NEET ki taiyari kaise kare?

आसान स्टेप में समझे कि आप नीट परीक्षा में सफल कैसे हो सकते है।

NEET ki taiyari kaha se kare?

पहला- किसी भी कोचिंग की सहायता से। दूसरा- स्वयं घर बैठे एवं ऑनलाइन कोचिंग की सहायता लेकर।

नीट की तैयारी करने के लिए छात्र छात्राएं दो माध्यम अपना सकते है-

NEET ki taiyari kab se kare?

नीट परीक्षा की तैयारी परीक्षा से 1 वर्ष पहले शुरू की जानी चाहिए और तैयारी के दौरान अन्य भ्रामक वस्तुओं व कार्य से दूर रहना चाहिए।

पहले प्रयास में नीट कैसे पास करें?

पहले प्रयास में नीट परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र छात्राओं को केवल अपने टाइम टेबल के अनुसार और कंसिस्टेंसी के साथ खुद को तैयार करना होगा। खुद के नोट्स बनाएं और परीक्षा आने तक रिवीजन करें।

नीट में कितने चांस मिलते है?

नीट परीक्षा देने के लिए प्रयासों की संख्या और आयु सीमा में कोई प्रतिबंध नहीं है। NMC ने नीट यूजी परीक्षा के लिए अधिकतम प्रयासों की सीमा हटा दी है।

NEET Best Coaching Institute List

1. आकाश इंस्टिट्यूट 2. एलन कोचिंग सेंटर 3. करियर पॉइंट 4. रेजोनेंस कोचिंग सेंटर व अन्य

नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़े?

नीट की तैयारी को सफल बनाने के लिए छात्र छात्राओं को नियमित पढ़ाई करना आवश्यक है। लगभग 6 से 8 घंटे की नियमित पढ़ाई व उसके बाद 1 से 2 घंटे का रिवीजन करना अनिवार्य है।

नीट की तैयारी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़े

Scribbled Arrow