। कंप्यूटर कोर्स कर लेना ही एकमात्र जरिया नहीं है बैंक में नौकरी पाने का कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होना आपको जरूरी है। कंप्यूटर कोर्स में आप CCC या DCA भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर की अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

  1. PO का एग्जाम पास करें Bank Manager Kaise Bane.

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको सबसे पहले PO का एग्जाम पास करना होगा। bank po kaise bane एग्जाम पास करने के बादआपको BANK PO बनना होगा। PO का एग्जाम दो चरण में होता हैं.

प्रथम परीक्षा और मैंस परीक्षा और उसके बाद आप इंटरव्यू होता हैं। जो उम्मीदवार प्रथम परीक्षा में पास कर लेते हैं वही उम्मीदवार मैंस परीक्षा में पहुँच पाते हैं। जैसा की आपने पढ़ा हैं, की जो लोग प्रथम परीक्षा में पास होते हैं वही लोग मैंस परीक्षा में पहुँच पाते हैं और जब उम्मीदवार मैंस परीक्षा भी पास कर लेते हैं। तब उनको फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं, और इंटरव्यू के बाद आपको PO के पद के लिए चुन लिया जाता हैं। कुछ इस प्रकार आप बैंक के po बन सकते हैं।

  1. PO की ट्रेनिंग ले

कुछ राज्यों में PO का इंटरव्यू नहीं होता और इंटरव्यू के बदले PO के काम के बारे में ट्रेनिंग दी जाती हैं यह ट्रेनिंग लगभग 1 से 2 साल की होती हैं इस ट्रेनिंग के दौरान आपको बैंक से जुड़े तकनीकों और कार्यों के बारे में बताया जाता हैं, और जब आपका PO की ट्रेनिंग पुरी हो जाती हैं, तब आपको PO का पद दिया जाता है।

  1. PO से असिस्टेंट मैनेजर बने

अगर आप PO के पद पर रहकर अच्छा काम करते हैं तो PO बनने के के 2 से 4 साल बाद आपको असिस्टेंट मैनेजर बना दिया जाता हैं। आप हमेशा एक बात का ध्यान जरुर रखे की आप डायरेक्ट मैनेजर नहीं बन सकते। बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको सबसे पहले Bank Po बनना होगा। उसके बाद बैंक असिस्टेंट बैंक मैनेजर बनाया जाएगा उसमें 2 से 4 वर्ष कार्य पूर्ण होने के बाद आपको बैंक मैनेजर बनाया जाएगा।

  1. असिस्टेंट मैनेजर से बैंक मैनेजर बने

जब आप असिस्टेंट मैनेजर के पद पर अच्छा ही कार्य करते हैं तब आपको असिस्टेंट मैनेजर के पद से प्रोमोशन देकर आपको बैंक मैनेजर बना दिया जाता हैं, और आप सफल पूर्वक बैंक मैनेजर बन जाते हैं, और इस तरह आप एक बैंक मैनेजर बन जाते हैं। बैंक मैनेजर बनने के लिए ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आपका बैंक मैनेजर बनने का सपना साकार हो सकता है।

Bank Manager Kaise Bane

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास करनी होगी। 12वीं कक्षा आप किसी भी विषय से कर सकते हैं 12वीं पास होने के बाद आप ग्रेजुएशन पूरा करें.। जब आप भी ग्रेजुएशन पूरी कंप्लीट हो जाए तो आपको कंप्यूटर के अंदर कुछ डिप्लोमा करना होगा जिसमें CCC या DCA आदि प्रकार की डिप्लोमा कर सकते हैं। उसके बाद आपको PO का एक्जाम पास करना होगा। जब आप PO का एग्जाम पास कर लोगे, तो आपको PO का पद दिया जाएगा। PO का पद प्राप्त होने के बाद आपको कुछ समय बाद असिस्टेंट मैनेजर का पद दिया जाएगा। उसमें 2 से 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद आपको बैंक का मैनेजर बना दिया जाएगा।

government bank me job kaise paye

Bank Manager Qualification बैंक मैनेजर के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • बैंक मैनेजर के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए। क्राइटेरिया में कंडीडेट किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कॉमर्स, फाइनेंस आदि) के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ होना जरुरी है।
  • बैंक मैनेजर के पद के लिए फाइनेंस, अकाउंटिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री किए हुए कैंडिडेट को ज्यादा मान्यता दी जाती है।
  • बैंक मैनेजर के पद के लिए 2 से 3 वर्ष का बैंकिंग में कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • बैंक मैनेजर बनने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आप कंप्यूटर का बेसिक कोर्स जरूर करें।
  • बैंक मैनेजर के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आवश्यक होता है।
  • प्राइवेट बैंक बैंक मैनेजर के पद के लिए कुछ स्पेसिफिक सर्टिफिकेट व ट्रेनिंग की डिमांड भी करते हैं। जैसे कि सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA) या सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) आदि।

Bank Manager Age Limit (आयु सीमा.)

सरकारी बैंक में मैनेजर बनने के लिए आपको बैंक में किसी अन्य निम्न स्तर के पद पर 2 से 3 वर्ष कार्य करना होता है। सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है।

Bank Manager Salary कितनी होती है

जब आपकी नियुक्ति किसी भी govt. Bank में bank po salary अधिकारी के तौर पर होती है तब उसको starting basic monthly salary 23,700rs दी जाती है। वहीं जब आप Bank Manager बन जाते हैं तो आपकी monthly salary 45,000 रु / – से लेकर 86,000 रु /- तक के आस पास हो सकती है। बैंक मैनेजर बनने से पहले आपको असिस्टेंट बैंक मैनेजर बनना पड़ेगा। तथा असिस्टेंट बैंक मैनेजर बनने से पहले आपको po पोस्ट पर कुछ दिन काम करना होगा।

Bank Me Job Ke Liye Konsa Course Kare

12th के बाद बैंकिंग कोर्स में बैचलर डिग्री हासिल करना चाहते हैं Bank Manager banne ke liye konsa Course kare और बैचलर डिग्री हासिल करके इन बैंकिंग कोर्स में ग्रेजुएट होकर बैंक में जॉब करना चाहते हैं, तो इन सभी ट्वेल्थ के बाद बेस्ट बैंकिंग कोर्स को कर सकते हैं।

List of banking courses after 12th

  • B.Com. Finance
  • BA in Banking and Finance
  • Bcom in finance banking and risk management
  • MSc in Banking and Finance
  • BBA Hons. in finance and banking
  • BA in international banking and finance
  • Bachelor of Business and Banking
  • Bachelor of finance and banking
  • BBA in banking
  • BCom in banking management
  • Bcom in Banking and Insurance
  • BCom Honours in Banking and Insurance
  • BSc in banking and finance
  • BCom in banking insurance management
  • MBA in banking and taxation
  • MBA in Banking and Finance

Bank Manager Salary

बैंक मैनेजर की सैलरी अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग होती है जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

SBI Bank Manager Salary

SBI नवनियुक्त कर्मचारियों को अच्छी सैलरी प्रदान करता है। आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ के अनुसार, SBI मैनेजर (MMGS-III) के लिए लागू पेय-स्केल के मुताबिक़ (63840-1990/573790-2220/2-78230) रुपये है।

ICICI Bank Manager Salary

आईसीआईसीआई बैंक में रिजर्वेशन मैनेजर की सालाना सैलरी 3 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है। जबकि सेल्स ऑफिसर की सालाना सैलरी 1.5 लाख से लेकर 3.5 लाख तक हो सकती है। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक में हर किसी की सैलरी उसको मिले पद व शहर पर निर्भर करता है।

HDFC Bank Manager Salary

एचडीएफसी बैंक मैनेजर की सैलरी की बात करें तो लगभग सालाना 2.5 लाख से लेकर 7.5 लाख हो सकती है। जबकि सेल्स ऑफिसर की सैलरी चलाना 1 लाख से 4 लाख तक हो सकती है। इस बैंक में सैलरी पद के अनुसार दी जाती है।

बैंक मैनेजर के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

सरकारी बैंकों में बैंक मैनेजर बनने के लिए आईबीपीएस की परीक्षा पास करनी होगी (Bank Manager Kaise Bane) जिसके लिए जरूरी है, कि आप कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री यानी ग्रेजुएशन पास होना बेहद जरूरी है।

बैंक मैनेजर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

Bank Manager की औसतन सैलरी 40-70 हज़ार रुपए प्रति महीने तक होती है।

बैंक मैनेजर की नौकरी कैसे मिलती है?

आपको PO और बैंक क्लर्क बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरा करना ही होगा। सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर के पद पर सीधी भर्ती नहीं होती। (Bank Manager Kaise Bane) इसके लिए एक्सपीरियंस जरूरी बेहद जरूरी है। PO के बाद प्रमोशन से बैंक मैनेजर बनते हैं।

क्या मैं सीधे बैंक मैनेजर बन सकता हूं?

बैंक मैनेजर बनने के लिए कोई सीधी परीक्षा नहीं होती है । किसी को बैंक po या बैंक क्लर्क या बैंक असिस्टेंट के निचले ग्रेड में पद पाना होगा, और फिर कम से कम 2-3 साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद पदोन्नति के माध्यम से वे बैंक मैनेजर बन जाएंगे।

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

2022 के वेतनमान डेटा के अनुसार, खुदरा बैंकरों की औसत वेतन सीमा 3 लाख रुपये से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच है। (Bank Manager Kaise Bane) निवेश बैंकर प्रति वर्ष 4 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच कमाते हैं।

बैंक मैनेजर के क्या फायदे हैं?

आपको अपने बैंक के सुचारू और कुशल संचालन का श्रेय मिलता है। करियर में प्रगति के कई रास्ते उपलब्ध हैं। (Bank Manager Kaise Bane) अक्सर, एक कर्मचारी के रूप में बैंक आपको ऋण पर कम ब्याज दरें दे सकते हैं। बैंक अक्सर अपने बैंक प्रबंधकों को अच्छी चिकित्सा कवरेज योजनाएं और पेंशन लाभ प्रदान करते हैं।

बैंक मैनेजर की नौकरी के लिए क्या करना पड़ता है?

जब आपकी बैचलर डिग्री पुरी होने के बाद आपको मास्टर डिग्री करनी होती है। अगर आप मास्टर डिग्री समाप्त कर लेते है (Bank Manager Kaise Bane) तो इससे आपको बैंक मैनेजर की पोस्ट में वरीयता दी जाएगी और आपको सरकारी या प्राइवेट बैंक में आसानी से किसी भी अच्छी पोस्ट पर नौकरी मिल जाएगी। बैंक मैनेजर डायरेक्ट नही बनते हैं।

बैंक मैनेजर बनने में कितने साल लगते हैं?

12वी के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको कम से कम 5/6 साल का समय लग सकता हैं। एक स्नातक डिग्री कोर्स में आपको तीन या चार साल लगते हैं।

क्या मैं सीधे बैंक मैनेजर बन सकता हूं?

बैंक मैनेजर बनने के लिए कोई सीधी परीक्षा नहीं होती है। उसके के लिए आपको किसी बैंक में पीओ या बैंक क्लर्क या बैंक असिस्टेंट के निचले ग्रेड में पद को पाना होगा, और फिर कम से कम 2-3 साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद पदोन्नति के माध्यम से आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं।

बैंक में पीओ बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

पीओ बनने के लिए IBPS पीओ की परीक्षा पास करनी होती है। बैंक पीओ का वेतन 23,700 रूपये से 42,000 रूपये तक होता है। बैंक पीओ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।

बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है?

PO सैलरी की डिटेल IBPS RRB पीओ के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना में दिया गया है। पीओ के लिए बेसिक-पे 36,000 रु रहता है। भत्ते और लाभ जोड़ने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारियों की सैलरी और अधिक आकर्षक हो जाती है।

बैंक में पीओ की नौकरी क्या होती है?

पीओ की एक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में काम करता हैं। कस्टमर की शिकायतों को देखना और ग्राहकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे खातों में विसंगतियों, अनुचित शुल्कों में सुधार और बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में शिकायतों को देखना है।

बैंक पीओ में कितने पेपर होते हैं?

SBI PO मैंस परीक्षा में चार भाग होते हैं यानी रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस और इंग्लिश भाषा। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी और प्रत्येक भाग के लिए अलग-अलग समय दिया जाएगा। चार सेक्शन के लिए उल्लिखित कुल मार्क्स 200 निर्धारीत किए गए हैं।

बैंक में सबसे ऊंची पोस्ट कौन सी होती है?

बैंक में सबसे बड़ा पद Managing Director और CEO का है। यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में शीर्ष पद है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके पास कम से कम फाइनेंस या इससे संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। उदाहरण के लिए, आप बैचलर ऑफ कॉमर्स या बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री होनी चाहिए।

क्या बैंक पीओ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

वस्तुनिष्ठ परीक्षा में IBPS PO नकारात्मक अंकन है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई या 0.25 अंक सही अंक काटे जायेंगे।

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

2020 के वेतनमान डाटा के अनुसार, खुदरा बैंकरों की औसत वेतन सीमा 3 लाख रुपये से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच है। निवेश बैंकर प्रति वर्ष 4 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच कमाते हैं। निजी बैंकर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच कमाते हैं। इसमें वेतनमान अलग अलग बैंको के हिसाब से होता हैं।

पीओ को हिंदी में क्या कहते हैं?

PO का पूरा नाम प्रोबेशनरी ऑफिसर या परिवीक्षाधीन अधिकारी होता हैं। पीओ मूल रूप से बैंक में स्केल-1 का असिस्टेंट मैनेजर होता है।

एक बैंक मैनेजर क्या करता है?

एक बैंक ब्रांच मैनेजर लोकल बैंक ब्रांच के ऑपरेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, ट्रेनिंग, लेंडिंग और सिक्योरिटी के कामों को संभालते हैं।

बैंक मैनेजर से बड़ा कौन होता है?

बैंक का सबसे बड़ा अधिकारी प्रबंध निदेशक (Managing Director) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) होते है, जो कि यह पद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे सर्वोच्च पद होता है।

क्लर्क और पीओ में क्या अंतर है?

क्लर्क को राज्य स्तर पर तैनात किया जाता है, और केवल राज्य के भीतर ही तैनात किया जा सकता है। पीओ की नौकरी व्यापक भारत स्तर की है, और एक परिवीक्षाधीन अधिकारी को राज्य में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। IBPS द्वारा क्लर्क के लिए जारी कुल रिक्तियां हर साल पीओ से अधिक होती हैं।

क्या बैंक की नौकरी मुश्किल है?

बैंक की परीक्षाएं कठिन होती हैं। लेकिन उन्हें पास करना असंभव नहीं है। बैंकिंग क्षेत्र की नौकरी को भारत में सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में से एक माना जाता है।

बैंक पीओ से बेहतर कौन सी नौकरी है?

समाज में सामाजिक स्थिति असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर में राजपत्रित अधिकारी की नौकरी भी होती है। इसलिए, सामाजिक स्थिति के हिसाब से एसएससी सीजीएल की नौकरी बैंक पीओ से बेहतर मानी जाती है।

क्या मैं बिना मैथ्स के बैंक मैनेजर बन सकता हूं?

बैंकिंग और वित्त विभाग के भारत में दो सबसे महत्वपूर्ण उद्योग हैं। गणित के बिना 12वीं कक्षा का वाणिज्य पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद, बैंकिंग पाठ्यक्रम छात्रों को बैंकिंग प्रशासन, सेवाओं और वित्तीय संस्थानों से परिचित कराते हैं।

क्या आर्ट्स का छात्र बैंक मैनेजर बन सकता है?

जी हा आप पात्र हैं, केवल कला के छात्र ही नहीं, कोई भी स्नातक छात्र IBPS PO परीक्षा के लिए जा सकता है। कई आर्ट्स के छात्र भी हर साल बैंक पीओ परीक्षा में चयनित होते हैं।

बैंक के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

बैंकिंग लाइन के लिए सबसे अच्छी डिग्री Bachelor of Finance and Accounting है। इस डिग्री से आप बैंकिग लाइन मे जॉब कर सकते हो।

बैंकिंग कोर्स की फीस कितनी है?

आमतौर पर बैंकिंग कोर्स की फीस 5 हजार से लेकर 10 लाख के बीच होती है। फीस इस बात पर निर्भर करती है, कि आप कौन सा बैंकिंग से संबंधित कोर्स कर रहे हैं।

ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग के लिए क्या करें?

ग्रेजुएशन पास करने के बाद बैंकिंग एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। IBPS देश की विभिन्न सरकारी बैंकों की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु समय-समय IBPS PO और IBPS Clerk एग्जाम के लिए आवेदन सूचना जारी करता हैं। जब आईबीपीएस क्लर्क, पीओ एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म निकलता हैं, उस समय अप्लाई करना होगा।

शेयर करें-

हेलो दोस्तो मेरा नाम पूजा हैं, और मुझे प्रेरणा दायक किताबे पढ़ना बहुत पसंद है। मुझे किसी भी टॉपिक के बारे में अलग अलग जगह से जानकारी प्राप्त करके उसके बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है। आपके कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको केसी लगी? कॉमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Comment