Phone Ka Lock Kaise Tode: किस भी फ़ोन का लोक तोड़े, बिना डेटा डिलीट किए मात्र 5 मिनट में

हेलो दोस्तों! कई बार ऐसा होता हैं कि हम अपने फ़ोन का पैटर्न या पासवर्ड भूल जाते हैं जिसकी वजह से हम अपना फ़ोन काम में नहीं ले पाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीक़े बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मात्र कुछ ही देर में अपने फ़ोन का लॉक तोड़ सकते हैं और फ़ोन को अनलॉक करके फिर से काम में लेना शुरू कर सकते हैं। इनमें से कुछ तरीक़े ऐसे हैं जिनसे आपने मोबाइल का डेटा डिलीट होने का ख़तरा भी नहीं होता हैं।

Phone Ka Lock Kaise Tode
Phone Ka Lock Kaise Tode

मोबाइल फ़ोन का लॉक

मोबाइल फ़ोन की मेन स्क्रीन पर लगने वाला लॉक फ़ोन की सुरक्षा के लिए अतिआवश्यक होता हैं। आप सभी कोई ऐसा पासवर्ड काम लगा के रखे जो याद रखने में आसान हो लेकिन किसी अन्य व्यक्ति को पता ना हो। Android मोबाइल में हमें कई ऐसे विकल्प मिलते हैं जिनके माध्यम से हम पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में भी अपना फ़ोन अनलॉक कर सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको सबसे पुराने तथा सबसे आसान तरीक़े से एंड्राइड फ़ोन का लॉक तोड़ने के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके पश्चात कुछ अन्य तरीक़े बतायेंगे जिनसे आप बिना अपना डेटा खोये फ़ोन अनलॉक कर सकते हैं।

Android Phone Ka Lock Kaise Tode

  • सबसे पहले अपने फ़ोन का Power Button दबाकर रखें तथा फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे।
  • अब कुछ मिनट के पश्चात अपने मोबाइल का Power Button तथा Volume Up बटन एकसाथ 3 से 4 सेकंड के लिए दबाकर रखें।
  • अब आपका फ़ोन Recovery Mode में आ जाएगा।
  • यहाँ आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  • इनमें से Factory Data Reset के विकल्प का चयन करें।
  • अब Confirm करें।
  • आपका फ़ोन रिसेट होना शुरू हो जाएगा।
  • इस प्रक्रिया में कुछ मिनट का समय लग सकता हैं। इसके बाद आपका फ़ोन Switch On हो जाएगा।
  • आपके फ़ोन से सभी डेटा डिलीट हो जाएगा तथा फ़ोन एकदम नये फ़ोन की तरह बन जाएगा।

फ़ैक्टरी डेटा रिसेट करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना अतिआवश्यक हैं:-

  • फ़ैक्टरी रिसेट की प्रक्रिया में आपके फ़ोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता हैं अतः रिसेट करने से पहले आपके फ़ोन से Memory Card तथा SIM Card बाहर निकाल लें।
  • मोबाइल रिसेट की प्रक्रिया में अधिक पॉवर की आवश्यकता होती हैं अतः रिसेट की प्रक्रिया शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आपके फ़ोन की बैटरी 60% से अधिक चार्ज हो। यदि ऐसा नहीं हैं तो पहले अपने फ़ोन को चार्ज कर लें।
  • रिसेट की प्रक्रिया के दौरान फ़ोन को बंद करने का प्रयास ना करें, आपके द्वारा या बैटरी डिस्चार्ज होने की वजह से यदि रिसेट की प्रक्रिया रुक जाती हैं तो इस बात की पूरी संभावना हैं कि आपके फ़ोन का Fermwere ख़राब हो जाएगा।

किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें? यहाँ देखें सबसे आसान तरीक़ा, मात्र 5 मिनट में सालो पुरानी कॉल हिस्ट्री पता करें

Samsung Mobile Ka Lock Kaise Tode

सैमसंग फ़ोन का लोक तोड़ने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं:- फ़ैक्टरी डेटा रिसेट करना या Samsung Account से Screen Lock बदलना। फैक्ट्री डेटा रिसेट में आप अन्य मोबाइल की तरह ही सैमसंग फ़ोन के लिये भी प्रक्रिया अपना सकते हैं। लेकिन सैमसंग अकाउंट से फ़ोन का लॉक चेंज करने पर मोबाइल का डेटा सुरक्षित रहने की अधिक संभावना हैं। लेकिन इसके लिए आपके लॉक हुए फ़ोन में Mobile Data Connection ON होना ज़रूरी हैं।

Samsung Account से फ़ोन का लॉक कैसे बदले

  • सबसे पहले किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट www.samsung.com को ओपन करें।
  • वेबसाइट पर अपने Samsung Account से Login करें।
  • अब आपके सैमसंग खाते से जुड़े हुए सभी सैमसंग devices की लिस्ट देखें।
  • अपने मोबाइल का चयन करें।
  • Lock My Screen में जायें तथा लॉक स्क्रीन पासवर्ड बदल दें।
  • अब यदि आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्टेड हैं तो आपके फ़ोन को आप नये बदले हुए पासवर्ड से ओपन कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया में आपके फ़ोन का डेटा डिलीट होने की संभावना भी कम होती हैं।

यदि आप अपने सैमसंग अकाउंट के पासवर्ड भूल गये हैं तो अपने मोबाइल का SIM कार्ड किसी अन्य मोबाइल में डाले तथा samsung.com पर अपने खाते के पासवर्ड Forgot विकल्प की सहायता से फिर से रिसेट करें। इसके बाद स्क्रीन लॉक चेंज करने की प्रक्रिया से पहले अपने फ़ोन का मेमोरी कार्ड बाहर निकाल ले।

I Phone ka Lock Kaise Tode

यदि आपके I Phone का स्क्रीन लॉक भूल गए हैं और किसी कारणवास फ़ोन का Face ID भी काम नहीं कर रहा हैं तो इसके लिए कृपया करके आप इंटरनेट पर बतायें गये किसी तरीक़े का इस्तमाल ना करें। ऐपल कंपनी द्वारा लॉक हुए फ़ोन के लिये मुख्य Boot मेन्यू में इसके लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया हैं ।

सबसे सही तरीक़ा हैं कि आप Apple Service Center जाकर फ़ोन का लॉक खुलवा लें। इसके अलावा किसी अन्य तरीक़े से फ़ोन का लॉक तोड़ने की कोशिश करने पर आपके फ़ोन की वॉरेंटी मान्य नहीं होगी तथा सर्विस सेंटर पर भी फ़ोन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मोबाइल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करना चाहिए?

सबसे पहले अपने फ़ोन से SIM Card तथा मेमोरी कार्ड बाहर निकालें तथा इसके बाद Factory Data Reset से अपने फ़ोन को रिसेट कर लें।

क्या बिना पासवर्ड के मोबाइल अनलॉक किया जा सकता है?

हाँ! आप Factory Reset के माध्यम से फ़ोन को reset करके Unlock कर सकते हैं।

फोन को बिना अनलॉक किए फॉर्मेट कैसे करें?

Google Find My Device की सहायता से आप फ़ोन को बिना अनलॉक किए Format कर सकते हैं।

अगर मैं अपना फोन पैटर्न भूल गया तो क्या होगा?

आपको फ़ोन को फैक्ट्री रिसेट करना होगा।

बिना पासवर्ड के लॉक होने पर सैमसंग फोन कैसे रीसेट करें?

samsung की ऑफिसियल वेबसाइट पर सैमसंग खाते से लॉगिन करके डिवाइस का स्क्रीन लॉक बदला जा सकता हैं।

क्या आईफोन का लॉक तोड़ा जा सकता है?

नहीं! Apple I Phone का लॉक नहीं तोड़ा जा सकता हैं, इसके लिए आपको ऐपल के सर्विस सेंटर ही जान होगा।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment