आजकल क्रेडिट कार्ड काम में लेने का चलन काफ़ी बढ़ गया हैं। फिर चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर कोई आकस्मिक भुगतान करना हो, लोग क्रेडिट कार्ड काम में लेना ही पसंद करते हैं। क्या आप भी क्रेडिट कार्ड के बनाकर ये सब लाभ लेना चाहते हैं? तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। Credit Card Kaise Banta Hai इसकी संपूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।
क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं?
क्रेडिट कार्ड किसी बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जाने वाला एक कार्ड होता हैं जिसके ज़रिए बैंक उन्हें कई विशेष सेवाएँ उपलब्ध करवाता हैं। क्रेडिट कार्ड आपकी आकस्मिक धन की ज़रूरत को पूरा करने में सहायता प्रदान करता हैं। आपके बैंक खाते में पैसे ना होने पर भी आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं। बाद में इस भुगतान राशि को एक निश्चित समयावधि के अंदर वापस जमा करवाना पड़ता हैं। लेकिन किसी आकस्मिक ज़रूरत को पूरा करने के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प हैं।
वैसे तो क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे लाभ हैं। यह नीचे लिस्ट के माध्यम से हम आपको क्रेडिट कार्ड के कुछ मुख्य लाभ बताने जा रहे हैं जिनका वहन अधिकतर लोगों द्वारा किया जाता हैं।
क्रेडिट कार्ड के लाभ
- क्रेडिट कार्ड के ज़रिए आप खाते में पैसे ना होने पर भी आकस्मिक भुगतान कर सकते हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग के समय क्रेडिट कार्ड काम में लेने पर विशेष छूट प्रदान की जाती हैं।
- कई वेबसाइट या प्रोडक्ट पर तो 10-15% तक की छूट भी प्रदान की जाती हैं।
- क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर करके आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा कर सकते हैं जिससे भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर आपको आसानी से लोन प्राप्त हो सकता हैं।
- अप्रत्याशित खरीदारी या मेडिकल बिल जैसे भुगतान आप पहले कर सकते हैं तथा इसका भुगतान बाद में करना होता हैं।
बिना बैंक के चक्कर लगाए Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale ऐसे निकलेंगे मात्र 5 मिनट में निकालें पैसे
किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं। यह दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटो, ई मेल तथा मोबाइल नंबर आदि हैं। क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपकी संबंधित बैंक की शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाने की कोई ज़रूरत नहीं होती हैं आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करके भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
इस प्रक्रिया में अगर आपका पहले से उस बैंक में खाता हैं तो बैंक द्वारा आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। लेकिन अगर आपका उस बैंक में पहले से कोई खाता नहीं हैं तो बैंक द्वारा आपकी प्रोफाइल की अच्छे से जाँच की जाएगी जिसके बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र माना जाएगा।
हम कैसे क्यू के ज़रिए इस क्षेत्र से जुड़ी जानकारी आप तक पहुँचाते रहते हैं। हमारे द्वारा साझा की गई इस तरह की सभी जानकारी सबसे पहले देखने के लिए टेलीग्राम चैनल तथा ह्वाट्सऐप ग्रुप को जॉइन करें।
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आप जिस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- अब बैंक की वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड लेने कि लिए संबंधित विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म को भरें तथा बैंक द्वारा माँगे गये सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे।
- इसके बाद कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस लेते हैं।
- आप जिस बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं उसमे प्रोसेसिंग फ़ीस लगती हैं तो ऑनलाइन ही इस फ़ीस का भुगतान करें।
- इसके बाद क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
- यूजर कन्फ़रमेशन के लिए आपके पास संबंधित बैंक से कॉल आ सकता हैं।
- इस कॉल पर पहले बैंक अधिकारी का वेरिफिकेशन करें इसके बाद अधिकारी को अपनी सामान्य जानकारी दे सकते सकते हैं।
- कोई भी ऐसी जानकारी जैसे OTP तथा अकाउंट नंबर या किसी दस्तावेज के नंबर वगेरह कॉल पर शेयर ना करें।
- यूजर वेरिफिकेशन के बाद बैंक द्वारा कुछ दिन में आपके द्वारा दिये गये पते पर डाक द्वारा आपका क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाएगा।