किसी भी WIFI का पासवर्ड मात्र 2 मिनट में पता करें, एकदम नया तरीक़ा: Wifi Password Kaise Pata Kare

हेलो दोस्तों! बहुत बार ऐसा होता हैं कि हम अपने वाईफ़ाई राउटर का पासवर्ड भूल जाते हैं या किसी पब्लिक वाईफ़ाई से कनेक्ट करने का प्रयास करते हैं लेकिन बिना पासवर्ड के कनेक्ट नहीं हो पाता हैं। इस समस्या के समाधान के लिए आज इस लेख में हम Wifi Password Kaise Pata Kare के बारे में बताने जा रहे हैं। लेख में बताई जाने वाली प्रक्रिया से आप किसी भी वाईफ़ाई का पासवर्ड कुछ ही मिनट में पता कर सकते हैं।

Wifi Password Kaise Pata Kare
Wifi Password Kaise Pata Kare

वाईफ़ाई पासवर्ड पता करना

वाईफ़ाई के पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास पहले से उस वाईफ़ाई राउटर से कनेक्टेड कोई राउटर होना ज़रूरी हैं। बिना कनेक्टेड डिवाइस के वाइफ के पासवर्ड पता करना लगभग असंभव हैं। कमजोर पासवर्ड को हैक करना एक हद तक संभव हैं लेकिन किसी 64 bit या इससे ऊपर की सुरक्षा वाले वाईफ़ाई के पासवर्ड हैक करना एक आम इंसान के लिए लगभग नामुंकिन हैं। लेख में हम किसी पहले से कनेक्टेड डिवाइस से वाईफ़ाई के पासवर्ड पता करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

Android फ़ोन में वाईफ़ाई के पासवर्ड पता करें

  • सबसे पहले जिस एंड्राइड फ़ोन में वाइफ कनेक्टेड हैं उसकी सेटिंग मेनू में जाये।
  • अब Wifi या Connection के विकल्प का चयन करें।
  • कनेक्टेड वाईफ़ाई के नाम के आगे बने हुए सेटिंग एक चिन्ह पर दबाएँ।
  • आपके सामने कनेक्टेड वाईफ़ाई कनेक्शन की डिटेल खुल जाएगी।
  • यह ऊपर की तरफ़ दिये गये QR Code को उस मोबाइल से स्कैन करें जिसमें आप वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं।
  • दूसरे मोबाइल से QR स्कैन करते ही उसमें वाईफ़ाई के वर्तमान पासवर्ड दिख जाएँगे।

I Phone में वाईफ़ाई पासवर्ड कैसे पता करें

  • सबसे पहले आपने आई फ़ोन के सेटिंग मेनू में जायें।
  • अब यहाँ Wifi के विकल्प का चयन करें।
  • आपके आई फ़ोन से वर्तमान में जुड़े हुए वाईफ़ाई के नाम दिख जाएँगे।
  • अब आप जिस राउटर/ वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं उसके नाम के आगे दिये गये आई के बटन को दबाएँ।
  • अब आपके सामने चुने गये वाईफ़ाई की सारी डिटेल खुल जाएगी।
  • सबसे ऊपर ही वाईफ़ाई के नाम के नीचे पासवर्ड लिखे रहेंगे।
  • यह पासवर्ड कुछ इस तरह दिखेंगे ********
  • इन पासवर्ड पर दबाते ही आपका आई फ़ोन फेस आईडी स्कैन करेगा।
  • स्कैन वेरिफिकेशन होते ही आपके संबंधित वाईफ़ाई कनेक्शन के पासवर्ड दिखाई दे जाएँगे।

विंडोज लैपटॉप में वाईफ़ाई के पासवर्ड कैसे पता करें

  • विंडोज लैपटॉप में वाईफ़ाई के पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप में Command Port को ओपन करें।
  • इसके लिए आप Window Key+ R दबाकर CMD टाइप कर सकते हैं।
  • अब कमांड पोर्ट में netsh wlan show profile टाइप करके कमांड दे।
  • कमांड रन करते ही आपके सामने आपके लैपटॉप से जुड़े हुए सभी वाईफ़ाई कनेक्शन की लिस्ट खुल जाएगी।
  • अब आप जिस वाईफ़ाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं उसके लिए एक कमांड टाइप करना होता हैं। मान लीजिए आपके वाईफ़ाई का नाम KKNET हैं तो आप इसके लिए निम्नलिखित कमांड टाइप करेंगे-
  • NETSH WLAN SHOW PROFILE KKNET KEY CLEAR
  • यह लिखकर एंटर दबाते ही आपके सामने संबंधित वाईफ़ाई के पासवर्ड तथा अन्य सभी जानकारी खुल जाएगी।

मोबाइल में अनचाहे Add Kaise Band Kare? यह हैं सबसे आसान तरीक़ा

Apple MacBook Laptop में वाईफ़ाई के पासवर्ड कैसे पता करें

  • सबसे पहले अपने मैकबुक के setting को ओपन करें।
  • अब यहाँ Wifi मेनू में जायें।
  • जिस वाईफ़ाई कनेक्शन के पासवर्ड पता करने हैं उसके सामने दिये गये तीन डॉट वाले ऑप्शन पर दबाएँ।
  • अब ऑप्शन लिस्ट में से Copy Password के विकल्प का चयन करें।
  • अब वाईफ़ाई कनेक्शन के पासवर्ड आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो चुके हैं।
  • आप नोट्स या किसी अन्य ऐप में यह पासवर्ड पेस्ट कर सकते हैं।
  • पेस्ट करते ही आपको पासवर्ड दिख जाएँगे।

किसी भी वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता लगे?

आप पहले से किसी कनेक्टेड डिवाइस से QR कोड की सहायता से Wifi के Password पता कर सकते हैं।

क्या मैं बिना पासवर्ड के वाई फाई से जुड़ सकता हूं?

हाँ! आप संबंधित वाईफ़ाई कनेक्शन के SSID के ज़रिए बिना पासवर्ड के वाईफ़ाई से कनेक्ट हो सकते हैं।

क्या हम वाईफाई पासवर्ड ढूंढ सकते हैं?

आप विभिन्न डिवाइस जैसे Android, I Phone, Mac तथा Windows के सेटिंग मेनू से वर्तमान में जुड़े हुए वाइफ कनेक्शन के पासवर्ड पता कर सकते हैं।

क्या बिना पासवर्ड के वाईफाई प्राप्त करना संभव है?

हाँ! आप QR Code या SSID से बिना पासवर्ड के वाइफ से कनेक्ट कर सकते हैं।

क्या मैं अपने फोन पर अपना वाई फाई पासवर्ड देख सकता हूं?

एंड्राइड डिवाइस में QR कोड से तथा i Phone में वाईफ़ाई मेनू में फेस आईडी वेरिफिकेशन करके वाईफ़ाई के पासवर्ड पता कर सकते हैं।

राउटर का पासवर्ड कैसे निकाले?

आप एडमिन पेज से या SSID की सहायता से राउटर के पासवर्ड पता कर सकते हैं।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment