घर से अगरबत्ती पैक करें, कमायें महीने के 25,000/- रुपए: Agarbatti Packing Job at Home

नमस्कार दोस्तों! आजकल घर रहकर बिज़नेस करना एक आम बात हो गई हैं। ऐसे में बहुत से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन बिज़नेस वर्तमान में प्रचलित हैं। ऐसे ही एक बिज़नेस Agarbatti Packing Job at Home के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं। इस बिज़नेस के ज़रिए आप घर से काम करके ही प्रतिमाह 25,000/- से 30,000/- रुपए तक कमा सकते हैं।

Agarbatti Packing Job at Home
Agarbatti Packing Job at Home

अगरबत्ती पैकिंग बिज़नेस

भारत देश में हिंदू धर्म सबसे प्रधान धर्म हैं। यहाँ सुबह-शाम दोनों समय भगवान की पूजा-आराधना करने के लिए अगरबत्ती जलाई जाती हैं। इसलिए अगरबत्ती हिंदू धर्म से जुड़ी एक महत्वपूर्ण वस्तु हैं। ऐसे में बनाने का कार्य निरंतर चलता रहता हैं।

अगरबत्ती बनाने वाली कंपनियों द्वारा इसकी पैकिंग के लिए लोगों को फैक्ट्री तथा घर से काम करने के विकल्प दिए जाते हैं। अगरबत्ती की पैकिंग के लिए यह कंपनी घर से काम करने पर 25 से 30 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक वेतन प्रदान करती हैं।

अगरबत्ती पैकिंग बिज़नेस कैसे होता हैं?

अगरबत्ती पैकिंग व्यवसाय में किसी संबंधित कंपनी या फैक्ट्री द्वारा पहले से बनी हुई अगरबत्तियों के पार्सल आपके घर पर पहुँच जाते हैं। इन पार्सल के साथ अगरबत्ती की पैकिंग के लिए पैकिंग बॉक्स तथा प्लास्टिक की पैकिंग भी दी जाती हैं। इसके बाद आपको इन अगरबत्तियों को कंपनी के निर्देशानुसार पैकिंग में भर कर सील करना होता हैं।

अलग-अलग तरह की पैकिंग के लिए अगरबत्तियों की संख्या भी अलग-अलग ही होती हैं। आपको निर्धारित संख्या के अनुसार ही पैकिंग करनी होती हैं। पैकिंग के लिए आवश्यक सभी उपकरण कंपनी द्वारा ही उपलब्ध करवाये जाते हैं।

प्रति पैकिंग कितना पैसा मिलता हैं?

अगरबत्ती की पैकिंग के लिए प्रति पैकेट मिलने वाला पैसा कंपनी पर निर्भर करता हैं। लेकिन आप प्रतिदिन 800 से 1000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। इस तरह आप महीने के 30,000/- रुपए तक कमा सकते हैं।

इस बिज़नेस में ज़्यादा पैसे कमाने के लिए आप परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं। सामूहिक कार्य करने पर आप प्रतिमाह एक अच्छी पारिवारिक आमदनी कमा सकते हैं।

यह हैं पैसे कमाने के सबसे आसान तरीक़े, प्रतिदिन कमायें 2000 से 3000 रुपए

अगरबत्ती पैकिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

अगरबत्ती पैकिंग का व्यवसाय शुरू करने के कई विकल्प उपलब्ध हैं। आप अपने क्षेत्र की किसी अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी या फैक्ट्री के लिए कार्य कर सकते हैं। इसके लिए आपको संबंधित कंपनी या फैक्ट्री से व्यक्तिगत उपस्थित होकर बात करनी होगी।

आजकल अगरबत्ती पैकिंग के लिए कंपनी द्वारा ऑनलाइन वैकेंसी की जानकारी भी दी जाती हैं। आप Indeed जैसी वेबसाइट की सहायता से इन वैकेंसी की जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद कंपनी द्वारा आपके घर पर माल पहुँच दिया जाएगा तथा तैयार माल को वापस ले ज़ाया जाएगा।

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस

आप घर से ही अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज़्यादा इन्वेसमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं हैं। अगरबत्ती के व्यवसाय के लिए आपको 50,000/- से 1,50,000/- रुपए के इन्वेसमेंट की आवश्यकता होती हैं।

इसके लिए आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन ख़रीदनी होती हैं जिसकी क़ीमत 50,000/- रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक होती हैं। कुछ मशीन इससे भी अधिक महँगी होती हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार मशीन ख़रीद सकते हैं।

बिज़नेस सेटअप

अगरबत्ती बनाने की मशीन मात्र 5 से 7 फिट की जगह में फिट आ जाती हैं। आप मात्र एक कमरे से ही अगरबत्ती बनाकर पैक करने तक का संपूर्ण कार्य कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने के लिए मुख्य मिश्रण बना बनाया मिलता हैं। इस मिश्रण में जिस तरह की खुस्बू की आवश्यकता होती हैं उससे संबंधित तरल मिलकर मशीन में डाला जाता हैं।

मिश्रण डालने के बाद मशीन में अगरबत्ती की स्टिक्स डाली जाती हैं। इसके बाद मशीन द्वारा अगरबत्ती बनाकर ट्रे में निकाल दी जाती हैं। इन तैयार अगरबत्तियों के मिश्रण को सुखाने के लिए कुछ समय धूप में रखना होता हैं।

सूखने के बाद इनकी पैकिंग करके बाज़ार में बेच सकते हैं। पैकिंग बनवाने के लिए आप साधारण पैकिंग के लिए स्टीकर का उपयोग कर सकते हैं या प्रीमियम पैकिंग के लिए आप किसी प्रिंटिंग शॉप से पैकिंग डिज़ाइन करवाकर पैकिंग पाउच बनवा सकते हैं।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment