आप भी खोल सकते हैं पेट्रोल पम्प, यहाँ देखें पूरी जानकारी: Petrol Pump Kaise Khole

हेलो दोस्तों! अगर आप कोई बड़ा व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो पेट्रोल पम्प खोलना आज के समय में सबसे अच्छा व्यवसाय हैं। इसी लिए आज हम आपको Petrol Pump Kaise Khole के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। लेख में आपको पेट्रोल पम्प खोलने के लिए खर्चा, ज़मीन, लाइसेंस तथा अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी।

Petrol Pump Kaise Khole
Petrol Pump Kaise Khole

पेट्रोल पम्प बिज़नेस

पेट्रोल पम्प खोलना एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमें अगर जगह अच्छी हैं तो व्यवसाय में नुक़सान जाने की कोई संभावना नहीं हैं। लंबे समय तक व्यवसाय करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प हैं। पेट्रोल पम्प के ज़रिए आप सालाना करोड़ों रुपए तक का मुनाफ़ा कमा सकते हैं। यह व्यवसाय कम से कम 20 से 25 साल तक चलता हैं जो की पूरी तरह जिस जगह पर पेट्रोल पम्प खोला गया है उसपर निर्भर करता हैं।

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए सरकारी आयल कंपनी तथा निजी कंपनी द्वारा लाइसेंस जारी किया जाता हैं। इसके लिए संबंधित कंपनी द्वारा मीडिया के माध्यम से विज्ञापन जारी किए जाते हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से भी इन कंपनी के विज्ञापन देख सकते हैं जिसकी प्रक्रिया लेख में आगे बताई गई हैं।

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए कितनी ज़मीन की ज़रूरत होती हैं?

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए ज़मीन की आवश्यकता निर्धारित जगह पर निर्भर करती हैं। अगर आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पम्प खोलना चाहते हैं तो उसके लिए 800 वर्ग गज जगह की आवश्यकता होती हैं। लेकिन अगर आप हाईवे पर पेट्रोल पम्प खोलना चाहते हैं तो उसके लिए सामान्यतः 1500 वर्ग गज जगह की आवश्यकता होती हैं।

पेट्रोल पम्प कैसे खोलें

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए ऑयल कंपनियों द्वारा मीडिया के ज़रिए विज्ञापन जारी किये जाते हैं। यह विज्ञापन आप अख़बार, सोशल मीडिया तथा भारत सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं। पेट्रोल पम्प डीलर के विज्ञापन देखने के लिए आप www.petrolpumpdealerchayan.in को विजिट कर सकते हैं। यहाँ आपको विभिन्न ऑयल कंपनियों द्वारा जारी विज्ञापन देखने को मिलेंगे।

विज्ञापन देखने के बाद आप इसी वेबसाइट से पेट्रोल पम्प खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको एक राशि जमा करवानी होती हैं जो Non-Refundable होती हैं अर्थात् यदि पेट्रोल पम्प के लिए आपका आवेदन रद्द किया जाता हैं तो यह राशि आपको वापस नहीं दी जाती हैं। इस राशि की जानकारी नीचे दी जा रही हैं।

Non Refundable Amount

वर्गशहरी क्षेत्र के लिएग्रामीण क्षेत्र के लिए
जनरल3,000/- रुपए2,500/- रुपए
ओबीसी5,000/- रुपए4,000/- रुपए
एससी/एसटी10,000/- रुपए8,000/- रुपए
Non Refundable Amount

यह राशि पेट्रोल पम्प आवेदन रद्द होने के बाद आवेदक को वापस नहीं की जाती हैं। एक प्रकार से यह आवेदन करने की राशि हैं जो चालान के रूप में ली जाती हैं।

गाँव में रहकर पैसे कमाने का बिज़नेस प्लान, कमायें लाखों रुपए प्रतिमाह

पेट्रोल पम्प के लिए सिक्योरिटी डिपोजिट राशि

पेट्रोल पम्प के लिए आवेदन करने के बाद यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता हैं तो आगे की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आपको Petrol Deposit Amount जमा करवाने की ज़रूरत होती हैं। यह राशि Refundable होती हैं अर्थात् किसी कारणवश यदि पेट्रोल पम्प खोलना रद्द हो जाता हैं तो यह राशि आवेदक व्यक्ति को वापस दे दी जाती हैं।

यह राशि भी आवेदक व्यक्ति के वर्ग तथा पेट्रोल पम्प खोलने की जगह पर निर्भर करती हैं। यह राशि 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए के मध्य होती हैं।

पेट्रोल पम्प खोलने में कितना ख़र्चा आता हैं?

ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पम्प खोलने के लिए लगभग 40 से 50 लाख रुपए का खर्चा आता हैं तथा अगर आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पम्प खोलना चाहते हैं तो लगभग 80 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का खर्चा आ सकता हैं।

पेट्रोल पम्प खोलने में अधिक खर्चें की आवश्यकता होती हैं लेकिन यह अधिक मुनाफ़े वाला बिज़नेस भी हैं। अगर सही सड़क के पास पेट्रोल पम्प हैं तो इस खर्चे की भरपाई 2 साल या अधिकतम 3 साल में की जा सकती हैं।

पेट्रोल पम्प खोलने पर कितना लोन मिलता हैं?

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए सरकार द्वारा 50 हज़ार रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता हैं। इस ऋण के लिये नियम तथा शर्तें सामान्य ऋण से अलग होती हैं तथा यह ऋण लंबे समय के लिए दिया जाता हैं। यह ऋण सामान्यतः 10 से 15 वर्ष के लिए लिया जा सकता हैं।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment