Business Kaise Kare: इस तरह से बिज़नेस करें और लाखों रुपए प्रतिमाह कमायें

नमस्कार दोस्तों! आजकल हर युवा का यह सपना हैं की उसका अपना एक बिज़नेस हो। बहुत से लोग बिज़नेस शुरू भी करते है लेकिन ऐसा क्यों होता हैं कि उनमे से केवल कुछ ही सफल हो पाते हैं। अगर आप भी अपने बिज़नेस को सफल बनाना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह सर्च कर रहे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह आर्टिकल आपके बिज़नेस को सफल बनाने में मददगार शाबित होने वाला हैं। अंत में आपको बिज़नेस तेज़ी से आगे बढ़ाने की TOP 5 TIPS बताई गई हैं।

Business Kaise Kare
Business Kaise Kare

बिज़नेस ही क्यों

सबसे पहला सवाल यह हैं कि आख़िर बिज़नेस ही क्यों करें। बिज़नेस करना अपनी एक व्यक्तिगत पसंद हो सकती हैं, लेकिन बिज़नेस करने के अपने आप में बहुत सारे फ़ायदे हैं। बिज़नेस आपको आर्थिक रूप से सशक्त बनाता हैं। बिज़नेस के ज़रिए आप मनचाहा पैसा कमा सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता हैं कि आप अपने बिज़नेस को लेकर कितने गंभीर हैं। अगर आप जीवन भर के लिए आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो इसका एकमात्र उपाय सिर्फ़ बिज़नेस हैं।

बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको बहुत सारी जानकारी होना आवश्यक हैं। इसके बारे में आगे बताया जा रहा हैं।

बिज़नेस का चुनाव

सबसे पहले आप खुदका विश्लेषण करें और देखें कि आप किस तरह का बिज़नेस कर सकते हैं। आपके इंटरेस्ट और स्किल्स के अनुसार बिज़नेस का चुनाव करें। यह कार्य एक ही बार अच्छे से सोच समझ कर करें। बार-बार माइंडसेट चेंज करना एक अच्छे बिजनेसमैन की विशेषता नहीं हैं। बिज़नेस का चुनाव करने के बाद अगला कदम मार्केट रिसर्च का हैं।

Market Research

किसी भी तरह का व्यापार शुरू करने के लिए पहली और सबसे ज़रूरी चीज मार्केट रिसर्च हैं। यह हम आपको प्रोडक्ट कंपनी, मार्ट, शॉप, शोरूम आदि से जुड़े बिज़नेस की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन यह आधारभूत नियम लगभग हर तरह के बिज़नेस पर लागू होते हैं। सबसे पहले अपने बिज़नेस के लिए जगह निश्चित करें। अब उस जगह पर जाये तथा वहाँ कुछ ज़रूरी चीजों का विश्लेषण करें-

  • देखे की वहाँ किस तरह का मार्केट हैं।
  • कितने लोग पहले से ही इसी क्षेत्र में बिज़नेस कर रहे हैं।
  • विश्लेषण करें कि लोग किस तरह की चीजें ख़रीद रहें हैं।
  • लोगो की पसंद
  • अधिकतर ख़रीदे जाने वाली चीजें
  • प्रोडक्ट की क्वालिटी
  • लोगो को किस क़ीमत के प्रॉडक्ट्स ज़्यादा पसंद आ रहे हैं।
  • रोज़ाना कितना व्यापार हो रहा हैं।
  • इसके साथ ही आप यह भी देखे की लोगों को किन चीजों की आवश्यकता हैं जो इस मार्केट में नहीं मिल रही हैं।

इन सभी की अलग-अलग लिस्ट बना ले और उनका सही से विश्लेषण करें। आप बिज़नेस मेंटर तथा कोच की भी सहायता ले सकते हैं। इन्हें व्यापार से जुड़ी सभी बातों का अच्छा अनुभव होता हैं।

घर बैठे मोबाइल से पैसे कमायें Mobile Se Paise Kaise Kamaye पैसे कमाने का बेस्ट तरीक़ा

Target Your Customers

मार्केट रिसर्च के बाद आप यह तय करें कि आप किस श्रेणी के लोगों के लिए बिज़नेस करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं तो युवा पीढ़ी तथा बच्चे आपके प्रमुख कस्टमर हो सकते हैं। Customer category  तय करें तथा उसके अनुसार ही अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाये।

Products का चुनाव

कस्टमर्स तय होने के बाद आपकी मार्केट रिसर्च की सहायता से प्रॉडक्ट्स का चुनाव करें। आपके प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी Market Needs के अनुसार होनी चाहिए। लोगो की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उसके अनुसार प्रॉडक्ट्स की लिस्ट तैयार करें। कुछ प्रॉडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं लेकिन लोगों में उनकी माँग हैं, इसलिए आप कौशिश करें कि उन सभी प्रॉडक्ट्स को अपने बिज़नेस द्वारा उपलब्ध करवाये। अपने बिज़नेस को तेज़ी से आगे बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीक़ा हैं।

Pricing

अपने प्रॉडक्ट्स की रेट मार्केट रेट से ज़्यादा कभी ना रखें। अगर हो सके तो मार्केट रेट से कम रखने की कौशिश करें। आपके प्रोडक्ट की क़ीमत कस्टमर सेटिसफ़ाइंग होनी चाहिए जिससे बार्गेनिंग की प्रॉब्लम ना हो। अगर आपके टारगेट कस्टमर एक मिडल क्लास फ़ैमिली से आते हैं तो उनके अनुसार ही क़ीमत तय करें।

Digital Marketing

अधिकतर बिज़नेस के फेल होने का सबसे बड़ा कारण यही हैं कि वे बढ़ते सोशल मीडिया वर्ल्ड में अपनी ऑनलाइन जगह नहीं बना पाते हैं। वर्तमान में अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का सबसे तीव्र तथा कारगर तरीक़ा Digital Marketing हैं। अपने बिज़नेस की ऑनलाइन लोकप्रियता के लिए सोशल मीडिया पेज बनाये। आप Instagram, Facebook, WhatsApp, Telegram आदि सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म्स का उपयोग कर सकते हैं। इन सभी पेज पर अपने बिज़नेस से संबंधित सारी जानकारी पोस्ट करें। सोशल मीडिया पर मार्केटिंग के लिए आप निन्म कार्य कर सकते हैं-

  • बिज़नेस के सोशल मीडिया पेज का नाम हमेशा बिज़नेस के नाम का ही रखें।
  • पेज की प्रोफाइल फोटो हमेशा ही अपने बिज़नेस का Logo रखें।
  • इस पेज पर अपने बिज़नेस से जुड़ी समस्त जानकारी साझा करें।
  • आप जो भी Best Offers, Special Offers रखें उन्हें पेज पर अपलोड ज़रूर करें।
  • इसके लिए आप Story, Reels, Post आदि बना सकते हैं।
  • अपने बिज़नेस से जुड़े अन्य पेज को फ़ॉलो करें।

बिज़नेस का प्रदर्शन

आपने एक कहावत सुनी होगी “जो दिखेगा नहीं, वो बिकेगा नहीं”. आपके बिज़नेस की अच्छी ग्रोथ के लिए यह ज़रूरी हैं की बिज़नेस का प्रदर्शन किया जायें। जितनी अच्छी पब्लिसिटी होगी उतने ही कस्टमर आयेंगे। इसके लिए आप बैनर, चार्ट्स, फ़्लायर्स, कार्ड्स तथा डिजिटल बोर्ड का उपयोग करें। वर्तमान समय में डिजिटल बोर्ड तथा फ़्लायर्स बिज़नेस को आगे बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीक़ा है। इसके साथ ही आप विज़िटिंग कार्ड ज़रूर बना के रखे। आप जिससे भी मिलें उनसे थोड़े बहुत परिचय के बाद अपना विज़िटिंग कार्ड देना न भूलें।

How to Grow Business in Hindi

TopicDoDon’t
Nameयूनिक, रहस्यात्मक या सिंपल, आसानी से याद रहने लायक़पढ़ने में मुश्किल नाम
Logoअट्रैक्टिव, सिंपल डिज़ाइन, बिज़नेस से रिलेटेडउलझा हुआ सा, बिज़नेस से रिलेटेड नहीं
Productकस्टमर की ज़रूरत के हिसाब से, कुछ यूनिक प्रोडक्ट जो ग्राहक को पसंद आ सकेबहुत अधिक महँगे, क्षेत्र के अनुसार बिलकुल नहीं
Bannerअट्रैक्टिव वर्ड, लाइट कलर्स, आकर्षक, साइज़ में बड़ाडार्क कलर्स, साइज में अत्यधिक छोटा
Flyerविज़ुअल ग्राफ़िक्स, आकर्षक कलर्स, बेस्ट ऑफर, पढ़ने में आसान, कम से कम एक आकर्षण लेने वाली लाइन लिखी होब्लैक एंड वाइट, सीधी सरल जानकारी, बिना किसी विज़ुअल ग्राफ़िक्स के
Digital Marketingसोशल मीडिया पेज, डिजिटल बैनर, वीडियो बैनरकोई डिजिटल बैनर नहीं, व्यक्तिगत रूप से मिलकर पब्लिसिटी करना
How to Grow Business in Hindi

यहाँ आपको बिज़नेस को जल्दी आगे बढ़ाने के लिए शोर्ट में टिप्स दी गई हैं।

Top 5 Tips for Business Success

1 Digital Marketing:- अपने बिज़नेस की Digital Marketing करें। इससे आप 10 गुना तेज़ी से आगे बढ़ सकते हैं।

2 Collaboration:- किसी अन्य बिज़नेस कंपनी के साथ मिलकर काम करें। इससे दोनों को मुनाफ़ा होगा।

3 Online Presence:- इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक आदि पर अपने बिज़नेस के पेज बनाये तथा रेगुलर अप्डेट्स करें।

4 Offers:- एक अच्छी मार्केटिंग ग्रोथ के लिए समय-समय पर ऑफर्स देते रहे। इसके लिए फ़्लायर्स ज़रूर बनवायें।

5 Customer Experience:- आपके कार्यस्थल का वातावरण अच्छा हो। सफ़ाई तथा हाइजीन का विशेष ध्यान रखें।

कार्यस्थान की सफ़ाई

क्या आप एक ऐसे हॉस्पिटल से दवाई लेना पसंद करेंगे जहां हर जगह कचरा पड़ा हो! या किसी ऐसे होटल में खाना पसंद करेंगे जहां गंदी बदबू आ रही हो! शायद नहीं

आप जिस भी तरह का बिज़नेस करते हैं उसके ऑफिस तथा अन्य जगह को साफ़ रखना अति आवश्यक हैं। आपके ग्राहकों को साफ़-सुथरी जगह पर जाना पसंद हैं। अगर आप अपने ऑफिस में साफ़ सफ़ाई ना रखेंगे तो एक बार आने के बाद दोबारा कोई कस्टमर नहीं आएगा। इसलिए अपने बिज़नेस की जगह को साफ़ रखें। नियमित सफ़ाई करवाये तथा रूम फ़्रेशनर्स, एयर प्युरीफ़ायर आदि का प्रयोग ज़रूर करें।

बिज़नेस में यह ग़लतिया कभी ना करें

कई बार कुछ लोग बिज़नेस में जाने अनजाने ऐसी ग़लतिया कर देते हैं जो उनके बिज़नेस के लिए नुक़सानदायिक होती हैं। जैसे-

  • खुद को आगे बढ़ाने के लिए किसी दूसरे के बिज़नेस की बुराई करना।
  • मार्केट में बिना मतलब प्रतिस्पर्धा रखना।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट ना करना।
  • अपने कस्टमर्स के साथ सही व्यवहार ना करना।
  • अधिक मुनाफ़ा कमाने के लिए ग्राहक को ज़्यादा दाम वाला प्रोडक्ट लेने के लिए बाध्य करना।
  • सस्ते प्रॉडक्ट्स की बुराई करना।
  • प्रोडक्ट के दाम बार-बार बदलना।

हमारे आर्टिकल को अंत तक पड़ने के लिए आपका धन्यवाद! आशा करते हैं आप जल्दी ही अपना बिज़नेस शुरू करेंगे।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment