ऑनलाईन Job Ke Liye Resume Kaise Banaye: जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं | मोबाइल से Resume कैसे बनाते हैं?

आज के युग में किसी भी पढें लिखे नौजवान के लिए एक मनपसंद नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो चूका हैं। (Job Ke Liye Resume Kaise Banaye) हमारी शिक्षा के आधार पर ही हमें अपनी मनपसंद नौकरी प्राप्त होती है, लेकिन जब भी हम किसी बड़ी कंपनी या किसी संस्था में इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो उस दौरान हमारा सबसे जरूरी Document Resume होता है। आज के इस आर्टिकल में हम बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए Job Ke Liye Resume Kaise Banaye, रिज्यूम के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए, और रिज्यूम किस तरीके से बनाया जाता है, इसी के बारे में संपूर्ण चर्चा करेंगे।

Job Ke Liye Resume Kaise Banaye

Job ke Liye Resume Kaise Banaye PDF Download

हमारे लिय Resume ही नौकरी को पाने के लिए पहली सीढ़ी के समान होता है, क्योंकि Resume देख कर interviewer को हमारे बारे में जानकारी मिलती है। यदि हमारा resume अच्छा होगा तो interviewer पर अच्छा impression पड़ेगा, ओर कभी-कभी हमारे Resume में छोटी छोटी कमी रह जाती है, Job Ke Liye Resume Kaise Banaye जिस वजह से हमारे हाथ एक अच्छी नौकरी पाने का अवसर खो देते हैं। इतना सुनने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर Resume क्या है? Resume kaise banaye?

तो दोस्तों अगर आप ही सोच रहे हैं, तो यहां पर रिज्यूम बनाने से लेकर रिज्यूम लगाने तक की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Resume kya hai, रिज्यूमे कैसे बनाये और ये भी बताएंगे कि आप जॉब के लिए रिज्यूमे कैसे बनाये? जिससे कि आप जिस भी कंपनी में अप्लाई करेंगे आपका Selection जरूर हो जाए। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye इस प्रकार की नई-नई जानकारियां सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल तो दो व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

यह भी पढ़े:-

What is a Resume? (रिज्यूम क्या है?)

Resume एक प्रकार का formal document होता है, जो कि नौकरी को पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Resume के द्वारा कैंडिडेट अपनी Skills, career background, qualification, experience और achievement आदि की जानकारी उपलब्ध होती हैं। (Job Ke Liye Resume Kaise Banaye) Resume में कैंडिडेट अपनी Professional Details और personal details को शॉर्ट यानी संक्षेप में लिखता है। आपके दिए हुए resume को देखकर ही किसी भी कंपनी का HR यह सुनिश्चित करता है, कि आप इस नौकरी के लिए सही हो या नहीं यह सोचकर ही आपको इंटरव्यू के लिए अपॉइंटमेंट देता है।

क्योंकि आपके resume से ही interviewer आपके Work Efficiency, Skills and experience की जांच कर लेते है। जब आप किसी भी जॉब को प्राप्त करने के लिए जाते है, तो उसके लिए resume बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, Job Ke Liye Resume Kaise Banaye अगर आपका अच्छा resume कंपनी के HR पर एक अच्छा प्रभाव डालता है, तो समझ जाइए की आपको इस कंपनी में जब मिलने की संभावना अधिक हो जाती है।

Resume क्यों बनाते है – Why should I make a Resume?

आप सभी के मन सवाल आता है ,कि मुझे रिज्यूम क्यों बनाना चाहिए? रिजूम बनाने से क्या फायदें होते है (Resume Advantages in Hindi) Job Ke Liye Resume Kaise Banaye?

रिज्यूम आपकी गैर-मौजूदगी में आपका प्रतिनिधित्व करता है। यह एक आभासी हैं, मगर वास्तविक छवि निर्माण करने वाला दस्तावेज साबित हुआ है। इसलिए मैट्रिक (दसवीं कक्षा) पास करते ही रिज्यूम बनाने की शुरुआत कर देनी चाहिए। रिज्यूम से हमारे अनेक प्रकार के कार्य होते हैं, जो हमको जॉब दिलाने में सहायता करते हैं। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye बड़ी-बड़ी कंपनियों में हम जब जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो वहां पर रिज्यूम ही काम आता है।

Job ke Liye Resume Kaise Banaye In Hindi

हमको रिज्यूम बनाने की आवश्यकता कई तरह के कारणों से हो सकती है। जिसमें मुख्य प्रकार से हमने दो प्रकार की रिज्यूम की जानकारी उपलब्ध कराई हैं।

युनिवर्सिटी में एडमिशन लेना:– यदि आप प्रोफेशनल पढ़ाई करना चाहते है, तो कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको कोर्स प्रवेश प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। अधिकांश विदेशी युनिवर्सिटिज में एडमिशन देने से पहले स्टुडेंट्स की एकेडेमिक्स को जानने के लिए resume की मांग़ की जाती है। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye अगर आपके पास रिज्यूम नहीं है तो आप आज यहां से सीखे रीजन किस प्रकार से बनाया जाता है, ओर रिज्यूम किस-किस काम में आता है।

जॉब के लिए आवेदन करना:– पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहता है। और नौकरी का एक मात्र रास्ता रिज्यूम से होकर जाता है। जब भी कोई नई भर्ती निकलती है, तो आवेदन पत्र के साथ आवेदनकर्ता से रिज्यूम भी मांगा जानें लग गया हैं। सीधे आवेदनकर्ता को नहीं बुलाया जाता है। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye Resume को पढ़ने के बाद ही आवेदनकर्ता को इंटरव्यु के लिए बुलाया जाता है।

Types Of Resume In Hindi/ रिज्यूम के प्रकार

रिज्यूम मुख्यत: 4 तरह के होते है, जो नीचे निम्न प्रकार दिए गई हैं:-

  • Combination Resume
  • Chronological Resume
  • Digital Resume
  • Functional Resume

Combination Resume/Job Ke Liye Resume Kaise Banaye In English

Combination Resume:– इस प्रकार के रिज्यूम में Work Experience भाग Chronological Resume से लिया जाता है और Skill एवं Professional Qualification को दिखाने के लिए Functional Resume के Format को इस्तेमाल किया जाता है, इस प्रकार एक कॉम्बिनेशन रिज्यूम में दो या उससे अधिक रिज्यूम के गुण सम्मिलित हो जाते है।

Chronological Resume

Chronological Resume:– इसका रिज्यूम का मतलब होता है “कालानुक्रमिक”, इसे हम आसान भाषा में समय के अनुसार भी कह सकते है, इस रिज्यूम में हम Work Experience और Designation पर ज्यादा जोर देते है, इस टाइप के रिज्यूमे पहले से काम कर रहे, व्यक्तियो के द्वारा बनाये जाते है। अगर Fresher है, Job Ke Liye Resume Kaise Banaye तो आपको इस रिज्यूमे को बनाने बचना चाहिए। क्योंकि इस वीडियो में जो आप वर्तमान में कार्य कर रहे हैं उनको ऊपर ही ऊपर दिखाया जाता हैं।

अगर आप वर्तमान में कुछ काम नहीं कर रहे हैं, तो आपके लिए यह रिज्यूम सही नहीं है। इस Resume में आपके Work Experience तथा Currently Working Designation को सबसे ऊपर लिखा जाता है। इसके बाद आपके पुराने कम्पनी के Work Experience और Designation को लिखा जाता है। इन्ही तरीको के कारण इस Resume को क्रोनोलॉजिकल रिज्यूमे कहते है।

Job Ke Liye Resume Kaise Banaye Format

इस प्रकार के रिज्यूम सामान्य रिज्यूम से थोड़े अलग दिखने के लिए बनाये जाते है। यदि आप Fresher है, आपके पास Work Experience नहीं है या आप अभी-अभी Graduate हुए है, तो Functional Resume आपके लिए एक Best Choice है, हम नए स्ट्डेंट्स को इसी रिज्यूम को बनाने के लिए सलाह देते हैं। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye इस प्रकार के रिज्यूम ग्रेजुएशन किए हुए होते है, उन उम्मीदवारों के लिए यह रिज्यूम होता है जो प्रथम बार जॉब के लिए अप्लाई करते हैं।

Digital Resume

Digital Resume:– इस प्रकार के रिज्यूम को 21वीं सदी का रिज्यूम कहा जाता है। हमारे देश की सरकार भी अपने सभी काम E-Governance के माध्यम से करवा रही है, तो नॉर्मल व्यक्ति को ना चाहते हुए भी डिजिटल होना ही पड़ेगा, इसलिए डिजिटल रिज्यूम का महत्व भी बढ़ जाएगा। डिजिटल रिज्यूम उसे कहा जाता है, जो Internet के माध्यम से जिस रिज्यूम को बनाया जाए, उसे हम डिजिटल रिज्यूम कहते है।

यह रिज्यूम Soft Copy में ही होता है, इस रिज्यूम को Hard Copy पर Print के लिए नहीं बनाया जाता है। इस प्रकार के रिज्यूम मेल के द्वारा स्थानांतरित किए जाते हैं। डिजिटल रिज्यूम को Web Technology की भाषाओं के द्वारा लिखा जाता है जैसे की HTML, CSS आदि, जिसे एक विशेष Web Address भी दिया जाता है, इसे हम Resume URL भी कहते है, कोई भी व्यक्ति इस Resume URL के द्वारा Digital Resume को Access कर सकता है।

Functional Resume

Functional Resume:– यह रिज्यूम Skill-Based प्रकार का Resume होता है, इसमें व्यक्ति अपनी Professional Qualification तथा Course’s को पद के हिसाब से छांटकर लिखते है, और Employer तथा पद के लिए Relevant Achievement पर जोर दिया जाता है। इस रिज्यूम का सबसे अधिक इस्तेमाल Job Seeker करते है। या ज्यादातर वह लोग जो Carrier में Gap लेते है। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye यह रिज्यूम सामान्य कंपनियों में कार्य करने के लिए काम में लिया जाता है। इस रिज्यूम में आपकी पर्सनल डिटेल उपलब्ध की जाती है, इसी के आधार पर को उसे कंपनी में जब प्राप्त होती है।

Types Of Resume यहां पर आपको सभी रिज्यूम के प्रकार बताए गए हैं, तथा सभी रिज्यूम के प्रकार के साथ उनकी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है। अब आप जिस भी कैटेगरी में शामिल होना चाहते हैं, तो उस प्रकार का रिज्यूम बना सकते हैं अगर आपके मन में यह सवाल है, कि हमारे हमारे पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप यह रिज्यूम मोबाइल से भी बना सकते हैं।

Resume बनाने वाले एप्स के नाम Resume maker Mobile app

आपकी सुविधा के लिए यहां पर हम आपको कुछ अच्छे resume बनाने वाले मोबाइल एप्स के नाम बता रहे हैं।

  • Canva
  • CV Maker Resume Builder
  • Free Resume Builder
  • Resume PDF Maker

How To Make Resume For Laptop? (लैपटॉप से Resume कैसे बनाएं?)

नौकरी के लिए रिज्यूम कैसे बनाये। इस आर्टिकल में पहले हम आपको यहां पर MS Word से resume बनाने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं, MS Word से customization resume बनाने की संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से लैपटॉप के माध्यम से अपना रिज्यूम बना सकते हैं कुछ इस प्रकार:-

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर MS Word को open करें, उसके बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • उसके बाद उस पर new के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप पर search box में जाकर resume लिखकर सर्च करें, इसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के resume template खुल कर आ जाएंगे।
  • अब आप इन template में से किसी एक को चुनकर, resume के सामने create के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपका सिलेक्ट किया हुआ template MS Word के text area में edit करने के लिए खुलकर आ जाएगा, इसमें आप अपनी जानकारी डालकर बदलाव कर सकते हैं।
  • अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर डालकर next बटन पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप पर अपने बारे में संक्षेप में जानकारी दें।
  • अब आप अपने resume में अपनी हाल ही की फोटो खींची हुई फोटो अपलोड करें, फोटो को अपलोड करने से पहले क्रॉप जरूर कर ले।
  • इतना करने के बाद यदि आपने इससे पहले कहीं पर नौकरी करी है या आपके पास work experience है तो उसके बारे में लिखें।
  • इसके बाद आप अपनी educational qualification के बारे में जानकारी डाल दें।
  • इस स्टेप पर आप अपनी achievement और अपनी skills के बारे में बताएं।
  • इतना करने के बाद आपका एक अच्छा सा resume बन कर तैयार हो जाएगा, अपने resume को save करने के लिए file पर क्लिक करें और save as ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप फाइल का नाम लिखें और जिसे Folder में सेव करना चाहते हैं। उसका चयन करें। इसके बाद आप जिस भी Format में फाइल को सेव करना उसका चयन करें। जैसे कि Word, PDF आदि। अंत में Save पर Click कर दें।
  • इस सामान्य प्रक्रिया से आप अपना रिज्यूम बना सकते हैं।

Mobile se Resume कैसे बनाएं? Resume Maker app

आज के इस युग में प्ले स्टोर एप्लीकेशन में बहुत से ऐसे ऐप हैं, जो आपको मोबाइल में automatic resume बनाने में मदद करते हैं। यहां पर हम आपको resume builder app से resume बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye यहां पर रिज्यूम बनाने की संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है। इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे रिज्यूम बना सकते हैं। साथ ही कुछ वेबसाइट भी है जो ऑटोमेटिक आपको रिज्यूम बना कर दे सकती है।

  • अपने मोबाइल में resume बनाने के लिए सबसे पहले resume builder app को इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद create विकल्प पर क्लिक करें जिसमें आपको कई सारे सेक्शन मिल जाएंगे, जहां आपको अपनी जानकारी देनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपनी Personal details में आपको अपने बारे में जानकारी देनी है, जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी आदि। इसके अलावा आपको अपनी एक फोटो भी अपलोड करनी होगी।
  • फिर Objective के सेक्शन में आपको अपने career objective के बारे में कुछ शब्द लिखने होंगे।
  • उसके बाद Educational details के सेक्शन में आपको अपनी Educational जानकारी देनी होगी।
  • फिर Skills के सेक्शन में आप अपने skills के बारे में बता सकते हैं।
  • Work experience यदि आप पहले कहीं नौकरी कर चुके हैं, तो आप इस सेक्शन को भर सकते हैं और अपना work experience शेयर कर सकते हैं।
  • अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद आप इस ऐप के view resume के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना resume जिस भी template या format में चाहिए उसका चुनाव करें।
  • इतना करने के बाद आपका resume बनकर तैयार हो जाएगा, ओर फिर इसे डाउनलोड करने के लिए आप डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस आसान प्रक्रिया से आपका रिज्यूम बनकर तैयार हो जाता है।
Telegram Channel Link
WhatsAppGroup Link

जॉब के लिए रिज्यूम कैसे लिखते हैं?

अपने रिज्यूमे फॉर्मेट में काली इंक का ही उपयोग करें।, फॉन्ट साइज को अपने रिज्यूमे में एक ही रखें इसे फिर न बदलें।, रिज्यूमे बनाते समय अपने रिज्यूमे फॉर्मेट पर हलके रंग का उपयोग करने से बचना चाहिए।, रिज्यूमे को साधारण और अच्छे तरीके से पेश करें जो की आकर्षक होना चाहिए।

जॉब के लिए रिज्यूमे क्या है?

रिज्यूम में आपका नाम,नंबर,ईमेल,क्वालिफिकेशन,स्ट्रैंथ,वीकनेस वर्क एक्सपीरियंस अथवा आपके अचीवमेंट होते हैं। जिससे इंटरव्यू को पता चलता है आपके बारे में। अगर आपका रिज्यूम अच्छा होता है तो इंटरव्यू पर अच्छा असर पड़ता है और आपका रिज्यूम खराब होता है तो इंटरव्यू के ऊपर खराब इंप्रेशन पड़ता है।

मोबाइल से अपना रिज्यूम कैसे बनाएं?

Resume Maker एक मोबाइल ऐप है जिससे आप एक प्रोफेशनल Resume बना सकते हैं। इसी ऐप में नाम, पता, नंबर, ईमेल, फोटो, कार्य का अनुभव, आपके स्किल्स, एजुकेशन डिटेल्स आदि। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye सभी सेक्शन मौजूद होंगे। उनमे बस आपको जानकारियाँ भरनी है। उसके बाद आपका Resume बन कर तैयार हो जायेगा।

रिज्यूमे कितने समय का होना चाहिए?

बायोडाटा की लंबाई के नियम पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए हैं लेकिन मूल बातें वही रहती हैं। अधिकांश नौकरी चाहने वालों के लिए एक से दो पृष्ठ पर्याप्त हैं । Job Ke Liye Resume Kaise Banaye तीन पृष्ठ उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं

रिज्यूम कैसा दिखना चाहिए?

एक सरल, पढ़ने में आसान फ़ॉन्ट शैली का उपयोग करें, 10-14 बिंदु। Job Ke Liye Resume Kaise Banaye उच्च गुणवत्ता वाले कागज का प्रयोग करें। आपके बायोडाटा को स्कैन करने योग्य बनाने के लिए इसमें सैन्स सेरिफ़ प्रकार, छोटे प्रारूप, कोई इटैलिक नहीं और कोई अंडरलाइनिंग का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

शेयर करें-

हेलो दोस्तो मेरा नाम पूजा हैं, और मुझे प्रेरणा दायक किताबे पढ़ना बहुत पसंद है। मुझे किसी भी टॉपिक के बारे में अलग अलग जगह से जानकारी प्राप्त करके उसके बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है। आपके कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको केसी लगी? कॉमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Comment