CSC Jan Seva Kendra Kaise Khole: डिजिटल सेवा केंद्र खोलें और कमाएं 50 हज़ार महिना, ऐसे मिलेगी CSC आईडी

सीएससी सेंटर, इसे जन सेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है। भारत सरकार द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं के लाभ की जानकारी देने तथा उन्हे ग्रामीणों तक पहुचाने के लिये सीएससी सेंटर की स्थापना की गई। सीएससी सेंटर एक तरह से योजनाओं का डिजिटलीकरण है तथा यदि दूसरे नजरिया से देखा जाए तो यह उद्यमीयों के लिए रोजगार का विकल्प भी है।

CSC Jan Seva Kendra Kaise Khole
CSC Jan Seva Kendra Kaise Khole

ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह कार्य वहां के निवासियों को दिया जाता है। सरकार ने 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में कम से कम एक सीएससी सेंटर स्थापित करने का उद्देश्य रखा है जिससे वहां के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को सरकार द्वारा दी जारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसकी अधिक जानकारी के लिये आज के इस लेख को पूरा पढे।

जन सेवा केंद्र

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सीएससी सेंटर की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को डिजिटल बनाना है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इनका लाभ प्राप्त होगा। जन सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में उद्योगों को विकास देना व ग्रामीण क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूर्ति करना है। भारत को डिजिटल बनाने में सीएससी केंद्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सीएससी सेंटर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं व उनसे मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने का एक अवसर प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही सीएससी सेंटर सरकारी योजनाओं के एजेंट की तरह भी कार्य करता है। इसके अलावा यह सरकारी दस्तावेजों को बनाने व सरकारी व अन्य निजी सेवाओं को प्रदान करने का एक स्थानीय समाधान है।

सीएससी सेंटर हेतु आवश्यक योग्यताएं

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा वह व्यक्ति 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उसे कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं की डिजिटल जानकारी होनी चाहिए, एक अच्छे इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए तथा अपनी दुकान का या फिर किराए पर ली गई दुकान का बिजली बिल या अन्य संपत्ति प्रमाण पत्र होने आवश्यक है।

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 2 कंप्युटर, 100*150 वर्ग गज का एक कमरा तथा कम से कम 5 घंटे का यूपीएस बैकअप होना चाहिए। इसके साथ ही प्रिंटर, इंटरनेट, वायरलेस कनेक्टिविटी व बैंकिंग सेवाओं के लिए बायोमेट्रिक या आई स्कैनर आदि की आवश्यकता होगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको पहचान के रूप में 10वीं या 12वीं की मार्कशीट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट, पानी का बिल, मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल आदि दस्तावेज आवश्यक है।
  • बैंक खाता पासबुक तथा इसकी अन्य जानकारी।

आयुष्मान कार्ड से मिलेगा 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज Ayushman Card Kaise Banaye की सम्पूर्ण जानकारी, ऐसे करे आवेदन।

जन सेवा केंद्र आवेदन प्रक्रिया

  • जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपको जन सेवा केंद्र की अधिकारी वेबसाइट www.register.csc.gov.in पर जाना है।
  • अब यहां पर आपको होम पेज पर राइट कॉर्नर में रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आपके सामने सीएससी सेंटर का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में आपको सीएससी के प्रकार का चयन करना है।
  • इसके बाद आपका एड्रेस व अन्य जानकारी दर्ज करके कंटिन्यू के विकल्प को सलेक्ट करना है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आपके बैंक खाता डिटेल्स दर्ज करके आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपका आवेदन कम्प्लीट हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर एप्लीकेशन नंबर भेज दिया जाएगा।
  • इस एप्लीकेशन नंबर की सहायता से आप आपके आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसान सी प्रक्रिया की अनुपालना करके जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Note :- ध्यान दें जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करना आवश्यक है अतः आज ही टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स की आधिकारीक वेबसाइट www.cscentrepreneur.in पर जाकर इस कोर्स के लिए आवेदन करे।

शेयर करें-

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment