SSC Ki Taiyari Kaise Kare: पहले प्रयास में मिलेगी सफलता, सटीक रणनीति के साथ ऐसे निकालें SSC का कोई भी एग्जाम

चाहे आप किसी भी एक्जाम की तैयारी कर रहे हो तैयारी करने के लिये एक निश्चित रणनीति व टाइम-टेबल का होना आवश्यक है। SSC जिसका पूरा नाम कर्मचारी चयन बोर्ड है हर साल भारत सरकार के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिये भर्ती परीक्षा करवाता है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा SSC CGL, SSC GD, SSC JE, SSC CHSL, SSC MTS, SSC CPO, SSC आशुलिपिक, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर आदि के पदों के लिये भर्ती आयोजित करवाई जाती है।

SSC Ki Taiyari Kaise Kare

यदि आप बिना किसी निश्चित रणनीति के तैयारी करते है तो बहुत कम ही उम्मीद है की आपका सलेक्शन हो जाये। प्रतिवर्ष लाखों युवाओं द्वारा इन प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन किया जाता है परन्तु इनमे से कुछ ही है जो की कठिन परिश्रम से सलेक्ट हो पाते है। इन प्रतियोगी परीक्षाओ में कुछ युवा ऐसे होते है जो की घर पर रहकर सेल्फ स्टडी करके सलेक्ट होते है तथा अपनी नई पहचान बनाते है। यदि आप भी घर पर रहकर SSC की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है तो आपको एक निश्चित रणनीति की आवश्यकता है। इसके लिए आप हमारे आज के इस लेख का अनुसरण कर सकते है।

Study Material

आप जिस भी एक्जाम की तैयारी करे उसके लिये आपके पास सिलेबस के आधार पर स्टडी मटेरियल का होना आवश्यक है। सबसे पहले तैयारी के लिये स्टडी मटेरियल (अध्ययन सामग्री) का चयन करे। इसके बाद आप एक्जाम की तैयारी शुरू कर सकते है। अध्ययन सामग्री का चयन करते समय विशेष ध्यान रखे।

टाइम-टेबल का रखे ध्यान

अध्ययन सामग्री का चयन करने के बाद आपको आपकी सहूलियत के हिसाब से अध्ययन के समय को निर्धारित करना है। ध्यान रहे अध्ययन समय आपकी सहूलियत के हिसाब से होना चाहिए अन्यथा आप उसका अनुसरण नही कर पायेंगे जो आपके लिये बाधक साबित होगा। प्रत्येक विषय के लिये समय का निर्धारण करे तथा उस समय का अनुसरण करते हुए पढ़ाई करे। मॉक-टेस्ट व रिवीजन के समय का भी निर्धारण करे।

अब किसी भी परीक्षा की कोचिंग के लिए सरकार देगी फ़ीस के पैसे, अनुप्रति कोचिंग योजना में आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

ध्यान रखे की आप इंसान है इसलिए स्टडी के टाइम-टेबल में 5-10 मिनट का ब्रेक टाइम अवश्य रखे जिससे की आप अधिक समय तक पढ़ाई कर सके। यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो प्रत्येक 1 या 1.30 घंटे के बाद ब्रेक अवश्य ले जिससे आपकी आँखों पर कम असर पड़े। यदि आप किसी भी एक्जाम में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको 7 या 8 घंटे पढ़ाई करना आवश्यक है।

हमारे चैनल द्वारा सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी तथा तैयारी करने की सबसे अच्छी तकनीक बताई जाती हैं तथा परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएँ भी हमारे फ़ॉलोवर्स तक सबसे पहले पहुँचाई जाती हैं। अतः यह सभी जानकारी सबसे पहले देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक से हमारे चैनल्स से जुड़े।

टेलीग्राम चैनल

ह्वाट्सऐप ग्रुप

पुराने पेपर व मॉक टेस्ट

यदि आप किसी भी एक्जाम की अच्छी तैयारी करना चाहते है तो आप पुराने पेपर्स को हल कर सकते है। पुराने पेपर्स हल करने से आपको एक्जाम में आने वाले प्रश्नों का पेटर्न पता चलेगा और आप फिर उनके हिसाब से आगे की तैयारी कर सकते है। इसके अलावा आप मॉक-टेस्ट की भी सहायता भी ले सकते है मॉक टेस्ट हल करने से आपको एक्जाम में समय को मेनेज करने में सहायता मिलेगी। इससे आपका समय मेनेजमेंट सही होगा और आप समय के हिसाब से अपना पेपर कर पाएंगे।

इंटरनेट की भी ले सहायता

आज के समय में हर विषय के बारे में इंटरनेट पर सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। यदि आपको किसी विषय में डाउट है तो आप उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च कर सकते है। इंटरनेट पर आपको हर विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक्सपलेनेशन के साथ मिल जायेगी। इसके अलावा आप यूट्यूब एप पर भी ऑनलाइन क्लासेस ले सकते है। यूट्यूब एप पर आपको हर विषय के बारे में विडिओ मिल जाएंगे आप उन वीडियोज़ की सहायता से पढ़ाई कर सकते है।

घर बैठे पहले ही प्रयास में पास करें NEET: Neet Ki Taiyari Kaise Kare

नोट्स बनाए

चाहे आप जिस भी सब्जेक्ट को पढ़े प्रत्येक विषय के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट अवश्य होते है उनके अलग से शॉर्ट नोट्स बनाए। शॉर्ट नोट्स से आपको रिवीजन में कम समय देना होगा जिससे आप जल्दी से रिवीजन कर पायेंगे। शॉर्ट नोट्स को आप अंतिम समय में रिवीजन के लिए इस्तेमाल कर सकते है यह आपके लिए उस समय अधिक प्रभावशाली होगा।

Note :- SSC एक्जाम के स्टडी मटेरियल की अधिक जानकारी के लिए आप राजस्थान कर्मचारी चयन की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर विजिट कर सकते है।

महत्वपूर्ण सुझाव

  • SSC एक्जाम में करंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अतः करंट अफेयर्स के लिए रोजाना अखबार पढ़ने का रूटीन बनाये।
  • इसके लिए आप साप्ताहिक या मासिक बुकलेट भी खरीद सकते है।
  • पढ़ाई करते समय यदि मन नही लगे तो कुछ समय का ब्रेक ले तथा उसके बाद पुनः पढ़ाई करे।
  • एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले।
  • सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखे अन्यथा आप पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पायेंगे।
  • साप्ताहिक टारगेट के आधार पर ही पढ़ाई करे तथा सप्ताह में एक दिन उसका रिवीजन व विश्लेषण अवश्य करे।
शेयर करें-

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment