AI Se Photo Kaise Banaye: आप भी बना सकते हैं AI से शानदार तस्वीरें सिर्फ़ 2 मिनट में, जाने सबसे आसान तरीका

आधुनिकता के युग में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की तेजी से बढ़ती दुनिया में एक नया उपकरण आया जिसने सबको अपनी ओर आकर्षित किया है। AI Se Photo Kaise Banaye में AI ने अपनी एक नई दुनिया बना ली है और विज्ञान के क्षेत्र में काफी तरक्की कर ली है। आज के समय में काफी ज्यादा AI वेबसाइट और AI टूल आ चुके हैं जहां से आप कुछ ही देर में AI के द्वारा अपने मनपसंद फोटो बना सकते हो और उसे एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हो। हम आपको AI से किस तरीके से पैसे कैसे कमाए इसकी संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं। इसके लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

AI Se Photo Kaise Banaye
AI Se Photo Kaise Banaye

AI फोटो क्या है

AI फोटो बिना ह्यूमन वर्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी से बनी हुई फोटो है। यह फोटो AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित की जाती है। आर्टिफिशियल प्रकार की फोटो बनाने में AI टूल्स और AI इमेज जेनरेटर टूल्स का उपयोग किया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक आधुनिक एप्लिकेशन है, जो यूजर्स द्वारा दिए गए कुछ मापदंडों या संकेतों के आधार पर हाई क्वॉलिटी वाली इमेज बनाने में सक्षम है। इन मापदंडों या संकेतों को Prompts कहा जाता हैं। AI Image Generator टूल्स यूजर के द्वारा टाइप किए गए टेक्स्ट के आधार पर इमेज निर्मित करता है। AI इमेज जेनरेटर आपके जिनमें से आप किसी को अपनी जरूरत के मुताबिक डाउनलोड कर सकते हैं।

AI से फोटो बनाने वाली वेबसाइट

वर्तमान समय में AI से फोटो बनाने वाली कई वेबसाइट मार्केट में खूब वायरल हो रही हैं। परंतु ज्यादातर वेबसाइट में AI टूल पैड वर्जन होते हैं जिनको पैसे देकर खरीदा या उपयोग में लिया जा सकता हैं। लेकिन आज हम आपके लिये एसे बहुत से AI Tools और वेबसाइट्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका उपयोग आप फ्री में कर सकते हैं।

Bing Image Creator

  • DALL-E 2 by OpenAI
  • Dream by WOMBO
  • Craiyon
  • Midjourney
  • MyHeritage’s A Time Machine
  • Adobe Firefly generative tool

AI Se Photo Kaise Banaye

  • Ai से फोटो बनाने के लिए आपको एक AI वेबसाइट को चुन लेना है फिर उसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है।
  • सबसे पहले एक AI image generator tool का चुनाव करें और उसे डाउनलोड कर लें।
  • फिर डाउनलोड किए गए टूल पर अपना अकाउंट बना कर उसमें एक्सेस कर लें।
  • इसके बाद Image Creator के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको जो इमेज क्रिएट करनी है, उसके बारे में डिस्क्रिप्शन लिखें।
  • अंत में Create पर क्लिक कर दें।

AI से Image बनाने या कोई भी काम करवाने के लिए जो संकेत दिये जाते हैं उन्हें Prompt कहा जाता हैं। ध्यान रहे आपके द्वारा दिया गया प्रोम्प्ट जितना सही होगा, AI द्वारा बनाई गई इमेज भी उतनी ही सही बनेगी। इसलिए एक अच्छी इमेज बनाने के लिए ज़रूरी है कि आप प्रोम्प्ट को सही लिखे।

AI से फोटो एडिट कैसे करें?

AI से फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले एक्शन बटन पर क्लिक कर सकते हैं। ऐसा करने से एडिट विकल्प ओपन होगा विकल्प पर क्लिक करने से आप फोटो में अपने इच्छा अनुसार उसमें परिवर्तन कर सकते। और उसे हाई क्वालिटी की बेहतर फोटो बना सकते हैं। फोटो को परिवर्तन करने में प्लेग्राउंड AI आपको अनुमति देता है।

Best AI Image Generator Apps

Ai फोटो बनाने के लिए आप इन टूल्स का उपयोग कर सकते हैं-

  • Clipdrop
  • Midjourney
  • WonderAI
  • Stable Diffusion
  • Pixray
  • DeepAI
  • Dream Studio
  • DALL-E 2
  • Jasper Art
  • Bing Image Creator

AI Pic जनरेटर क्या है

AI Pic Generator एक डिजिटल टूल है यह टूल यूजर्स द्वारा पूछे गए सवाल और उसकी जरूरत के आधार पर एक इमेज को जनरेट करता है। इन टूल्स में AI मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग तकनीकी का उपयोग किया जाता है। हम अपनी इच्छा अनुसार AI में जनरेटर की मदद से बहुत सारे फोटो बना सकते हैं आप AI जेनरेटर को टैक्स के द्वारा किसी भी प्रकार की इमेज के लिए संकेत भेज सकते हैं। AI जेनरेटर उस टैक्स को समझ कर इस प्रकार की इमेज प्रदर्शित करता है।

Example of Ai pic Generator

  • Remini AI
  • deep AI
  • midjourney AI
  • Freepik AI

AI से फोटो बनाने वाली ऐप

  • लेन्सा – एआई आर्ट इमेज जेनरेटर वंडर – एक ऐप जो आपके टेक्स्ट से कला उत्पन्न करता है।
  • फ़ोटोर – एआई आर्ट जेनरेटर डीपआर्ट – एआई आर्ट इमेज जेनरेटर।
  • StarryAI – AI के साथ कला बनाएं टिकटॉक – अपनी फोटो को एआई आर्ट में बदलें।
  • PicsArt – टेक्स्ट टू इमेज AI जनरेटर।
  • WOMBO – एक एआई-संचालित ऐप जो बेहतरीन तस्वीरें तैयार करता है।
  • कैनवा – एआई टेक्स्ट टू आर्ट जेनरेटर फेसऐप – एआई फेस एडिटर।

AI Image को अधिक आकर्षक बनाने के तरीके

AI इमेज को अधिक आकर्षक बनाने के लिए AI तकनीकी द्वारा बनाया जा सकता है AI टूल्स में कई प्रकार के क्रिएट करने वाले ऑप्शन आते हैं जिनके द्वारा आप फोटो को बेहतर और आकर्षक बना सकते हैं जैसे:-

  • इमेज रेजोल्यूशन को बढ़ाएं
  • फ़ॉर्मेटिंग करें
  • स्वचालित फोटो सुधार(Automatic Photo Correction)
  • कलर ग्रेडिंग करें
  • अपनी फोटो में AI का उपयोग Text or Logo जोड़ें
  • शॉर्टकट के रूप में उपयोग करें
  • Update करें

Read also: AI से वीडियो बनाये सिर्फ़ 2 मिनट में AI Se Video Kaise Banaye

Our telegram- Channel

AI से फोटो एडिट कैसे करें?

AI से फोटो एडिट करने के लिए एडिटर की जरूरत नहीं होती है आप AI की मदद से फोटो एडिटिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं। पहले आप फोटो को अपलोड करे आपकी फोटो की प्रोसेसिंग होगी उसके बाद एडिटर होकर आपकी एक बड़ी बहुत खूबसूरत फोटो निकाल कर आएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

AI फोटो क्या है?

हम सोच भी नहीं सकते हैं इस तरीके से मानव आर्ट से कई गुना हाई क्वालिटी इमेज जनरेट करता है। AI image generator टूल्स यूजर के द्वारा टाइप किए गए टेक्स्ट के आधार पर इमेज निर्मित करता है। AI इमेज जेनरेटर आपको कोई तस्वीरों को दिखाएगा जिनमें से आप किसी को अपनी जरूरत के मुताबिक डाउनलोड कर सकते हैं।

मैं फ्री में एआई इमेज कैसे बनाऊं?

आप फ्री में AI इमेज को जनरेट करने के दो तरीके हैं पहले AI साइट से फोटो जनरेट करना दूसरा AI app का उपयोग करना। आप इन दोनों तरीकों से आसानी से फ्री में फोटो बना सकते हैं आप अपने मोबाइल में गूगल या क्रोम ओपन करे और ए वेबसाइट सर्च करके आप फ्री में तुरंत फोटो बना सकते हैं।

क्या एआई फोटो एडिट कर सकता है?

हां AI फोटो एडिट कर सकता है। क्योंकि उसे एडिटर की जरूरत नहीं पड़ती हैं AI एक मशीन larning टूल जो हमारे द्वारा दिए गए इनपुट का आउटपुट देता है। हम AI टूल को टेक्स्ट के द्वारा इनपुट देते हैं बहुत ही खूबसूरत फोटो हमें इनपुट के तौर पर देता है।

सबसे अच्छा फोटो एडिट करने का ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप जो की विभिन्न प्रकार से हैं:-
Snapseed, Pixlr,VSCO,Adobe Photoshop Express, Aviary,PicsArt

AI का मतलब क्या है?

कृत्रिम बुद्धि ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई ) एक विज्ञान है। यह एक कंप्यूटर सिस्टम पर मानव बुद्धि की तरह कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है ओर AI एक मशीन लर्निंग टूल है।

मोबाइल में एआई क्या है?

AI संचालित कैमरे द्वारा बेहतर तस्वीर लेने में अलग भाषा को समझना संगीत की पहचान करना और गेमिंग में सहायता करना आदि मोबाइल में AI वर्क करता है ।

चित्र बनाने के लिए किस एआई ऐप का उपयोग किया जाता है?

Lensa – AI Realistic Avatar बनाने के लिए एक शानदार ऐप है।

शेयर करें-

हेलो दोस्तो मेरा नाम पूजा हैं, और मुझे प्रेरणा दायक किताबे पढ़ना बहुत पसंद है। मुझे किसी भी टॉपिक के बारे में अलग अलग जगह से जानकारी प्राप्त करके उसके बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है। आपके कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको केसी लगी? कॉमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Comment