CV Kaise Banaye: सिर्फ़ 5 मिनट में CV बनाने का सबसे आसान तरीक़ा, यहाँ से बनाये

आजकल किसी भी डिपार्टमेंट में Job Interview देने के लिए आपको CV या Resume की ज़रूरत होती हैं। आज हम आपको CV Kaise Banaye की प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे जिससे आप अपनी मनचाही नौकरी प्राप्त कर सके। CV की Full Form ‘Curriculum vitae’ होती हैं। CV तथा इसे बनाने के बारे में संपूर्ण जानकारी हमारे इस लेख में दी गई है।

Curriculum Vitae लैटिन भाषा का एक शब्द है जिसका English में मतलब Course Of Life होता है। CV में आपके जीवनभर के Experience and Skills का सारांश होता है। CV आपके द्वारा किसी कंपनी में Job Apply के लिए दिया जाने वाला प्रथम पत्र होता है जिसमे आपके कार्यकाल (Tenure) और अब तक प्राप्त की गई की Achievements का एक Brief Description होता है।

CV Kaise Banaye
CV Kaise Banaye

resume or cv mein antar

ज़्यादातर लोग CV तथा Resume को एक ही मानते है लेकिन ये दोनों अलग-अलग होते है। Resume में व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी को सरलतम तरीक़े से कम से कम शब्दों में बताया जाता है। जबकि CV (Curriculum vitae) में व्यक्ति के बारे में उसकी Education, Achievements, Job Details, Hobbies, Skills आदि के बारे में विस्तार से बताया जाता है। सीवी रिज्यूम की तुलना में अधिक बड़े होते हैं और इसमें व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी लिखी होती है। CV Kaise Banaye के लिए क्या-क्या जानकारी आपके पास होनी चाहिए उसके बारे में हमने आगे बताया है।

CV Banane Ke Liye Kya Kya Chahiye

Contact Detailsपता, E-Mail ID, मोबाइल नंबर
Personal Informationनाम, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, E-Mail ID, Marital Status
Address पता, पोस्ट, शहर तथा ज़िला, आपका एरिया पिन कोड
Photo एक पासपोर्ट साइज फोटो
Job Objectives आपका आपके करियर के लिए क्या दृष्टिकोण हैं उसके बारे में
Educationएजुकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी
Working Experienceआपका कार्य करने का अनुभव जहां पहले आपने काम किया हो
Skillsआपकी स्किल्स (एसे कार्य जिनमे आप कुशल हो)
Hobbiesआपके शौक़िया कार्य जैसे Singing, Cricket, Dancing आदि
CV Banane Ke Liye Kya Kya Chahiye

एक अच्छे CV के लिए ज़रूरी है कि आपके पास CV बनाने के लिए आवश्यक सभी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। आपका CV ही आपका First Impression है इसलिए अगर आपके पास एक अच्छा CV है तो किसी अच्छी कंपनी में Job मिलने के chances बढ़ जाते है। एक अच्छा CV Kaise Banaye के लिए ज़रूरी Documents तथा Details ऊपर सारणी में दिये गये हैं।

यह भी देखें:- जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं | मोबाइल से Resume बनाएं।

CV Banane Ka Format

एक अच्छे Curriculum vitae के लिए ज़रूरी है कि उसमे सभी जानकारी सही फॉर्मेट में रखी हुई हो। सही तरीक़े से Arranged Details का आपके कंपनी या Interview पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे आपके जॉब मिलने के अवसर बढ़ते हैं। CV Kaise Banaye के लिए जानकारी लिखने का सही क्रम नीचे स्टेप्स के माध्यम से बताया गया है। अगर आप भी चाहते है कि आपको पहली बार में ही जॉब मिले तो अपना CV बनाने के लिए जानकारी को नीचे लिखे क्रम में ही लिखे-

  • Candidate Name
  • Contact Details
  • Photo (Contact Details के सामने)
  • Job Objectives
  • Education
  • Working Experience
  • Skills
  • Hobbies
  • Personal Details
  • Signature

CV Kaise Banaye Template

CV बनाने के लिए बेसिक टेम्पलेट का डिज़ाइन नीचे दिया गया हैं। यह डिज़ाइन आपको हर सॉफ़्टवेयर में आसानी से मिल सकता हैं।

CV Kaise Banaye Format
CV Kaise Banaye Format

CV Banane Ka Tarika

आप घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल से आसानी से अपना CV बना सकते है। हम आपको कंप्यूटर में MS Word के ज़रिए CV बनाने की प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे। MS Word के ज़रिए CV बनाए के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करे तथा उसमे MS Word सॉफ़्टवेयर को Run करे।
  • अब New Document पर क्लिक करे।
  • पेज Size को A4 पर सेट करे।
  • आपके सामने एक New Blank Page ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर सबसे पहले Candidate का नाम Type करे।
  • अब ऊपर दिये गये Options में से Candidate Name के लिए Font Size को बड़ा करके Bold Font को Select करे।
  • अब Enter Key दबाकर New Line Add करे और उसे भी Bold Font करके उसे Headline बनाये तथा उसके नीचे उसकी Details टाइप करे।
  • अब बाक़ी सभी Headlines के लिए ऐसा करे।
  • इसके बाद ऊपर Menu में Insert में जाके Add Image को सेलेक्ट करे तथा अपनी एक Passport Size Photo को यह Add करे।
  • इस इमेज को Contact Details के सामने Align करे।
  • अब आपके Curriculum Vitae का Format बनाकर तैयार हो गया है
  • ऊपर File Menu में जाके Save As को सेलेक्ट करे तरह अपनी सुविधानुसार File Location और File Name रखे।
  • अब इसे PDF और Docs के Format में अपनी आवश्यकतानुसार Save करे।
  • Save पर क्लिक करते ही आपका CV कंप्यूटर में सेलेक्ट की हुई Location पर चला जाएगा।

इन सभीं स्टेप्स को फॉलो करके आप कुछ ही देर में CV Kaise Banaye के लिए आसानी से अपना CV या Resume बना सकते हैं।

इस तरह की अन्य जानकारी देखने के लिए हमारे Telegram और WhatsApp ग्रुप से जुड़े जिसका लिंक नीचे सारणी में दिया गया है-

TelegramChannel Link
WhatsAppGroup Link
CV Kaise Banaye

सीवी कैसे बनाएं मोबाइल से

आजकल इंटरनेट और विभिन्न Apps की सहायता से आप अपने मोबाइल से भी कुछ ही देर में अपना CV बना सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट्स उपलब्ध है जहां आप अपनी Detail लिखकर आसानी से CV बना सकते हैं। मोबाइल में Play Store पर बहुत सारी एसी Apps मोजूद है जिनका उपयोग करके आप कुछ ही देर में बहुत ही शानदार CV बना सकते हैं।

इंटरनेट पर कुछ AI Websites है जहां आपको पहले से बने हुए CV Templets मोजूद है। इन Templets का Premium Design होता है जो दिखने में बहुत आकर्षक लगते है। इनका उपयोग करके आप अपनी Profile को और अच्छे तरीक़े से दिखा सकते है। CV Kaise Banaye के लिए आप इन वेबसाइट और ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।

ATS Friendly CV

ATS का मतलब Applicant Tracking System आवेदक ट्रैकिंग सिस्टम होता है। यह एक प्रकार का CV या Resume Scanning Softwere है। इसका उपयोग भर्तीकर्ताओं (Recruiters) और नियोक्ताओं (Employers) के द्वारा किसी कंपनी में रिक्त पदों के लिए प्राप्त नौकरी आवेदनों को Arrange, Short, Filter, Scan तथा Rank करने के लिए किया जाता है। इसलिए आजकल ATS Friendly CV का चलन बढ़ गया है। ATS Friendly CV से आपके किसी कंपनी में जॉब के लिय Reject होने की सम्भावनाएँ कम हो जाती है।

सीवी कैसे बनाया जाता है?

सबसे पहले MS Word सॉफ़्टवेयर को Run करे। New Document पर क्लिक करे और पेज Size A4 सेट करे। इस पेज पर सबसे पहले Candidate का नाम Type करे। Candidate Name के लिए Font Size को बड़ा करके Bold Font करे। इसके बाद Bold Font में ही Headlines Add करे। Headlines के रूप में Contact Details, Job Objectives, Education, Working Experience, Skills, Hobbies, Personal Details, Signature आदि का प्रयोग करे। इसके बाद इन Headlines में संबंधित Details टाइप करे। Contact Details के सामने पासपोर्ट साइज फोटो Insert करे। अंत में इस फाइल को Save As Option की सहायता से PDF Format में Save कर ले।

मोबाइल में सीवी कैसे बनाते हैं?

आजकल इंटरनेट पर बहुत सारी Websites तथा मोबाइल में Play Store पर Apps मोजूद है जिनका उपयोग करके आप कुछ ही देर में बहुत ही शानदार CV बना सकते हैं।

CV का पूरा मतलब क्या है?

CV का मतलब Curriculum Vitae होता है जिसका अर्थ Course Of Life होता है।

जॉब के लिए CV क्या है?

CV आपके द्वारा किसी कंपनी में Job Apply के लिए दिया जाने वाला प्रथम पत्र होता है। इसमें आपके Work Experience और Achievements का एक Brief and Detailed Description होता है।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment