आजकल बहुत से लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाली ग़ैरज़रूरी नोटिफिकेशन से परेशान होने लगे हैं। अगर आप कुछ समय के लिए इन नोटिफिकेशन और सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहते हैं तो अकाउंट Disable करना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। आप चाहे तो अपना अकाउंट हमेशा के लिए Delete भी कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम Instagram Account Delete Kaise Kare के बारे में जानेंगे।
इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate या Delete करें
अगर आप सोशल मीडिया से आने वाली ग़ैरज़रूरी सूचनाओं से परेशान हो गये हैं, और कुछ समय के लिए इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो अब आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को कुछ समय के लिए बंद कर सकते हैं। इससे आपका अकाउंट इंटरनेट से अदृश्य हो जाएगा। इस प्रक्रिया को अकाउंट Deactivate या Delete करना कहते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट को डिसएबल या डिलीट करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
- अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लोग इन करें।
- इंस्टाग्राम ऐप में नीचे दाई तरफ़ दिये गये बटन से अपनी प्रोफाइल में जाये।
- आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी।
- यहाँ ऊपर 3 आड़ी रेखाओं के रूप में ‘More‘ का बटन दिखाई देगा इसे दबाएँ।
- अब ‘Account Center‘ के ऑप्शन में जाये।
- इसके बाद ‘Personal Details‘ को चुने।
- यहाँ पर Account Ownership and Control के ऑप्शन पर दबाये तथा Deactivation or Deletion को चुने।
- जिस अकाउंट को डिएक्टीवेट या डिलीट करना है उसे चुने।
- अब आपके सामने Deactivate Account तथा Delete Account दो ऑप्शन दिखेंगे।
- अपने अनुसार उचित विकल्प का चयन करें।
- चुने गये विकल्प के अनुसार आगे की प्रक्रिया लेख में नीचे बताई गई हैं।
इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीक़ा: Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Instagram Account Deletion
- Account Ownership and Control में Delete Account को चुने।
- इसके बाद आपसे अकाउंट के पासवर्ड माँगे जाएँगे।
- पासवर्ड लिखने के बाद आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जायेगा।
- संबंधित कारण को चुने तथा अकाउंट डिलीट को दबाये।
- आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
ध्यान रहें:- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद भी आपका अकाउंट इंस्टाग्राम सर्वर पर 14 दिन तक सेव रहता हैं। इस अवधि में अगर आप अपना अकाउंट लोग इन कर लेते हैं तो अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो जाएगा।
Instagram Account Deactivate
- अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को केवल कुछ दिन के लिए अदृश्य करना चाहते हैं। तो
- Account Ownership and Control में Deactivate Account को चुने।
- इसके बाद अपना अकाउंट चुने तथा पासवर्ड लिखे।
- आपसे अकाउंट डिएक्टीवेट करने का कारण पूछा जाएगा।
- संबंधित कारण चुने तथा Deactivate Account के विकल्प पर दबाएँ।
- आपका अकाउंट अस्थाई रूप से अदृश्य कर दिया जाएगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टीवेट करने के बाद जब तक आप फिर से लोग इन नहीं करते तब तक आपका अकाउंट इंस्टाग्राम पर दिखाई नहीं देगा। जैसे ही आप लोग इन करेंगे उसी समय आपका अकाउंट फिर से एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट से जुड़ी ज़रूरी जानकारी
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करे के बाद आपके अकाउंट का सभी डेटा भी डिलीट हो जाता हैं। एक बार अकाउंट डिलीट होने के बाद आप अपना डेटा फिर से प्राप्त नहीं कर सकते। अतः डिलीट करने से पहले ही अपने डेटा का Backup ज़रूर ले कर रखे। इंस्टाग्राम द्वारा क़ानूनी शर्तों तथा नियमों के कारण आपका डेटा कंपनी के पास सेव रखा जा सकता हैं लेकिन आपके डेटा का किसी भी तरह से कोई ग़लत उपयोग नहीं किया जाएगा।
शेयर करें-