Ration Card E Kyc Kaise Kare: राशन कार्ड E-KYC के बिना नहीं मिलेगी खाद्य सामग्री, इन 3 तरीक़ों से करें मात्र 2 मिनट में ऑनलाइन E-KYC

नमस्कार दोस्तों! हमारे देश में करोड़ों लोगों के पास राशन कार्ड हैं जिसके ज़रिए सरकार उन्हें कई योजनाओं का लाभ दे रही हैं। राशन कार्ड का मुख्य लाभ उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री मिलना हैं। लेकिन खाद्य विभाग के नये नियमों के अनुसार अब सभी राशन कार्ड धारकों को ऑनलाइन E-KYC करवाना अनिवार्य हो गया हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Ration Card E Kyc Kaise Kare की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

Ration Card E Kyc Kaise Kare
Ration Card E Kyc Kaise Kare

राशन कार्ड

राशन कार्ड भारत सरकार के खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता हैं जिसके ज़रिए ज़रूरतमंद लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाता हैं। सरकार राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री, अनाज आदि उपलब्ध करवाती हैं। साथ ही कुछ सरकारी योजनाओं का भी संचालन किया जाता हैं जिनके लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता रखी जाती हैं।

E-KYC क्या हैं

KYC की फुल फॉर्म ‘Know Your Customer’ होती हैं। इसके ज़रिए सरकार किसी भी योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों की व्यक्तिगत पहचान करती हैं। पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से की जाती थी जिसके लिए हिताधिकारी को ऑफ़लाइन माध्यम से दस्तावेज जमा करवाकर अपनी पहचान सुनिश्चित करवानी होती थी। वर्तमान में यह कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाता हैं इसलिए इसे E-KYC (Electronic Know Your Customer) कहा जाने लगा हैं।

सरकार को ई केवाईसी की ज़रूरत क्यों होती हैं?

किसी भी सरकारी योजना का लाभ केवल उस योजना के लिए पात्र लोगों को ही मिलना चाहिए। लेकिन बहुत बार ऐसा होता हैं कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेज या अन्य किसी ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से इन योजनाओं में अपना पंजीकरण करवाकर इसका लाभ लेने लगते हैं। KYC प्रक्रिया में योजना के हर लाभार्थी के Finger Print लिए जाते हैं जिससे उस व्यक्ति की वास्तविक पहचान होती हैं। इसके ज़रिए सरकार डमी यूजर, फर्जी लाभार्थी, ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से लाभ ले रहे लोगों आदि का पता लगाती हैं। इससे योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक ज़रूरतमंदों तक पहुँचता हैं।

अगर आप राशन कार्ड बनवाकर इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया यह दी गई हैं।

राशन कार्ड ई केवाईसी प्रक्रिया

राशन कार्ड से जुड़ी योजनाओं का लाभ निरंतर लेने के लिए आपको E-KYC करवाना ज़रूरी हैं। ई केवाईसी के लिए आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट, राशन कार्ड की दुकान या मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यह प्रक्रियाएँ नीचे बताई जा रही हैं। लेकिन ई केवाईसी करते समय यह ध्यान रखें कि आपके राशन कार्ड से परिवार के जीतने सदस्य जुड़े हुए हैं उन सभी की केवाईसी होना अनिवार्य हैं। यदि किसी सदस्य की ऑनलाइन ई केवाईसी नहीं होती हैं तो उसे राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

ऑफिसियल वेबसाइट से E-KYC कैसे करें

यदि आपके राज्य में राशन कार्ड ई केवाईसी के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई हैं तो आप सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य विभाग की वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने राशन कार्ड संख्या तथा आधार कार्ड संख्या के ज़रिए आधार सीडिंग प्रक्रिया से ऑनलाइन ई केवाईसी कर सकते हैं।

Mera Ration App से E-KYC कैसे करें

राशन कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए आप Mera Ration App का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से EKYC करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप का लिंक यहाँ दिया गया हैं।

Mera Ration App Download

Mera Ration App Download
Mera Ration App Download

ऐप डाउनलोड करने के बाद आप मोबाइल ऐप में Aadhaar Seeding विकल्प का चयन करें। इसके बाद अपने राशन कार्ड नंबर की सहायता से इसमें LOG IN करें। इसके बाद KYC Status Check विकल्प का चयन करें। यहाँ आप राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का KYC स्टेटस देख सकते हैं। जिनकी केवाईसी हो रखी हैं उनके नाम के आगे Yes तथा जिनकी केवाईसी नहीं हो रखी हैं उनके लिए No लिखा हुआ रहेगा।

जिन सदस्यों की KYC नहीं हो रखी हैं उनकी EKYC करवाने के लिए आप खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से EKYC कर सकते हैं। या अपने नज़दीकी राशन कार्ड डीलर से भी ऑफलाइन KYC करवा सकते हैं।

राशन कार्ड की KYC ऑफलाइन कैसे करवायें

अपने नज़दीकी राशन कार्ड डीलर के पास जायें तथा जिस सदस्य की केवाईसी करवानी हैं राशन कार्ड तथा सदस्य के आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी जमा करवायें। संबंधित सदस्य का होना भी ज़रूरी हैं। अब डीलर द्वारा सदस्य के फिंगर प्रिंट लिए जाएँगे जिसके बाद केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment