मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकाले, मात्र 5 मिनट में: SBI Ka Statement Kaise Nikale

हेलो दोस्तों! आजकल बहुत बार ऐसा होता हैं कि किसी वित्तीय कार्य के लिए हमें अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट की ज़रूरत होती हैं। आजकल बैंकों द्वारा हमें ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको SBI Ka Statement Kaise Nikale की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे घर बैठे अपने मोबाइल से ही SBI बैंक स्टेटमेंट निकल सकेंगे।

SBI Ka Statement Kaise Nikale
SBI Ka Statement Kaise Nikale

एसबीआई बैंक

एसबीआई बैंक भारत देश में रिज़र्व बैंक के बाद सबसे बड़ा तथा लोकप्रिय बैंक हैं। वित्तीय क्षेत्र में एसबीआई द्वारा हमें सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं। बैंक द्वारा होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, कार लोन तथा व्यवसाय आदि के लिए सभी ऋण विकल्प मौजूद हैं। एसबीआई बैंक NET Banking तथा YONO एसबीआई के माध्यम से हमें विभिन्न बैंकिंग सुविधाएँ मोबाइल पर ही उपलब्ध करवाता हैं।

ऑनलाइन माध्यम से हम बैंक स्टेटमेंट निकालना, लोन के लिए आवेदन करना, पैसे ट्रांसफ़र करना आदि कार्य कर सकते हैं। एसबीआई बैंक से ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही हैं।

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें

  • बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले एसबीआई बैंक ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.sbi को ओपन करें।
  • अब वेबसाइट के मुख्य पेज पर Personal Banking के विकल्प पर दबाएँ।
  • अब एक नयें पेज पर आपसे ओनलाइल बैंकिंग के लिए ज़रूरी दिशानिर्देश दिए गए होंगे।
  • यह दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा इनका पालन करते हुए Continue to Login पर दबाएँ।
  • अब आपसे User Id तथा Password माँगे जाएँगे।
  • अपनी Net Banking आईडी के यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद नीचे दिया गया Captcha कोड ध्यानपूर्वक पढ़कर दिये गये बॉक्स में टाइप करें तथा लॉगिन पर दबाएँ।
  • लॉगिन की प्रक्रिया में आपके एसबीआई खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी।
  • यह OTP देय समयावधि के अन्तर्गत दर्ज करें।
  • अब आप SBI पर्सनल नेट बैंकिंग के लिए पोर्टल पर लॉगिन हो चुके हैं।
  • अब लेफ्ट साइड में दिये विकल्पों में से Account Statement के विकल्प का चयन करें।
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार जीतने समय का स्टेटमेंट आप चाहते हैं उस समयावधि का चयन करें।
  • नीचे दिये गये Download Statement in PDF Format के विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब नीचे दिये गये GO के बटन को दबा दे।
  • आपके द्वारा निर्धारित की गई समयावधि का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

मोबाइल से बैंकिंग सेवाओं के लिए YONO SBI Registration करें, मात्र 5 मिनट में

इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप एसबीआई बैंक के खाते का स्टेटमेंट घर बैठे अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेटमेंट की PDF फाइल एंक्रिप्टेड होती हैं अतः उसे ओपन करने के लिए एक विशेष पासवर्ड की आवश्यकता होती हैं।

इसके लिए पासवर्ड जानने की प्रक्रिया डाउनलोड करते समय वेबसाइट पर ही दी गई होती हैं। सामान्यतः यह पासवर्ड अकाउंट होल्डर व्यक्ति के नाम तथा उसकी जन्म दिनांक से संबंधित ही होता हैं।

SBI में 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

SBI स्टेटमेंट डाउनलोड करते समय स्टेटमेंट डेट में 6 माह की समयावधि सेलेक्ट करके स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल पर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक की वेबसाइट पर अपनी NET Banking आईडी की सहायता से लॉगिन करके स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

YONO से स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें?

YONO SBI ऐप में My Account सेक्शन में Download Statement विकल्प की सहायता से स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता हैं।

एसबीआई स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है?

अकाउंट होल्डर व्यक्ति की जन्म दिनांक तथा उसके नाम के निर्धारित पैटर्न से एसबीआई स्टेटमेंट के पासवर्ड बनते हैं।

एसबीआई स्टेटमेंट पीडीएफ कैसे खोलें?

अकाउंट होल्डर के नाम तथा जन्म दिनांक को निर्धारित पैटर्न में दर्ज करके एसबीआई बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ़ को ओपन किया जा सकता हैं।

बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें PDF में?

हाँ! ऑनलाइन एसबीआई वेबसाइट पर Download Statement in PFD के विकल्प का चयन करके स्टेटमेंट की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड की जा सकती हैं।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment