Instagram Par Follower Kaise Badhaye: इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीक़ा

आजकल युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया का चलन काफ़ी बढ़ गया हैं। इनमें सबसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म Instagram हैं। हर इंस्टाग्राम यूजर की यह इच्छा होती हैं कि उसके अकाउंट पर अधिक से अधिक फ़ॉलोवर्स हो। आज हम जानेंगे कि कैसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Instagram Par Follower Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का तरीक़ा

इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको कई बातें ध्यान में रखनी होती हैं। फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपकी प्रोफाइल फोटो, अकाउंट की थीम, कलर्स, पोस्ट करने का टाइम, स्टोरी या पोस्ट का बैकग्राउंड म्यूजिक आदि सभी चीजें मायने रखती हैं। इस लेख में Instagram Par Follower Kaise Badhaye के बारे में विस्तार से बताया गया हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कब अपलोड करें

आप प्रोफेशनल डैशबोर्ड से यह देखे के आपके फ़ॉलोवर्स में अधिकतम किस समय ऐक्टिव रहते हैं। जिस समय सबसे अधिक ऐक्टिव फ़ॉलोवर्स रहते हैं उसके 30 मिनट पहले आप अपनी पोस्ट या स्टोरी अपलोड कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइव आना चाहते हैं तो ऐक्टिव फ़ॉलोवर्स के समय में ही लाइव आये।

घर बैठे पैसे Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye पैसे कमाने के आसान तरीके

आपका इंस्टाग्राम पेज थीम

आपके इंस्टाग्राम पेज की एक थीम होनी चाहिए। Posts तथा Reels में एक जैसे Colour ही रखने की कौशिश करें। अगर आप ये करने में असमर्थ हैं तो आप Thumbnails का प्रयोग कर सकते हैं। थंबनेल आपकी रिल्स तथा पोस्ट के लिए लगाया जाने वाला एक डिस्प्ले फोटो होता हैं जो आपके प्रोफाइल ग्रीड में दिखाई देता हैं। इसके साथ ही अपनी सभी पोस्ट में Geotag का उपयोग ज़रूर करे।

Instagram Geotag क्या हैं:- इंस्टाग्राम पर Geotag अपनी पोस्ट पर लोकेशन लगाने का एक ऑप्शन होता हैं। इसकी मदद से आप अपने फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए एक एरिया निर्धारित कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो

आपके अकाउंट की प्रोफाइल फोटो अच्छी होनी चाहिए। प्रोफाइल फोटो में आपका चेहरा एकदम स्पष्ट दिखना चाहिए। अगर आप एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम पेज पर काम कर रहे हैं तो कोशिश करे अपने प्रोफेशन से मिलती जुलती प्रोफाइल फोटो ही लगाये। उदाहरण के लिए यदि आप एक फाइनेंस डिपार्टमेंट से रिलेटेड पेज बना रहे हैं तो सूट तथा टाई पहने हुए फोटो आपकी प्रोफाइल पर ज़्यादा शूट करेगी। इसी तरह अगर आप एक फ़ोटोग्राफ़र हैं तो हाथ में कैमरा लिए फोटो एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

Instagram followers kaise badhaye

Subject DoDon’t
Profile Photoप्रोफाइल फोटो में आपका चेहरा एकदम स्पष्ट दिखना चाहिए। फोटो का रेजोल्यूशन HD होना चाहिए।अगर आप एक प्रोफेशनल हैं तो अटपटी फोटो ना लगाये। कम रेजोल्यूशन की फोटो लगाने से बचे।
Username पढ़ने में सरल तथा स्पष्ट होना चाहिए। यूजर नेम पहले तथा प्रोफेशन का नाम बाद में होना चाहिए। जैसे- Manish_BlogWriterस्पेशल केरेक्टर्स @&*§! का उपयोग ना करें। यूजरनेम से पहले प्रोफेशन ना लिखे।
जैसे- BlogWriter_Manish
Profile Bio सरल व स्पष्ट होना चाहिए। अपने प्रोफेशन तथा Hobbies के बारे में लिखे।
अटपटे शब्द ना लिखे। जैसे- King, Papa ka Para, Cake Murder, Landed जैसे शब्दों का प्रयोग यूजर एक्सपीरियंस को ख़राब कर सकता हैं।
Storiesसप्ताह में 3 से 4 बार स्टोरी लगाये।
एक बार में बहुत सारी स्टोरी ना लगाये। लोग ऐसे अकाउंट को म्यूट या अनफोलो कर देते हैं
ReelsHD क्वालिटी का वीडियो तथा ऑडियो अपलोड करें। नवीन Caption, Hastags, Keywords तथा Thumbnails का प्रयोग करें।बिना काम बहुत सारे Hastag न लगाये। ख़राब क्वालिटी का वीडियो अपलोड न करें।
Profile Themeअपने प्रोफाइल के लिये एक जैसे कलर पैलेट्स का उपयोग करें।प्रोफाइल ग्रिड से अलग कलर का Thumbnail ना लगाये।
Contantयूनिक तथा जेन्युइन कंटेंट ही अपलोड करें। आपके कंटेंट में क्रिएटिविटी होनी चाहिए।किसी दूसरे अकाउंट का कंटेंट कॉपी ना करें। छपरी तरह का कंटेंट बनाने से बचें। हिंसात्मक कंटेंट ना बनाये।
Instagram followers kaise badhaye

यूजर नेम

इंस्टाग्राम पर आपका यूजर नेम प्रोफाइल फोटो से भी अधिक महत्वपूर्ण होता हैं। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजरनेम द्वारा ही अकाउंट सर्च किया जाता हैं। अतः अपना यूजरनेम स्पष्ट होना चाहिए। आप अपने प्रोफेशन का नाम यूजरनेम के बाद लगा सकते हैं लेकिन शुरू में सिर्फ़ आपका वही नाम होना चाहिए जिससे अधिकतर लोग आपको जानते हो।

आजकल कई लोग अटपटे यूजरनेम लगा रहे हैं जो की फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का एक बहुत ही बेकार तरीक़ा हैं। अपने नाम के आगे Official, Bike lover, Prince, King जैसे शब्द लगाने से बचे। अगर आप सच में एक प्रोफेशनल हैं तो अपने प्रोफ़ेशन का नाम यूजरनेम के बाद लिख सकते हैं। जैसे- Kamal_Graphicdesigner, Sunil_Blogger आदि।

Profile Bio

आपकी प्रोफाइल का Bio आपके फ़ॉलोवर्स का एक्सपीरियंस बढ़ता हैं। Bio में आप अपने प्रोफ़ेशन से संबंधित चीजें लिख सकते हैं। आप जिस क्षेत्र में कार्य करते है उसका नाम भी लिख सकते हैं इससे लोगो द्वारा आपको पहचानने में आसानी रहती हैं। आप अपनी खूबियों और इंटरेस्ट के बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ लिख सकते है जैसे- राइटर, पेंटर, सिंगर, वर्किंग प्रोफेशनल आदि।

अपने इंस्टाग्राम बायो में वर्तमान में चल रहे अटपटे शब्द जैसे- Papa Ka Para, Papa Ki Pari, Kings Bdy , Landed on, First Cry, Cake Murder आदि लिखने से बचे। इस तरह के एकाउंट्स छपरी की श्रेणी में रखे जाते है।

Story and Highlights

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने में स्टोरी की भी बहुत बड़ी भूमिका हैं। कोशिश करे हर दिन स्टोरी लगा सके। लेकिन अच्छी फॉलो रीच के लिये सप्ताह में कम से कम 3 से 4 बार स्टोरी ज़रूर लगायें। अपनी स्टोरी को हाईलाइट्स के रूप में सेट करना एक अच्छा विकल्प हैं। इससे नये यूज़र्स भी आपकी पुरानी स्टोरी देख सकते हैं।

Instagram Reels

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा और आसान तरीक़ा रिल्स बनाना हैं। आजकल यह सबसे ज़्यादा प्रचलित हैं। रिल्स एक 15 से 30 सेकेंड्स का शोर्ट वीडियो होता हैं। आप किसी भी ऐसे विषय पर स्टोरी बना सकते हैं जिसे अधिक से अधिक लोगो द्वारा पसंद किया जाता हो। इंस्टा रिल्स के लिए ऐसा कोई वीडियो ना बनाये जो किसी भी तरह से अहिंसा फैलता हो। ऐसा करने पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता हैं।

घर बैठे पैसे कमाने के सबसे आसान तरीक़े- Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Insta reels viral kaise kare

इंस्टाग्राम पर रिल्स को अधिकाधिक वायरल करने के लिए बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता हैं-

  • रिल्स के वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
  • वीडियो में दिया गया ऑडियो या म्यूजिक एकदम स्पष्ट सुनाई देना चाहिए।
  • रिल्स या पोस्ट अपलोड करते समय #Hastags, Captions, GeoTag आदि लगाना न भूले।
  • Hastages हमेशा रील से संबंधित ही लगाये।
  • Caption के लिए आप सरल व आसान भाषा का प्रयोग करें जिससे पढ़ने वाले को समझने में आसानी रहे।
  • रिल्स के लिये Thumbnail का प्रयोग ज़रूर करें।
  • रिल्स एक कम समय का वीडियो होता हैं अतः कम शब्दों में अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास करें।
  • आप AI जनरेटेड वीडियो भी रिल्स के लिये प्रयोग कर सकते हैं।
शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment