Voter ID Card kaise Banaye वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए | एप्लीकेशन फॉर्म लिस्ट

वोटर आईडी यानि पहचान पत्र एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है, अगर आप भारत के नागरिक हैं, और आपकी उम्र 18 से ज्यादा है Voter ID Card kaise Banaye तो पहचान पत्र आपके लिए बहुत ही जरुरी है। क्युकि बिना वोटर आईडी कार्ड के आप वोट नहीं दे सकते हैं। केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के द्वारा Voter ID Card Apply Online करने के लिए पोर्टल शुरु किया गया है। अब आपको अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कही भी जाने की कोई जरुरत नही है। अब आप घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड आवेदन कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं। इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई है, तो आप इसे पूरा पढ़ें।

इस पोस्ट में मुख्य बिंदु -

Voter ID Card के लिए जरुरी दस्तावेज

आधार कार्ड

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल (तीन महीने से पुराना न हो)
  • पानी का बिल (तीन महीने से पुराना न हो।)
  • नैशनलाइज्ड बैंक या पोस्ट ऑफिस की करंट पास बुक।
  • गैस कनेक्शन का बिल

voter id apply online

  • voter id aadhaar link
  • voter id apply
  • link voter id with aadhar
  • voter id aadhaar link online
  • how to link voter id with aadhar
  • duplicate voter id card download
  • link aadhar to voter id
  • voter id card status
  • voter id card online application form
  • voter id link with aadhar
  • download voter id card
  • voter id card online apply
  • voter id download with epic number
  • online voter id kaise banaye
  • voter id status check by mobile number

Voter ID Card Importent Delaills

योजना का नाम वोटर आईडी कार्ड(Voter ID Card kaise Banaye)
विभागभारत निर्वाचन आयोग
लांचभारत सरकार
उद्देश्यदेश के सभी वोटर को आईडी प्रदान करना
लाभार्थीदेश के नागरिक
वर्ष 2023
Voter ID Card Importent Delaills

यह भी पढ़े:- जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं | मोबाइल से Resume कैसे बनाते हैं?

Voter ID Card Kaise Banaye Mobile Se

बहुत जल्दी बन सकता है आपका Voter ID Card kaise Banaye आपको सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ECI) पर जाना होगा। यहां आकर आप Voter Card के लिए Registration करा सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से इसकी जानकारी नीचें दी गई है।

  • सबसे पहले Election Commission of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • National Voters Services Portal का चयन करके उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Apply online for registration of new voter” के सेक्शन का चयन करें।
  • अपनी सभी जानकारी के साथ फ़ॉर्म को पूरा करें, फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स फ़ाइलें सबमिट करें।
  • अंत में, “Submit करें” दबाएं।

इसके बाद आपVoter ID Card kaise Banaye के लिए अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकेंगे। आपको अपना voter ID card लगभग 15- 20 दिन के भीतर मिल जाना चाहिए। मतदाता पहचान पत्र भी अक्सर एक सप्ताह से दस दिनों के भीतर आ जाता है।

Voter ID Kaise Nikale

  • उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सूची की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना होगा।
  • इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नए पेज के साथ एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि, अपना राज्य, जिला, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, पिता या पति का नाम, लिंग का चयन करना होगा नक्शे पर अपने क्षेत्र का नाम, व आपको नीचे 6 अंको का कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरे और सर्च के बटन पर क्लिक करे। फॉर्म में सही-सही जानकारी दर्ज करे।
  • इसके बाद उम्मीदवार अगले पेज में प्रवेश करेंगे आपको यह पर व्यू डिटेल पर क्लिक करना होगा।
  • व्यू डिटेल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका voter ID कार्ड होगा।
  • अब उम्मीदवार अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट करके निकाल भी सकते हैं।
Official Website nvsp.in
Official TelegramChannel Link
Official WhatsAppGroup Link

PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने का तरीका

आपको इसके लिए निर्वाचन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर लॉगइन करना होगा। फिर आपको EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे एंटर कर दें। यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमें Download E-Epic भी होगा, इस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर आपका डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

Voter ID Kaise Check kare

  • उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा मतदाता पोर्टल पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज (Voter ID Card kaise Banaye) आ जायेगा।
  • उसमे आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा.
  • रेफरेंस नंबर दर्ज करके आपको ट्रैक स्टेटस पर क्लिक कर देना है।

चयन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर ई-एपिक की सुविधा नागरिकों को प्रदान की गई है। इस सुविधा के उपलब्ध होने से नागरिकों को बहुत हद तक सहायता मिली है। यदि कोई नागरिक अपना शहर या राज्य निवास में कोई परिवर्तन करता है तो उसे प्रत्येक बार अपने मतदाता कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी। Online Voter ID Kaise Banaye केवल ऑनलाइन माध्यम से एड्रेस बदलकर वे अपने मतदाता कार्ड (Voter ID Card) का उपयोग कर सकेंगे। राज्य का कोई भी नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Service Portal) पर जाकर अपना मतदाता कार्ड डाउनलोड (voter card online download) कर सकते है। ये किसी भारतीय नागरिक के प्रमाण-पत्र के रूप में कार्य करेगा। चूँकि इससे व्यक्ति के नाम एवं पते की जानकारी दर्ज़ होती है।

Voter ID Card kaise Download Karen

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी बनानी यहाँ आपको लॉगिन/रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहाँ आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने लॉगिन करने के लिए फॉर्म ओपन होगा। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे पूछा जायेगा आपके पास Epic no. हैं या नहीं आपको टिक करना होगा। फिर आपको Epic no. और email id एंटर करना होगा और और पासवर्ड भरकर पासवर्ड कन्फर्म करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको होम पेज पर e-Epic Download के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

अगर आपको अपना नाम किसी वजह से वोटर लिस्ट में नहीं दिखता है, तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर बात कर सकते हैं। वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम समय-समय पर चलता रहता है। अगर किसी वजह से आपका वोटर आईडी कार्ड मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो आप इसे शामिल करा सकते हैं.

क्या आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है

PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में बताया कि ये दावा गलत है कि आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराना अनिवार्य है। हालांकि स्वैच्छिक तौर पर आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करा सकते हैं। (Voter ID Card kaise Banaye)इसके लिए सरकार की ओर से कोई अनिवार्यता का नियम नहीं लागू किया गया है.

Voter ID Kaise Banaen

वोटर आईडी कार्ड बनाने की संपूर्ण प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई हैं। Online Voter ID Kaise Banaye आप इस प्रोसेस को ध्यान पूर्वक पढ़ कर अपना वोटर आईडी कार्ड स्वयं बना सकते हैं। कुछ इस प्रकार-:

  • Voter ID Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके official website पर जाना होगा जिसमें आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।
Voter ID Kaise Banaen
  • इसमें आपको Login / register पर जाना है और आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उसके बाद Apply Online for Registration of New voter पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको अपना राज्य , जिला , विधानसभा, तहसील एवं अन्य जानकारी पूछी जाएगी, उनको ध्यान पूर्वक भरे है।
  • अब अगर आप पहली बार Apply कर रहे हैं तो आपको As A First Time Voter पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी भरना है जैसे name, surname, Father Name, date of birth एवं पूछे गए सभी जानकारी सही सही भरे है.
  • अब आपको अपना पूरा पता भरना है Village, Pin Code, District एवं वहाँ पर पूछी गए सभी जानकारी भरना है। अगर आपका कोई अलग पता है तो लिख सकते नहीं तो Same As Above ( उपर्युक्त के सामान ) पर टिक करें।
Voter ID Kaise Banaen
  • उसके बाद अगर आप में कोई अपंगता है तो Disability पर टिक करें नहीं है, नहीं तो खाली छोड़े फिर ईमेल आईडी है, तो डाले यह उसे भी खाली छोड़े और फिर mobile number डालें।
  • अब सभी documents को upload करें और पूछे गए सभी जानकारी भरकर Captcha code डालकर सभी जानकारी को अच्छे से चेक करके सबमिट कर दें। इससे आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आपका Voter ID Card kaise Banaye पोस्ट द्वारा भेज देंगे।
  • इस प्रकार आप वोटर आईडी कार्ड के लिए मोबाइल अप्लाई कर सकते हैं.

वोटर आईडी देश के नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। (Voter ID Card kaise Banaye)इसके द्वारा आपको समय-समय पर विभिन्न चुनावों में वोटिंग करने का अधिकार मिलेगा। इसके अलावा आप विभिन्न कार्यों में अपनी पहचान देने के लिए वोटर आईडी को संलग्न कर सकते है। Aadhar Card se voter ID card Kaise nikale देश के संविधान के अनुसार किसी भी नागरिक को अपना वोट देने के लिए मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग को चुनाव करवाने में बहुत सहायता मिलती है चूँकि केवल पात्र नागरिक ही मतदान कर पाते है। बहुत कम समय की विकास कल्याण की योजनाओं में भी नागरिकों से वोटर आईडी की मांग की जाती है।

वोटर आईडी कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट

वोटर आईडी कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

यहाँ हम आपको Voter ID Card Status Track करने की प्रोसेस की आसान प्रक्रिया के माध्यम से बताने जा रहें है। Voter ID Card kaise Banaye इस प्रकार हम आपको वोटर आईडी स्टेटस ट्रैक करने की प्रक्रिया बताने जा रहें है। ये प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने reference id दर्ज करने का ऑप्शन आएगा, दर्ज करें।
  • इस के बाद आपको Track Status के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी.
  • इस प्रकार पोर्टल के माध्यम से आप वोटर आईडी कार्ड के स्टेटस को जान सकते है।

वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करने के लिए क्या करना चाहिए?

सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं। Voter ID Card kaise Banaye यहां होमपेज पर नीचे की तरफ आपको वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करने का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने 8 (Form 8) फॉर्म खुल जाएगा। यहां नाम. डेट ऑफ बर्थ, राज्य, क्षेत्र, नया स्थानीय पता आदि जानकारी दर्ज करें

वोटर आईडी की वेबसाइट क्या है?

वोटर आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट यह है इसकी सहायता से आप अपने वोटर आईडी में बदलाव नई वोटर आईडी के लिए आवेदन आदि Voter ID Card kaise Banaye कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

वोटर आईडी के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

वोटर टर्न आउट ऐप यह ऐप रिटर्निंग. अधिकारी द्वारा डाले गए डाटा से वास्‍तविक समय की जानकारी प्राप्‍त करता है, और अनुमानित संख्‍या की गणना करके उसे उपयोगकर्ता-अनुकूल एंड्राइॅड मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रदर्शित करता है।

वोटर आईडी कब बनाई जा सकती है?

चुनाव आयोग ने बताया कि नए मतदाता अपनी पहचान करने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर दे सकते हैं। Voter ID Card kaise Banaye निर्देश के मुताबिक, जिन लोगों की आयु 1 जनवरी 2023 में 18 साल पूरी हो रही है, वह भी वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

पहचान पत्र कौन बनाता है?

भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारत के वयस्क अधिवासियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है, Voter ID Card kaise Banaye जो 18 वर्ष की आयु पूरा किये ब्यक्तियोको दिया जाता है , मुख्य रूप से भारतीय मतदाता पहचान पत्र देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में माना जाता हैं।

मतदाता सूची का मतलब क्या होता है?

एक मतदाता सूची पंजीकृत व्यक्ति और वोट करने के योग्य प्रत्येक व्यक्ति का एक विस्तृत रिकॉर्ड है। Voter ID Card kaise Banaye मतदाता सूची में मतदाताओं की पहचान करने के लिए उपयोग की जाने वाली प्रासंगिक जानकारी भी शामिल है और उन्हें एक विशिष्ट चुनावी जिला और मतदान केंद्र में निर्दिष्ट किया जाता है।

भारत में कितने पहचान पत्र हैं?

Voter ID Card kaise Banaye आधार कार्ड, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र। भारतीय पासपोर्ट, भारत गणराज्य के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया गया। पैन कार्ड, आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया।

वर्तमान में भारत में कितने मतदाता हैं?

सेवा मतदाताओं की कुल संख्‍या 1662993 है। इस प्रकार 2019 मतदाता सूची के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 897811627 है।

वोटर कार्ड कैसे बनाये मोबाइल से?

मोबाइल में Voter Helpline App इनस्टॉल करे उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करे। फिर वोटर आईडी फॉर्म भरे उसके वोटर आईडी कार्ड के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे। तथा संबंधों के नाम दर्ज करे। वोटर आईडी के लिए अपना वर्तमान पता दर्ज करे उसके बाद फार्म को सबमिट करें।

वोटर आईडी की वेबसाइट क्या है?

आप मत डालने करने के लिए पंजीकृत हैं या नहीं इसे देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यदि आपका नाम सूची में है, तो आप मत डालने देने के पात्र हैं,

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

आपको अपना नाम किसी वजह से वोटर लिस्ट में नहीं दिखता है, तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर बात कर सकते हैं।

क्या आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है?

PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में बताया कि ये दावा गलत है, कि आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराना अनिवार्य है। हालांकि स्वैच्छिक तौर पर आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करा सकते हैं।

वोटर आईडी क्रमांक क्या होता है?

वोटर कार्ड में एपिक (EPIC) नंबर के उपयोग एपिक नंबर यूनिक होता है, जो किसी व्यक्ति की पहचान को प्रमाणित करती है। यह बैंकिंग प्रक्रियाओं, नया सिम कार्ड खरीदने और अन्य प्रक्रियाओं में भी जरुरी होता हैं।

NVSP का फुल फॉर्म क्या है?

एनवीएसपी- राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल

शेयर करें-

हेलो दोस्तो मेरा नाम पूजा हैं, और मुझे प्रेरणा दायक किताबे पढ़ना बहुत पसंद है। मुझे किसी भी टॉपिक के बारे में अलग अलग जगह से जानकारी प्राप्त करके उसके बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है। आपके कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको केसी लगी? कॉमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Comment