अक्सर हम कुछ भी इंटरनेट पर सर्च करते है तो उसके लिए हमारे पास वेबसाइट पर जानकारी आ जाती है। यह जानकारी भी किसी न किसी के द्वारा इंटरनेट पर अपलोड की गई है। आपके मन में भी ख्याल आया होगा की वेबसाइट क्या है और Website Kaise Banaye, तो हम आपको बता दे की अब आप भी आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते है। वेबसाइट क्या है और इसे कैसे बनाते है सम्पूर्ण जानकारी आज के इस लेख में उपलब्ध है अतः इस लेख को अंत तक पढ़े।
वेबसाइट क्या है
आप सभी कुछ न कुछ इंटरनेट पर खोजते रहते है जिसके लिए आप प्रतिदिन पता नहीं कितनी बार वेबसाइट विजिट करते रहते है। आपने भी कभी सोचा होगा की वेबसाइट क्या है, तो हम आपको बता दे की वेबसाइट कई वेब पेजों का संग्रह होता है जिसके हर पेज पर एक अलग जानकारी संग्रहीत होती है। सामान्य रूप में कहा जाए तो वेबसाइट आपकी नोटबुक की तरह है तथा इसमे संग्रहीत वेब पेज आपकी नोटबुक के पेज की तरह। इनमे बस फर्क इतना है की नोटबुक ऑफलाइन होती है ओर वेबसाइट ऑनलाइन इंटरनेट पर संग्रहीत होती है।
हालांकि वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा भी कंप्युटर मे संग्रहीत होता है, यह कंप्युटर चौबीसों घंटे इंटरनेट से जुड़ा हुआ होता है जिससे दुनिया के किसी भी कोने मे बैठा व्यक्ति वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सके। इस प्रकार के कंप्युटर को वेब सर्वर कहा जाता है जहां पर वेबसाइट का सम्पूर्ण डेटा संग्रहीत या होस्ट किया जाता है।
प्रत्येक वेबसाइट का एक होम पेज होता है और अन्य सभी पेजों की जानकारी उसी पेज से जुड़ी हुई होती है। प्रत्येक वेबसाईट की एक अलग आईडी होती है जिसके माध्यम से हम उसे मैनेज करते है। इसके अलावा एक वेबसाईट को लॉन्च करने के लिए एक डोमेन तथा सर्च इंजन की भी आवश्यकता होती है। आप बिना डोमेन और सर्च इंजन के वेबसाईट को लॉन्च नहीं कर सकते है।
वेबसाइट के प्रकार
आप अपनी वेबसाइट बनाए उससे पहले यह समझ ले की वेबसाइट कितने प्रकार की होती है तथा आपको अपने कार्य के लिए किस प्रकार की वेबसाइट की आवश्यकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुख्यतः वेबसाइट आठ प्रकार की होती है जिनकी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है-
- सर्च इंजन वेबसाइट
- इनफॉर्मेशन वेबसाइट
- ब्लॉग या पर्सनल वेबसाइट
- ऑनलाइन डायरीज वेबसाइट
- फॉर्म वेबसाइट
- कम्पनी वेबसाइट
- ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट
- सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट
सर्च इंजन वेबसाइट :- जब कभी भी हमे किसी वस्तु या अन्य के बारे में सर्च करना होता है तो हम इन्ही वेबसाइट का इस्तेमाल करते है, जैसे- गूगल, याहू, बिंग आदि। ये सभी सर्च इंजन वेबसाइट है।
इनफॉर्मेशन वेबसाइट :- सर्च इंजन वेबसाइट के बाद इनफॉर्मेशनल वेबसाइट आती है, जब हमे किसी विषय पर गहन जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इनफॉर्मेशनल वेबसाइट का उपयोग करते है।
ब्लॉग या पर्सनल वेबसाइट :- इन वेबसाइटों पर किसी विषय जैसे की तकनीकी विषय, शिक्षा के विषय में या अन्य विषय में जानकारी होती है। इस प्रकार की वेबसाइट ब्लॉग या पर्सनल वेबसाइट की श्रेणी में आती है।
ऑनलाइन डायरीज वेबसाइट :- वह लोग जो रोजाना डायरी लिखने के शौकीन होते है वह इस प्रकार की वेबसाइट बनाते है तथा उन्हे रोजाना मैन्टैन भी करते है।
फॉर्म वेबसाइट :- इस प्रकार की वेबसाइटों में फॉर्म संबंधी डेटा होता है। जिसमे प्रश्न-उत्तर संबंधित डेटा होता है। जैसे की Quora तथा इसी प्रकार की अन्य वेबसाइट इस श्रेणी में आती है।
कम्पनी वेबसाइट :- आजकल अधिकतर कम्पनियां खुद की वेबसाइट बनवाती है जिस पर वह कम्पनी से संबंधित जानकारी रखती है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट :- वह वेबसाइट जिस से हम शॉपिंग करते है या ऑनलाइन खरीददारी करते है वह तथा उसके समान अन्य वेबसाइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की श्रेणी में आती है। फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मीसो आदि इस श्रेणी की वेबसाइटे है।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट :- इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, लिंकडीन आदि इस श्रेणी कए वेबसाइटे है। इस प्रकार की वेबसाइटे हम एक दूसरे से कान्टैक्ट में रहने या एक दूसरे की शेयर की गई पोस्ट देखने के लिए इस्तेमाल करते है।
वेबसाइट कैसे बनाए इन हिंदी
यदि आप लोग भी अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है और आप सोच रहे है की Website Kaise Banaye तो अब आप चिंतारहित हो सकते है, हमारे द्वारा वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप लिस्ट के माध्यम से नीचे बताई गई है। आप इस लिस्ट को फॉलो करके आसानी से आपकी वेबसाइट बना सकते है-
- अपनी वेबसाइट के लिए एक डोमेन नाम खोजे व रजिस्टर करे।
- इसके बाद अपनी वेबसाइट के लिए एक होस्टिंग या वेब सर्वर को ढूँढे, उसे चुने तथा उसके बाद अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदे।
- अपनी वेबसाइट की सभी फ़ाइलों के बैकअप के लिए एक बैकअप कॉपी तैयार करे।
- आसानी समझ में आने वाली वेबसाइट का निर्माण करे।
- आपके द्वारा तैयार वेबसाइट को अच्छी तरह से जाँचे।
- अपनी वेबसाइट पर साइटमेप का अच्छी तरह से इस्तेमाल करे।
- अपनी वेबसाइट को अलग-अलग ब्राउजर्स में टेस्ट करे।
- Seo फ़्रेंडली डेटा का इस्तेमाल करे।
- वेबसाइट की प्रोग्रेस देखने के लिए वेब एनालिटिक्स का इस्तेमाल करे।
- अब अपनी वेबसाइट के डेटा तथा फाइलस को अपने होस्टिंगर के सर्वर तक ट्रांसफर करे।
अपनी वेबसाइट के लिए एक डोमेन नाम खोजे व रजिस्टर करे :- यदि आप अपनी वेबसाइट बनवा रहे है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने कार्य या जिस काम के लिए आप वेबसाइट बनवाना चाहते है उससे संबंधित डोमेन नेम सर्च करे। यदि आपको डोमेन नेम मिल जाता है तो उसे गूगल, गोडेडी या बिगरोक जैसे सर्च इंजन पर रजिस्टर करवाए। सबसे फेमस डोमेन मे .com या .in है जो आपको डोमेन उपलब्ध करवाती है।
वेबसाइट के लिए एक होस्टिंग या वेब सर्वर को ढूँढे :- डोमेन नेम खरीदने के बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी। आप गोडेडी, बिगरॉक या होस्टिंगर की वेबसाइट पर जाकर आपकी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग खरीद सकते है।
वेबसाइट की सभी फ़ाइलों के लिए एक बैकअप कॉपी तैयार करे :- इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट की सभी फ़ाइलों व डेटा की अलग से एक बैकअप कॉपी तैयार करे जिससे आप भविष्य में रुकावट या त्रुटि होने पर उसे इस बैकअप फ़ाइल की सहायता से सुधार सके।
आसानी समझ में आने वाली वेबसाइट का निर्माण करे :- आपकी वेबसाइट के लिए यूजर इंटरफेस बहुत अधिक मायने रखता है यदि आपकी वेबसाइट यूजर के समझ नहीं आई तो वह दोबारा कभी भी आपकी वेबसाइट को विज़िट नहीं करेगा। इसलिए अपनी वेबसाइट के यूजर इंटरफेस को अच्छी तरह से डिजाइन करे, जिससे की यूजर अपने टॉपिक को आसानी से ढूंढ सके।
आपके द्वारा तैयार वेबसाइट को अच्छी तरह से जाँचे :- जब काभी भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट को विज़िट करे तो सभी कोड अच्छी तरह से वर्क करने चाहिए जिससे यूजर आसानी से पेज को चल सके। आप अपने वेब पेज पर उपयोग हुए कोड्स को आसामी से ऑनलाइन वेलिडेट करवा सकते है।
अपनी वेबसाइट पर साइटमैप का अच्छी तरह से इस्तेमाल करे :- साइटमैप आपकी ही वेबसाईट पर उपलब्ध अलग-अलग पेजों की जानकारी होती है जो आपकी वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई देती है। अतः अपनी वेबसाइट पर साइटमैप का सही तरीके से इस्तेमाल करे जिससे यूजर आसानी से आपकी वेबसाइट का इस्तेमाल कर जानकारी प्राप्त कर सके।
अपनी वेबसाइट को अलग-अलग ब्राउजर्स में टेस्ट करे :- कई बार वेबसाइट बनाते समय हुई त्रुटि के कारण आपकी वेबसाइट सभी वेब ब्राउजर्स में सही से वर्क नहीं कर पाती है, इसलिए अपनी वेबसाइट को अलग-अलग बरुजर्स में टेस्ट करे तथा वेबसाइट को ब्राउज़ करने में आने वाली समस्याओं को सही करे।
Seo फ़्रेंडली डेटा का इस्तेमाल करे :- अपनी वेबसाइट पर हमेशा Seo फ़्रेंडली व ऑर्गनाइज़ड़ डेटा का इस्तेमाल करे। इससे आपके यूजर को जानकारी देखने में आसानी हो तथा वह आसानी से अपने टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
वेबसाइट की प्रोग्रेस देखने के लिए वेब एनालिटिक्स का इस्तेमाल करे :- अपनी वेबसाइट की प्रोग्रेस की जांच के लिए वेब एनालिटिक्स का इस्तेमाल करे जिससे आप यह जान सके की आपकी वेबसाइट किस टॉपिक पर ग्रो कर रही है तथा आपको इसमे क्या चेंजेस करने पड़ेंगे।
वेबसाइट के डेटा को होस्टिंगर सर्वर तक पहुचाएं :- अंत मे आपकी वेबसाईट की संहि फ़ाइलों व डेटा के आपके होस्टिंगर के सर्वर तक पहुचाएं जिससे दुनिया में बैठे लोग उस जानकारी को आसानी से देख सके।
इस प्रकार आप उपरोक्त जानकारी के माध्यम से आप आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते है।
घर बैठे Mobile Se Paise Kaise Kamaye देखें सबसे आसान तरीक़े।
अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं?
सबसे पहले डोमेन नेम खरीदे तथा इसके बाद होस्टिंगएर प्लान खरीदे। इसके बाद वेबसाइट का बैकअप तैयार करे तथा एक अच्छे यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल करे। इसके बाद अपनी वेबसाईट को अलग-अलग ब्राउजर्स पर चेक करे।
क्या हम फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं?
हाँ, आप ब्लोगर पर फ्री में वेबसाइट बना सकते है परन्तु यदि आप इसके लियते सिरियस है तो आपको वॉर्डप्रेसस का इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए आपको भुगतान भी करना पड़ेगा।