नमस्कार दोस्तों! आज के समय में अक्सर हमें किसी भी वस्तु या अन्य की जानकारी इंटरनेट पर सर्च करते है तो उसकी जानकारी वेबसाइट पर आ जाती है। यह जानकारी किसी न किसी व्यक्ति द्वारा ही इंटरनेट पर वेबसाइट के माध्यम से अपलोड की हुई होती है। जब कभी-भी आप इंटरनेट पर जानकारी सर्च करते है तो आपको आपके भी मन में यह ख्याल अवश्य आया होगा की वेबसाइट क्या है और इसे कैसे बनाते है?
हमारे द्वारा वेबसाइट बनाने की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी जानना चाहते है तो की वेबसाइट कैसे बनायें तो हमारे आज के इस लेख को जरूर पढ़ें।
वेबसाइट क्या है?
वर्तमान समय में हम जब भी इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है तो रोजाना पता नहीं कितनी ही वेबसाइट्स पर विजिट करते है। यदि आपको भी इस समय यह ख्याल आया है की वेबसाइट क्या है? तो हम आपको बता दें की वेबसाइट हमारी नोटबुक की तरह ही है जिससे किसी विषय की जानकारी होती है। यह जानकारी भी किसी व्यक्ति द्वारा ही वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। वेबसाइट के अलग-अलग पेज पर अलग-अलग विषय की जानकारी संग्रहीत होती है। आप आपकी आवश्यकता के अनुसार पेज से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
वेबसाइट का डाटा एक कंप्यूटर में संग्रहीत होता है जों चौबीसों घंटे इंटरनेट से जुड़ा हुआ होता है तथा जब कोई व्यक्ति जानकारी ससर्च करता है तो गूगल की सहायता से जानकारी सर्च इनजन के माध्यम से आप तक पहुँचा दी जाती है। दुनिया के किसी भी कोने में बैठ व्यक्ति इसे गूगल सर्च इनजन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है। डाटा संग्रहीत करने वाले इस कंप्युटर को वेब सर्वर कहाँ जाता है जहाँ पर वेबसाइट का सारा डाटा संग्रहीत या होस्ट किया जाता है।
सभी वेबसाइट का एक होम पेज होता है जिस पर अन्य सभी पेजों की जानकारी जुड़ी हुई होती है। सभी वेबसाइट कर लिए अलग-अलग आईडी होती है जिसके माध्यम से हम उन्हे मैनेज करते है। इसके अलावा किसी भी वेबसाइट को लॉन्च करने के लिए एक डोमेन व सर्च इनजन की आवश्यकता होती है। आप बिना डोमेन के वेबसाइट को होस्ट नहीं कर सकते है।
वेबसाइट कितने प्रकार की होती है?
इससे पहले की आप यह जाने की वेबसाइट कैसे बनायें उससे पहले यह जान ले की वेबसाइट्स कितने प्रकार की होती है तथा आपको कोनसी वेबसाइट बनानी है। मुख्यतः वेबसाइट्स 8 प्रकार की होती है जिनकी जानकारी हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।
- सर्च इंजन वेबसाइट
- ब्लॉग या पर्सनल वेबसाइट
- इनफॉर्मेशन वेबसाइट
- फॉर्म वेबसाइट
- ऑनलाइन डायरीज वेबसाइट
- कम्पनी वेबसाइट
- सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट
- ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट
सर्च इंजन वेबसाइट :- किसी भी व्यक्ति, वस्तु आदि की जानकारी सर्च करने के लिए उपयोग की जाने वाली वेबसाइस सर्च इनजन वेबसाइट्स कहलाती है जैसे की- गूगल, याहू, बिंग आदि। ये सभी सर्च इंजन वेबसाइट्स है।
ब्लॉग या पर्सनल वेबसाइट :- किसी व्यक्ति द्वारा किसी तकनीकी विषय, शिक्षा या अन्य विषय में सर्च की जाने वाली जानकारी को प्रदर्शित करने वाली वेबसाइट्स ब्लॉग या पर्सनल वेबसाइट की श्रेणी में आती है।
इनफॉर्मेशन वेबसाइट :- यदि हमें किसी विषय में गहन जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इन्ही वेबसाइट्स का प्रयोग करते है। सर्च इंजन वेबसाइट के बाद इनफॉर्मेशनल वेबसाइट ही आती है।
फॉर्म वेबसाइट :- किसी विषय में प्रश्न-उत्तर या इनसे संबंधित जानकारी होती है। यह वेबसाइट्स फॉर्म वेबसाइट की श्रेणी की होती है जैसे की Quora तथा इसी प्रकार की अन्य वेबसाइट्स।
ऑनलाइन डायरीज वेबसाइट :- वह लोग जो रोजाना डायरी लिखने के शौकीन होते है वह इस प्रकार की वेबसाइट बनाते है तथा उन्हे रोजाना मैन्टैन भी करते है।
कम्पनी वेबसाइट :- आजकल अधिकतर कम्पनियां खुद की वेबसाइट बनवाती है जिस पर वह कम्पनी से संबंधित जानकारी रखती है।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट :- इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, फेसबुक, लिंकडीन आदि इस श्रेणी की वेबसाइट्स है। इस प्रकार की वेबसाइट्स हम एक दूसरे से कोन्टेक्ट में रहने या एक दूसरे की शेयर की गई पोस्ट देखने के लिए इस्तेमाल करते है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट :- वह वेबसाइट्स जिनका इस्तेमाल हम ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए करते है शॉपिंग वेबसाइट्स कहलाती है।
वेबसाइट बनायें और घर बैठे लाखों रुपए कमायें, Website Se Paise Kaise Kamaye यह है बेस्ट ऑनलाइन वेबसाइट आईडिया।
वेबसाइट कैसे बनायें?
यदि आप भी अपनी स्वयं की वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए एक निश्चित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।
- सबसे पहले आपको आपकी वेबसाइट का डोमेन नेम खोजना है तथा रजिस्टर करना है।
- इसके बाद वेबसाइट के लिए होस्टिंग या वेब सर्वर का चयन करें तथा अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदे।
- अपनी वेबसाइट का यूजर इंटरफ़ेस तैयार करें।
- सबही फ़ाइलों का बैक-अप लें व उसे सुरक्षित सेव करें।
- वेबसाइट का अच्छी तरह से निरीक्षण करें।
- यूजर के अनुसार अपनी वेबसाइट के साइटमैप का इस्तेमाल करें।
- अलग-अलग ब्राउसर्स में अपनी वेबसाइट को टेस्ट करें।
- वेबसाइट की प्रोग्रेस की जांच करें।
- अपनी वेबसाइट का डाटा व फाइल्स को होस्टिंग सर्वर पर अपलोड करें।
डोमेन नेम:- सबसे पहेल यदि आप भी अपनी वेबसाइट का निर्माण करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपकी वेबसाइट के कंटेन्ट इसे मिलता-जुलता डोमेन नेम सर्च करना है। यदि आपके द्वारअ सर्च किया गया डोमेन नेम उपलब्ध है तो आपको उसे गूगल, बिगरोकक या गोडेडी जैसे सर्क इनजन पर रजिस्टर करवाना है। वर्तमान समय में सबसे फेमस डोमेन नेम .com या .in है जों हमें डोमेन नेम उपलब्ध करवाते है।
वेब सर्वर या होस्टिंग:- डोमेन नेम के बाद आपको वेबसाइट के लिए होस्टिंग सर्वर का चयन कर उस पर रजिस्टर करना है तथा अपनी वेबसाइट के लिए सर्वर खरीदना है। आप गोडेडी, बिगरॉक या होस्टिंगर की वेबसाइट पर जाकर आपकी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग खरीद सकते है।
वेबसाइट का निर्माण:- इसके बाद आपको कंटेन्ट व यूजर्स के आधार पर आपकी वेबसाईऊत का निर्माण करना है जो आपके यूजर्स को आसानी से समझ में आ सकें।
बैक-अप वेबसाइट:- वेबसाइट का निर्माण हो जाने के बाद उसकी सभी फ़ाइलों का बैक-अप तैयार करें तथा उसे कही सुरक्षित जगह सेव कर लें जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप उसे पुनः सही कर सकें।
वेबसाइट चेक:- अपनी वेबसाइट का निर्माण करने के बाद उसके यूजर इंटरफ़ेस व अन्य जानकारी की जांच करें की वह यूजर्स को किस प्रकार दिखाई दें रही है।
वेबसाइट साइटमैप:- आप अपनी वेबसाइट के साइटमैप का इस्तेमाल कर आपकी वेबसाइट को और भी अधिक यूजर फ़्रेंडली बना सकते है।
टेस्ट योअर वेबसाइट:- आपको आपकी वेबसाइट को अलग-अलग ब्राउसर्स में भी टेस्ट करके चेक करना है। कई बार किसी त्रुटि के कारण आपकी वेबसाइट किसी ब्राउजर में सही से वर्क नहीं कर पाती है।
वेबसाइट के डेटा को होस्टिंगर सर्वर तक पहुचाएं :- अंत मे आपकी वेबसाईट की संहि फ़ाइलों व डेटा के आपके होस्टिंगर के सर्वर तक पहुचाएं जिससे दुनिया में बैठे लोग उस जानकारी को आसानी से देख सके।
हमारे द्वारा ऊपर लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से आप भी आसानी से अपनी वेबसाइट का निर्माण कर उसे वेब सर्वर के माध्यम से संचालित कर सकते है।
अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं?
यदि आप स्वयं की वेबसाइट का निर्माण करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले डोमेन नेम खरीदे तथा इसके बाद होस्टिंग पर्चेज करके अपनी वेबसाइट का निर्माण करें।
क्या हम फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं?
हाँ, आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस की सहायता से अपनी फ्री में वेबसाइट बना सकते है। परन्तु यदि आप इसई में अपना करियर निर्माण करना चाहते है तो आपको डोमेन नेम व होस्टिंग खरीद कर अपनी वेबसाइट का निर्माण करना चाहिए।
गूगल पर अपनी खुद की साइट कैसे बनाएं?
आप बहुत ही आसानी से वर्डप्रेस की सहायता से अपनी स्वयं की वेबसाइट बना सकते है।
एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?
यदि आप किसी वेबसाइट का निर्माण करना चाहते है तो उसका खर्च आपकी वेबसाइट पर निर्भर करता है। आप शुरूआत में 10,000/- रुपए से लेकर 50,000/- रुपए तक अपनी वेबसाइट का निर्माण कर सकते है।