घर बैठे देश की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक “राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा” नीट की तैयारी कैसे करें? भारतीय समाज में डॉक्टर बनना काफी सम्मान की बात होती है, डॉक्टर बनने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रथम स्तर के रूप में NEET परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे नीट क्या है? और NEET Ki Taiyari Kaise Karen? पहले प्रयास में नीट कैसे पास करें? ताकि कम समय में अभ्यर्थी को अच्छे मार्क्स प्राप्त हो सके।
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस एग्जाम की रूपरेखा को समझना एवं सही दिशा में पढ़ाई करना अत्यधिक आवश्यक होता है। आइए जानते हैं नीट परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
NEET में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
नीट की परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए सबसे पहले हमें यह जानना आवश्यक होता हैं की नीट की परीक्षा में किन-किन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
नीट एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बता दे की नीट एग्जाम में तीन विषयो से सवाल पूछे जाते है- केमिस्ट्री, फिजिक्स तथा बायोलॉजी विषय। इन विषयो से अब्जेक्टिव प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे हर, एक विषय से 45 सवाल पूछे जाएंगे, हर सवाल 4 अंक का होता है। इस प्रकार हर विषय से 180 नंबर के सवाल पूछे जायेंगे।
NEET Ki Taiyari Kaise Kare Ghar Par
नीट की तैयारी करने से पहले उम्मीदवार को नीट सिलेबस की संपूर्ण जानकारी तथा परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। नीट एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 200 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें से उम्मीदवार को 180 सवाल करने होंगे।
नीट परीक्षा पैटर्न 2023 सवालों को दो खंडों में विभाजित किया गया है जिसमें खंड ए व खंड बी है। खंड ए में 35 सवाल पूछे जाएंगे वही खंड बी में 15 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें से केवल 10 सवाल का उत्तर देना है। Neet 2024 की परीक्षा में भी इसी समान पैटर्न के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थी यह जान ले की समय बहुत मूल्यवान है इसकी थोड़ी सी भी बर्बादी घातक रहती है इसलिए आपको परीक्षा के लिए अच्छी रणनीति की जरूरत होगी।
नीट तैयारी को अच्छी करने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करें।
- तैयारी शुरू करने के लिए किसी अध्यापक की सलाह लें।
- 2024-25 के लिए NEET की तैयारी शुरू करने के लिए 2018 से लेकर 2023-24 तक अब तक लग चुके सभी नीट परीक्षा पत्रों को समझे तथा हल करें।
- सिलेबस को समयानुसार अलग-अलग भागो में बाँटे तथा उसके आधार पर ही तैयारी करें।
- बहुत सारी किताबें पढ़ने से अच्छा आप सिलेबस के आधार पर टॉपिक वाइज तैयारी करें।
- परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी ले।
- तैयारी के लिए अपनी योजना बनाएं।
- नीट सिलेबस को बारीकी से पढ़ें।
- एनसीईआरटी की किताबों की सहायता से परीक्षा की तैयारी अच्छी करें।
- हर एक टॉपिक पर मॉक टेस्ट दे।
- अपनी तैयारी को जांचने के लिए स्व-मूल्यांकन करें।
- दिमाग को एक जगह स्थिर रखें।
12 Ke Baad Neet Ki Taiyari Kaise Kare
NEET ki taiyari kaise kare hindi me 12वीं कक्षा के बाद नीट की तैयारी करने के लिए केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स विषय से होना अनिवार्य है। नीट तैयारी के लिए आपको एक अच्छी रणनीति की आवश्यकता है, और आप घर पर रहकर नीट की तैयारी कर सकते हैं। नीट में 70% सिलेबस एनसीईआरटी बुक से मिलता जुलता है, एनसीईआरटी बुक पढ़ने के बाद आप रेफरेंस बुक की सहायता ले सकते हैं और नीट एग्जाम को आप क्रैक कर सकते हो।
NERT Ki Taiyari Kaha Se Kare
नीट की तैयारी आप घर रह कर भी कर सकते हैं। नीट एग्जाम में केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा फिजिक्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं और आप कक्षा 11 और 12 की कक्षा की विषयों को अच्छे से पढ़ कर नीट एग्जाम को पास कर सकते हैं नीट एग्जाम में एनसीआरटी की बुक से ही सवाल पूछे जाते हैं। नीट एग्जाम में फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय से प्रत्येक विषय में 45 सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक सवाल 4 अंक का निर्धारित होता है।
पहले प्रयास में नीट कैसे पास करें?
यदि आप पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास करने के लिए आप एक सटीक रणनीति से तैयारी शुरू करें। NCERT की किताबों को पढ़ें तथा उनके शोर्ट नोट्स बनायें। इसके बाद एग्जाम के सिलेबस के आधार पर समय के अनुसार अपना टाइम टेबल सेट करें। पहले प्रयास में नीट पास करने के लिए आप किसी अच्छे कोचिंग संस्था को जॉइन करें तथा अध्यापक के मार्गदर्शन के आधार पर तैयारी करें।
- एक व्यवहारिक समय सारणी बनाइए
- नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करें
- एक अच्छी अध्ययन सामग्री का चयन करें
- कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें
- रिवीजन के लिए शॉर्ट नोट्स का प्रयोग करें
- हर विषय को सरलता से पढ़ें
नीट फ्री कोचिंग
मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए NEET Edvizo बेहतर प्लेटफॉर्म है। नीट, एम्स, आईआईटी के शीर्ष रैंक वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क सरकार द्वारा समाधान सत्र प्रदान किए जाते हैं। प्रत्येक विषय 100 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए मुफ्त नीट एडविज़ो कार्यक्रम उपलब्ध कराया जाता हैं इस तरह आप इन एजुकेशन में रैंक प्राप्त करके फ्री नीट तैयारी कर सकते हैं।
क्या मैं 3 महीने में नीट की पढ़ाई कर सकता हूं?
जी हां आप 3 महीने में नीट परीक्षा को पास कर सकते हैं यदि 12वीं मैं आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर है तो आप 3 महीने में नीट एग्जाम पास कर सकते हैं उसके लिए एक स्मार्ट स्टडी की रणनीति बनानी होगी।
NEET के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है?
- आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
- एलन कोचिंग सेंटर (ALLEN Coaching Center)
- Pace IIT and Medical कोचिंग सेंटर
- करियर पॉइंट (Career Point)
- Resonance कोचिंग सेंटर
- इन कोचिंगो की मदद से आप नीट एग्जाम को पास कर सकते हैं
नीट में कितने चांस मिलते हैं?
उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि नीट 2023 प्रयासों की संख्या और आयु सीमा को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं किया गया है। एनएमसी ने नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए उम्र और प्रयासों की संख्या की अधितकतम सीमा को हटा दिया है। संभावना हैं कि यह NEET 2025 में भी यह नियम लागू रहेगा।
नीट परीक्षा के लिए नियामक बोर्ड, NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के अनुसार, नीट परीक्षा के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
कितने छात्र नीट पास करते हैं?
नीट 2023 एक एकल राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारत के कॉलेजों में उपलब्ध लगभग 91,415 एमबीबीएस, 27,495 बीडीएस, 52,720 आयुष पाठ्यक्रमों (बीएचएमएस, बीएएमएस) और 525 बीवीएससी और एएच में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा सालाना आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिय आपका अंक स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आप नीट परीक्षा पास कर सकते हैं।
नीट के लिए कौन सी बुक पढ़े?
बेहतर तैयारी के सबसे महत्वपूर्ण भाग में से एक है नीट 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें खोजना। विशेषज्ञों और टॉपर्स के अनुसार, 11वीं और 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताबें नीट की तैयारी के लिए लाभदायक होती हैं। मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र और शिक्षक एनसीईआरटी की किताबों को सबसे अच्छा मानते हैं। इन ही किताबों से 70-80% सवाल पूछे जाते हैं इस लिए इन किताबों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
हमें नीट की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?
आप 12वीं पास करने के बाद नीट की तैयारी शुरू कर सकते हैं। NEET की तैयारी के लिए 11th-12th को अच्छे से पढ़े, अगर आप 11th-12th अच्छे से पढ़ते हो तो आधे से ज्यादा NEET की तैयारी आपकी पहले ही हो जाएगी क्यूंकि पिछले साल के पेपर में देखा गया है की लगभग 70% सवाल आपके इन्ही NCERT किताबों से पूछे गए थे।
नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को MBBS में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा में न्यूनतम अंक 50% और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स लाने अनिवार्य है।
यह भी पढें:-
नीट एग्जाम के नियम
नीट एग्जाम के लिए उम्मीदवार परीक्षा हॉल में किन वस्तुओ को अन्दर ले जाने की अनुमति दी है-
- संलग्न पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नीट एडमिट कार्ड 2023
- पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रवेश पत्र के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा के साथ संलग्न पोस्टकार्ड आकार का फोटो
- जानकारी के लिए आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड)
- पर्सनल स्मॉल हैंड सेनीटाइजर (50ML) व मास्क
- पारदर्शी पानी की बोतल
- केवल सैंडल और चप्पल पहनने की अनुमति हैं
महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड
- हल्के रंग के कपडे व आधी बाजू के कपड़े जिनमें बटन, फूल, ब्रोंज आदि चीजें नहीं होनी चाहिए
- आधी बाजू के सलवार की अनुमति है
- केवल साधारण चप्पल पहनने की अनुमति है
- बालों में केवल साधारण रबर की अनुमति है
- अंगूठी, नाक-पिन झुमके, चैन, हार, ब्रोंज आदि की अनुमति नहीं है
पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड
- केवल आधी बाजू वाली शर्ट या टी शर्ट की अनुमति है
- साधारण पेंट या लोवर पहन सकते हैं जींस के लिए अनुमति नहीं है
- केवल साधारण चप्पल पहन सकते हैं, जूतों के लिए अनुमति नहीं है
NEET Official Website
परीक्षा का नाम | नीट (NEET) |
---|---|
सम्बंधित शाखा | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी |
आधिकारिक वेबसाइट | NEET Official Website |
अन्य | हम से जुडें |
नीट में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं?
इस परीक्षा में तीन विषय से प्रश्न पूछे जाते है फिजिक्स, केमिस्ट्रीबायोलॉजी इन्ही विषय से सभी प्रश्न पूछे जाते है इन चारो विषय से कुल 180 प्रश्न पूछे जाते है।
नीट का पेपर हिंदी में आता है क्या?
नीट का पेपर दोनों भाषा में होते है साथ-साथ नीट का पेपर 13 भाषाओं में आयोजित किया जाता है। 2018 नीट परीक्षा में, लगभग 80% उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में परीक्षा, हिंदी में 11%, गुजराती में 4.31%, बंगाली में 3% और तमिल में 1.86% की उपाधि लिखी।
नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
हर एक की अपनी क्षमता और समझ होती है। लेकिन अमूमन नीट उत्तीर्ण करने वाले ज्यादातर बच्चे 10-12 घंटे की पढ़ाई ज़रूर करें।
नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023?
अगर आप एक अच्छे सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो NEET में आपको लगभग 500-600 से अंक लाने होंगे।
नीट से क्या बनते है?
नीट 2023 के माध्यम से सरकारी एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच, बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में 15% एआईक्यू सीटों पर प्रवेश चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) द्वारा किया जाता है।
Neet Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye
अगर आप भी नीट का एग्जाम देना चाहते हो तो 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40% अंक निर्धारित है।
नीट की तैयारी करने में कितने साल लगते हैं?
अगर आप नीट परीक्षा पास करना चाहते हो तो 12वीं का बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर हो तो आप 6-8 महीने में नीट का एग्जाम पास कर सकते हो
नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है?
भारत में NEET परीक्षा के लिए श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान
आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
एलन कोचिंग सेंटर (ALLEN Coaching Center)
Pace IIT and Medical कोचिंग सेंटर
करियर पॉइंट (Career Point) इन कोचिंगों की सहायता से आप नीट एग्जाम पास कर सकते हो।
Neet Ki Taiyari Kab Se Shuru Kare
नीट की तैयारी आप 12वीं पास करने के बाद शुरु कर सकते हो फिजिक्स, बायोलॉजी तथा केमिस्ट्री इन तीनों सब्जेक्ट सब्जेक्ट से नीट परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं।
नीट के लिए कितनी उम्र चाहिए?
नीट एग्जाम के लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं की गई आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद नीट का एग्जाम दे सकते है।
नीट 2023 का एग्जाम कब होगा
NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। NTA के अनुसार, यह एंट्रेंस एग्जाम 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।