Aadhar Card Photo Change Kaise Kare: 1 मिनट में चेंज करें आधार कार्ड की फ़ोटो

नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में Aadhar Card Photo Change Kaise Kare इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप भारत के मूल निवासी है, तो आधार कार्ड होना सबसे जरूरी है। भारत के नागरिक होने के लिए खुद की एक पहचान होनी सबसे जरूरी होती है। आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप घर बैठे Aadhar Card Photo Change Kaise Kare तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Aadhar Card Photo Change Kaise Kare

आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदलें या अपडेट कैसे करें

आपने अपना आधार कार्ड बचपन में बना लिया था, जिसके कारण बचपन की फोटो और अभी वाली फोटो में बहुत अंतराल दिख रहा है। Aadhar Card में फोटो छोटी उम्र की लगी हुई है, और अब आप बड़े हो चुके हैं, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। Aadhar Card Photo Change Kaise Kare की सम्पुर्ण जानकारी निचे दि गई है।

आप अपने आधार कार्ड में छपी खराब फोटो को मिनटों में चेंज कर सकते हैं इसके लिए आप को ध्यान पूर्वक संपूर्ण जानकारी को पढ़ना होगा।

Aadhar Card Photo Update Online

आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज जो Indian Citizen के पास होना बहुत जरूरी है| इस दस्तावेज के बिना आप भारत के नागरिक नहीं कहला सकते। अगर आप भी Aadhar Card Photo Change Kaise Kare में लगी फोटो ऑनलाइन प्रोसेस एक के जरिए बदलना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने आधार कार्ड में घर बैठे फोटो चेंज कर सकते हैं।

घर बैठे कमाए महीने के 20 से 30 हज़ार जानें कैसे

Aadhar Card Photo Change Kaise Kare

भारत सरकार की योजनाओं से जुडा कोई भी काम छोटा हो या बड़ा सभी का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड आपके पास होना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप भी जानना चाहते हो कि Aadhar Card Photo Change Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो।

आधार कार्ड में नागरिक की निम्न जानकारी का पूरा विवरण स्टोर की जाती है, जैसे-

  • आपका नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • निवास स्थान आदि दिया होता है। राशन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक या फिर सिम कार्ड लेने तक आधर कार्ड की जरूरत पड़ती है।

How to Change Aadhar Card Photo in Hindi

Aadhar Card Photo Change Kaise Kare आधार कार्ड सबसे ज़रूरी सरकारी पहचान प्रमाण दस्तावेज़ माना जाता है। इसमें कार्ड होल्डर का डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा दोनो होता है।आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके हैं एक तो सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के ज़रिए (SSUP) दूसरा आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर। आइए जानते हैं कि आप Aadhar Card Photo Change Kaise Kare तो इस स्टेप को पूरा फॉलो करें।

आधार कार्ड फोटो चेंज ऑनलाइन – Step by Step

अगर आप भी सोच रहे हैं की Aadhar Card Photo Change Kaise Kare तो अपने नजदीकी आधार कार्ड नामांकन केंद्र पर जाकर अपने आधार में दी गई जानकारी को अपडेट करवा सकते हैं।फोटो के अलावा आप अपना नाम, पता तथा मोबाइल नंबर आदि चेंज करा सकते हैं। आधार कार्ड में अपनी फोटो बदलने के लिए नीचे दिये तरीकों का पालन करते हुए आप अपनी फोटो को ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं।

  • Aadhar Card Photo Change Kaise Kare के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको नजदीकी आधार कार्ड नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने आधार सेक्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें तथा इनरोलमेंट फॉर्म अपडेट फोरम को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद डाउनलोड किए गए फोरम को भरें।
  • उसके बाद आधार कार्ड केंद्र मैं मौजूद अधिकारी को अपना फॉर्म दे और अपनी बायोमेट्रिक की जानकारी प्राप्त करवावें।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 100 रुपए जमा करने पड़ेगे।
  • आपको अपडेट रिकवेस्ट नंबर (URN) के साथ एक आधार रसीद मिलेगी
  • URN का उपयोग आधार अपडेट स्टेटस जानने के लिए किया जा सकता है।

आधार कार्ड अपडेट से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं, Aadhar Card Photo Change Kaise Kare केवल उसी आधार कार्ड की जरूरत होगी, जिसमे आप फ़ोटो बदलना चाहते हैं।

  • आपको फोटोग्राफ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि कार्यपालक वेब कैमरा का उपयोग करके मौके पर फोटो क्लिक करता है।
  • आधार में जानकारी को अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।
  • आप आधार रसीद में प्रदान की गई URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस जानने के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल (SSUP) के माध्यम से आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है।

IMPORTANT LINKS

ऑथोरिटी नामयूनिक आइडेंटिटी ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया
कार्ड करेक्शन आधार फ़ोटो चेंज
Toll free No.1947
आधार कार्ड करेक्शन फीस50 रुपये
आधिकारीक वेबसाईटuidai.gov.in
अधिक जानकारीKaiseQ

आधार कार्ड में मेरी फोटो कितने दिनों में अपडेट हो जाएगी?

UIDAI के अनुसार, आपके अपडेट कराने के बाद आपका फोटो 90 दिनों के भीतर आधार कार्ड में बदलाव हो जाएगा।

आधार कार्ड में फोटो चेंज कराने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है?

Aadhar Card Photo Change Kaise Kare के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती हैं। केवल उसी आधार कार्ड को लेकर जाना है, जिसमें आप फोटो बदलना चाहते हैं वहआप अपने नजदीकी आधार केंद्र सेवा पर जाकर फ़ोटो बदलवा सकते हो।

aadhar card kaise check karen?

निवासी UDAI की वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाकर या aadhaar.uidai.gov.in पर जाकर आधार डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार दो तरीकों का पालन करके आधार डाउनलोड कर सकते हैं। नामांकन संख्या का उपयोग करके उम्मीदवार 28 अंकों की नामांकन संख्या का उपयोग करके आधार डाउनलोड कर सकता है। पूरा नाम और पिन कोड के साथ।

aadhar card kaise nikale?

उम्मीदवार आधर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहा ई-आधार डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आधार कार्ड नंबर डालना उसके बाद नीचे कैप्चर कोड डालकर ओटीपी सेंड करे उसके बाद ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका आधार कार्ड खुल जायेगा। वहा से आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

mobile number se aadhar card kaise nikale?

मोबाइल से आधार कार्ड निकालने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करें
UDAI वेबसाइट udai.gov.in को ओपन करे
ऑनलाइन आधार निकाले पर क्लिक करें
आधार वितरण दर्ज करे
मोबाइल नंबर सत्यापित करें
उसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड करें

aadhar card kaise banaen?

आपको निकटतम नामांकन केंद्र खोजने के लिए राज्य, जिला और स्थान डालना पड़ेगा। उसके बाद आपको नामांकन केंद्र में उपलब्ध एक आवेदन पत्र भरना होगा जिसके साथ पहचान प्रमाणन (प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, पीओआई) एवं पता प्रमाणन (प्रूफ ऑफ़ एड्रेस, पीओए) के लिए सहायक दस्तावेज लगाने होंगे।

aadhar card kaise dekhen?

ये विकल्प यूआईडीएआई की वेबसाइट (www.myaadhaar.uidai.gov.in), ई-आधार, एम-आधार मोबाइल एप्लिकेशन, एसएमएस आदि के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। वीआईडी ​​की पुनर्प्राप्ति के लिए, आधार नंबर धारक आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एसएमएस भेज सकते हैं।

aadhar card kaise banta hai?

आधार नामांकन प्रक्रिया में नामांकन आईडी वाली पावती पर्ची एकत्र करने से पहले नामांकन केंद्र पर जाना, नामांकन फॉर्म भरना, जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा प्राप्त करना, पहचान और पते के दस्तावेजों का प्रमाण जमा करना शामिल है।

शेयर करें-

हेलो दोस्तो मेरा नाम पूजा हैं, और मुझे प्रेरणा दायक किताबे पढ़ना बहुत पसंद है। मुझे किसी भी टॉपिक के बारे में अलग अलग जगह से जानकारी प्राप्त करके उसके बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है। आपके कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको केसी लगी? कॉमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Comment