SSC CGL kya hai 2023 : एग्जाम, जॉब, सैलेरी की संपूर्ण प्रक्रिया

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से SSC CGL Kya Hai 2023? SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती है? SSC CGL Exam कौन दे सकता है? SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai? SSC CGL शैक्षणिक योग्यता इत्यादि सभी जानकारी के बारे में जानेंगे आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

SSC Full Form – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) होता है, ये भारत सरकार का एक संगठन है, जो भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) और अन्य विभागों में सिविल सेवकों के चयन की प्रक्रिया आयोजित करता है। यह Group A Officers और जूनियर प्रशासनिक सेवा (Junior Administrative Service) के लिए भी भर्ती करता है, इस संगठन द्वारा ही एसएससी संबधित भर्तिओ का आयोजन किया जाता है। आइए जानते हैं संपूर्ण जानकारी।

SSC CGL kya hai
इस पोस्ट में मुख्य बिंदु -

SSC CGL kya hai?

SSC CGL द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Group A, B और C में अलग-अलग पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

SSC CGL ka Full Form

Staff Selection Commission – Combined Graduate Level (कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त स्नातक स्तर) यह Graduate Level की परीक्षा है। इसके माध्यम से आप विभिन्न सरकारी विभागों जैसे- कर सहायकों (Tax Assistants), निरीक्षकों (Inspectors), लेखा परीक्षा सहायकों (Audit Assistants), लेखा परीक्षकों (Accounting Auditors) आदि पदों पर चयनित हो सकते हैं।

SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?

SSC CGL के लिए निम्न पोस्ट होती है-

  • Assistant Accounts Officer (सहायक लेखा अधिकारी)
  • Tax Assistant (कर सहायक)
  • Assistant Section Officer – Intelligence Bureau (इंटेलिजेंस ब्यूरो)
  • Assistant Audit Officer – Indian Audit and Accounts Department Under (भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के तहत)
  • Assistant – Central Vigilance (केंद्रीय सतर्कता)
  • Inspector of Income Tax – Central Board of Direct Taxes (केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड)
  • Inspector – Central Board of Indirect Taxes and Customs (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड)
  • Sub Inspector – Central Bureau of Investigation (केंद्रीय जांच ब्यूरो)
  • Inspector – Central Bureau of Narcotics (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स)
  • Junior Statistical Officer (कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी)
  • Assistant Section Officer – Central Secretariat Service (केंद्रीय सचिवालय सेवा)
  • Upper Division Clerks (अपर डिवीजन क्लर्क)

SSC CGL लिए शैक्षणिक योग्यता?

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, साथ ही 12 वीं कक्षा के स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंक होने अनिवार्य है।

यह भी पढें:-

SSC CGL EXAM

SSC CGL का एग्जाम चार चरणों में आयोजित किया जाता हैं- Tear 1, Tear 2, Tear 3 और Tear 4 परीक्षा के सभी चरणों को समझना जरुरी है इस भर्ती में प्रथम और द्वितीय पेपर ऑनलाइन माध्यम से ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा, और तीसरा पेपर सब्जेक्ट के आधार पर होगा, साथ ही चौथा चरण कम्प्यूटर टेस्ट का होता हैं।

SSC CGL Me Kitne Paper Hote Hai

Exam StageQuestion Type
Tear 1MCQs (Online)
Tear 2MCQs (Online)
Tear 3Subjective (Offline)
Tear 4 Skill Test (Offline)

SSC CGL Exam Pattern Tear 1

TopicsQuestionsMarksTotal Time
General Intelligence and Reasoning2550
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Comprehension2550
Total10020060 Minutes

SSC CGL Exam Pattern Tear 2

PapersQuestionsMarksTotal Time
Quantitative Ability100200
English Language and Comprehension200200
Statistics100200
General Studies100200
Total500800120 Minutes

SSC CGL Exam Pattern Tear 3

Papers MarksTime Duration
Descriptive paper in hindi and english and
Essay writing, Latter, Application, etc.
10060 Minutes

SSC CGL Exam Pattern Tear 4

एसएससी सीजीएल टियर 4 परीक्षा एक प्रकार की कंप्यूटर कौशल परीक्षा है, इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों के कंप्यूटर टाइपिंग की गति और वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और स्लाइड निर्माण की दक्षता की जांच की जाती है, Tear 4 परीक्षा क्वालीफाई प्रकृति की है, इस परीक्षा के लिए कोई अंक नहीं है यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है।

  • Data Entry Skill Test
  • Computer Proficiency Test

Data Entry Skill Test- अंग्रेजी में एक आर्टिकल दिया जाएगा जिसमें कंप्यूटर में 15 मिनट में 2000 शब्द टाइप करने होंगे।

Computer Proficiency Test- इसमें वर्ड प्रोसेसिंग स्प्रेडशीट और स्लाइड बनाने की दक्षता जांच की जाती है।

SSC CGL Exam की तैयारी कैसे करें?

अगर आप भी एसएससी सीजीएल एग्जाम को क्रेक करना चाहते है तो आपकी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक विशेष रणनीति होनी चाहिए, यदि आप एसएससी सीजीएल एग्जाम की अच्छी तैयारी करना चाहते हो तो हमारे द्वारा बताए गए तरीकों पर ध्यान दें।

  • सबसे पहले एसएससी सीजीएल परीक्षा के सिलेबस को देखें और ध्यान दे कि किन किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • सभी विषयों का अध्ययन करने के लिए अलग-अलग समय होना चाहिए।
  • प्रतिदिन कम से कम एक या दो पेपर सेट जरूर हल करें।
  • पेपर सेट को हल करने के बाद उन टॉपिक पर विशेष ध्यान दें जिन टॉपिक्स में आप कमजोर हो।
  • अधिक किताबे पढ़ने की बजाय आप एक अच्छी किताब का चुनाव करें।
  • तैयारी को अच्छा करने के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट की मदद ले सकते है।
  • आप YouTube की मदद लेकर भी आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हो।

SSC CGL Official Website

एसएससी सीजीएल की ऑफिशल वेबसाइट निम्न है- ssc.nic.in

ssc cgl ki official website
SSC CGL Ki Official Website

SSC CGL FAQs

SSC CGL से क्या बनते है?

SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करके आप आयकर, उत्पाद शुल्क, सीबीआई, डाक, नारकोटिक्स, एनआईए इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर (Inspector), परीक्षक (Examiner) अथवा सहायक (Assistant) बन सकते हैं।

CGL में कौन कौन सी नौकरियां आती है?

यह एक ऐसा ही कंपटीटिव एग्जाम है कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्ज़ाम (CGL), इसे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा संचालित किया जाता है। एसएससी-सीजीएल राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत सरकार के विभिन्न विभाग, मंत्रालय और संगठनों के लिए ग्रुप A और ग्रुप B में योग्य कैंडिडेट्स के चयन के लिए आयोजित की जाती है।

SSC में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी होती है?

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (सहायक लेखा अधिकारी) (AAO), यह SSC का एकमात्र राजपत्रित पद है, इसमें उच्चतम ग्रेड पे भी मिलता है और कई भत्ते दिए जाते है। 

SSC CGL में कितने पोस्ट होते हैं?

इस सीजीएल भर्ती परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों एवं मंत्रालयों में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के पद भरे जाते हैं, इसमें लगभग 10 से 12 पद होते हैं। 

सीजीएल में कितने पेपर होते हैं?

कर्मचारी चयन आयोग SSC CGL Tear-2 परीक्षा 3 चरणों में आयोजित करेगा- पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 Paper I सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य है। 

SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

SSC में 4 विषय होते हैं Quantitative aptitude, Reasoning, General awareness, English language। 

SSC CGL में कितनी हाइट चाहिए?

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 165 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए एवं पहाड़ी और आदिवासी उम्मीदवारों के लिए लंबाई 5 सेंटीमीटर की छूट का प्रावधान है इसमें अलग अलग पदों के लिए अलग अलग हाइट चाहिए। 

सीजीएल की सैलरी कितनी होती है?

इस भर्ती में सैलरी पद अनुसार दी जाती है ग्रुप ए को मूल वेतन 25,500 से 81,100 रुपये मिलता है। 

SSC CGL की सैलरी कितनी है?

SSC CGL में विभिन्न पदों के लिए प्रतिमाह 35,400/- रुपए से लेकर 1,12,400/- रुपए तक सैलरी मिलती हैं।

CGL में कितने एग्जाम होते हैं?

CGL में 2 एग्जाम लिये जाते हैं। यह दो एग्जाम टीयर 1 तथा टीयर 2 हैं।

CGL के लिए योग्यता क्या है?

SSC CGL परीक्षा देने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

SSC CGL में कितने प्रकार के पद होते हैं?

SSC CGL में विभिन्न विभागों के लिये कुल 23 प्रकार के पद सम्मिलित किए गए हैं जिनपर परीक्षा में आने वाली रैंक के आधार पर कर्मचारियों का चयन किया जाता हैं।

CGL की तैयारी में कितना समय लगता है?

यदि आप शुरुआती अभ्यर्थी के रूप में CGL की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सिलेबस पूर्ण करके उसका रिवीजन करने में लगभग 5 से 6 माह का समय लग सकता हैं।

शेयर करें-

हेलो दोस्तो मेरा नाम पूजा हैं, और मुझे प्रेरणा दायक किताबे पढ़ना बहुत पसंद है। मुझे किसी भी टॉपिक के बारे में अलग अलग जगह से जानकारी प्राप्त करके उसके बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है। आपके कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको केसी लगी? कॉमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Comment