Paytm Se Paise Kaise Kmaye पेटीएम से पैसे कमाने के आसान 10 तरीके जानिए

क्या आप भी जानना चाहते हैं। पेटीएम से पैसे कैसे कमाए, तो आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आज यहां आपको Paytm Se Paise Kaise Kmaye इसकी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी जिससे आप घर बैठे आसानी से महीने के 20 से 25 हज़ार कमा सकते हैं। वो भी बिल्कुल आसान तरीकों के माध्यम से बिल्कुल फ्री है।

आज तक आपने पेटीएम का यूज़ केवल पैसे भेजने के लिए लिया होगा लेकिन आज हम बताएंगे Paytm Se Paise Kaise Kmaye जाते हैं। और साथ ही इसमें आपको किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की कोई आवश्यकता नहीं है यह फ्री एप्लीकेशन है इसमें पहले हम जान लिया कि पेटीएम क्या है और पेटीएम से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

Paytm Se Paise Kaise Kmaye
इस पोस्ट में मुख्य बिंदु -

Paytm Kya Hai पेटीएम क्या है

पेटीएम एक प्रकार की मनी ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन जिसकी मदद से हम किसी दूसरे व्यक्ति को कैसे भेज सकते हैं और उससे पैसे ले सकते हैं पेटीएम को हम नेट बैंकिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Paytm Se Paise Kaise Kmaye पेटीएम की शुरुआत 2010 में की गई है। पेटीएम के वर्तमान सीईओ विजय शेखर शर्मा है।

पेटीएम भारत में डिजिटल इंडिया में काफी मददगार साबित हो रहा है इसलिए दुकानदार छोटे व्यापारी होलसेल व्यापारी आदि काफी ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं Paytm Se Paise Kaise Kmaye इसकी मदद से रुपए का ट्रांजैक्शन कॉपी आसान हो गया है जिसमें आप पेटीएम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा प्रदान करता है ऐसे ही अन्य फायदे पेटीएम के हैं जो आपको नीचे दिए गए हैं।

Paytm Se Paise Kaise Kmaye पेटीएम से पैसे कैसे कमाए

पेटीएम से पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं जिनमें से आपको कुछ मुख्य टिप्सों की जानकारी नीचे दी गई है उनके मदद से आप घर बैठे आसानी से महीने के 15 से 20 हज़ार कमा सकते हैं। कुछ इस प्रकार-

Earn From Paytm Cashback कैशबैक से पैसे कमाएं

कैशबैक के द्वारा पेटीएम पर अगर हम कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसमें हमें कैशबैक मिलता है पेटीएम ज्यादातर कैशबैक के कारण ही भारत में प्रचलित हुआ है। जब आप किसी भी पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे भेजते हैं Paytm Se Paise Kaise Kmaye तो आपको कुछ कैशबैक दिया जाता है कैशबैक पॉइंट को Redeem करके आप अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यदि आप पेटीएम से किसी को पैसे भेजते हैं या ट्रांजैक्शन करते हैं या मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक जरुर मिलता है। Paytm Se Paise Kaise Kmaye बिजली बिल का भुगतान करने या अन्य ट्रांजैक्शन करने पर आपको कुछ न कुछ कैशबैक जरूर दिया जाता है इसमें 10,000 कैशबैक पॉइंट जमा करने पर आप 100 रुपए Redeem कर सकते हैं। जिनको आवा अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Bacome Paytm Seller (Sell Own Product) स्वयं के उत्पाद बेचकर पेटीएम से पैसे कमाए

आप एटीएम की मदद से खुद के उत्पाद बेच सकते हैं ओर स्वयं के उत्पाद बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यदि आप खुद का कोई प्रोडक्ट भेजते हैं। या Paytm Se Paise Kaise Kmaye आपके पास में खुद का कोई प्रोडक्ट है या फिर आप दुकानदार है तो आप पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से अपना प्रोडक्ट भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

जब आप अपना पेटीएम के माध्यम से कोई प्रोडक्ट भेजते हैं तो कोई विजिटर उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको उसका पैसा मिलता है यदि आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन भेजते हैं Paytm Se Paise Kaise Kmaye तो ग्राहक के बीच में आप की विश्वसनीयता और लोकप्रियता भी बढ़ेगी पेटीएम सेलर बनने के लिए आपको अप्लाई करना होगा फिर आप अप्रूवल मिलने के बाद में आप पेटीएम प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

Earn By Selling Products From Paytm

पेटीएम के वस्तु बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं, अब हम आपको earn बाय सेलिंग प्रोडक्ट्स फ्रॉम पेटीएम के बारे में बताते हैं अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते हैं Get rs 200 paytm cash free आपके पास पेटीएम एप्लीकेशन है Paytm Se Paise Kaise Kmaye तो आप एटीएम मॉल शॉपिंग एप्लीकेशन का विकल्प यूज कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन पेटीएम द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसके अंदर आपको प्रोडक्ट के लिंक को अपने यूजर और फ्रेंड्स के साथ शेयर करने होते हैं या

आप सोशल साइट्स के माध्यम से शेयर कर सकते हैं पेटीएम पर डाले गए प्रोडक्ट लिंक को अगर कोई यूजर्स या आपका फ्रेंड पसंद करता है और उसे प्रोडक्ट को आर्डर करके मंगवाता है तो उसका कमीशन आपको दिया जाता है। इस प्रकार की कमिशन से आप महीने के 10 से 15 हज़ार रुपए कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े:- बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाये?

Get RS 1000 Free Paytm Cash

Paytm से मुख्य रूप से कैशबैक के रूप मे हमारा बचत होता है और यह कैशबैक लगभग सभी तरह के ट्रांजैक्शन में मिलता है। और ज्यादातर कैशबैक खरीदारी करने में मिलता है।

आप किसी भी तरह के खरीदारी करते हैं तो खरीदारी का पेमेंट पूरा होते ही आपके सामने एक पॉपअप के रूप में Free Recharge कूपन आता है, Unlimited Spin And Earn Paytm Cashback उस कुपन के द्वारा आप अगला कोई भी रिचार्ज करके या फिर मूवी टिकट या ट्रेन टिकट बुक करके कैशबैक पा सकते हैं।

कोई भी ट्रांजैक्शन करने के पहले आप उसका कैशबैक जरूर चेक करें अगर आप पेटीएम को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं Paytm Se Paise Kaise Kmaye तो इन कैशबैक के द्वारा आप पेटीएम से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

Paytm में एकाउंट बनाकर

जब आप पेटीएम में पहली बार एकाउंट बनाते है तो एकाउंट बनाकर भी 100 रूपये पेटीएम से कमा सकते है। जिसके लिए आपको हमारे रेफरल लिंक से Paytm App को डॉउनलोड करना होगा Paytm Se Paise Kaise Kmaye और एकाउंट बनाकर 1 रूपये हमारे नंबर पर भेंजना होगा।इस तरह आप 1 रूपये खर्च करके पेटीएम से 100 रियल कैश पा सकते है।

जिसकी कुछ नियम शर्ते भी जो इस प्रकार हैं:-

  • सबसे पहले आपको Paytm App हमारे लिंक से डॉउनलोड करना होगा।
  • फिर तुरंत ही इसमें एकाउंट बनाकर UPI के जरिए हमारे ही नंबर पर एक रूपये भेजना है।
  • यह 1 रूपये पेटीएम एकाउंट बनाने के बाद अधिकतम 24 घण्टे के अंदर करना है उसके बाद यह ऑफर वैलेड नही रहेगा।

Paytm se Recharge Karke Paisa Kamae

Paytm App में आप सिर्फ रिचार्ज से भी काफी पैसे कमा सकते है जिसमें Mobile Recharge, DTH Recharge, Data Recharge और मैट्रो रिचार्ज जैसे कई ऑप्शन मिल जाते है।

हर एक रिचार्ज पर अलग–अलग ऑफर मिलते है और इन ऑफर के अलावा भी प्रोमोकोड उपयोग करके कैशबैक कमा सकते है मोबाइल रिचार्ज का सबसे बड़ा फायदा इस समय है, कि हर रिचार्ज पर एक रूपये ग्राहक से ज्यादा मिलता है। क्योकि हर रिचार्ज 49,149,199 इस तरह के रिचार्ज होते है जिसमें ग्राहक एक रूपये तो कभी मांगता भी नही है मान लो अगर आप दिन भर में 100 रिचार्ज भी करते है तो 100 रूपये तो ऐसे ही कमा लेंगे।

इसके अलावा पेटीएम में जो ऑफर उनमें भी आप हर रिचार्ज पर 5 रूपये से 20 रूपये तक मिलता है इससे ज्यादा भी हो सकता है, अगर मैं हर रिचार्ज का 5 रूपये भी मान के चले तो 100 रिचार्ज के 500 रूपये होते है।ये सिर्फ मैने मोबाइल रिचार्ज का उदाहरण दिया इसी तरह आप DTH रिचार्ज, मैट्रो रिचार्ज और भी रिचार्ज के तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Pytam Se Online Shoping करके पैसा कमाए

जब से लॉकडाउन एक ऐसा दौर आया था। की उस समय से बहुत से लोग ऑनलाइन ही खरीदारी करने लग गए है अगर आप Online Shopping करते है तो Paytm से Shoping करने पर अच्छे कैशबैश पा सकते है।

Pytam में भी अनेक ऐसे प्रोडक्ट जो Amazon, Flipkart जैसे साइट पर मिलते है। लेकिन शायद आपको Flipkart से खरीदारी पर कैशबैक ना मिलता हो लेकिन Paytm में आपको हर प्रोडक्ट की खरीदरी पर पैसे मिलते हैं। Paytm की खरीदारी के लिए आपको Paytm Mall App डॉउनलोड करना होगा जो प्लेस्टोर पर आसानी से आपको मिल जायेगा जिससे आप अपने घर के सामान खरीद कर भी कुछ पैसे बचा सकते है।

यह भी पढ़े:-

Money Transfer Karke Paisa Kamae/ Paytm Se Paise Kaise Kmaye

पेटीएम में मनी ट्रांसफर भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का क्योकि Paytm में Upi से ट्रांजक्शन करने आपको अच्छे Cashback मिलते है UPI के लिए इसमें तमाम तरह के ऑफर आते रहते है। जिनका फायदा उठा कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Pytam UPI से किसी बैंक एकाउंट में पैसे भेजना, स्कैन पे करके पैसे भेजना या किसी मर्चेंट को Wallet या बैंक से पैसे भेजना सभी तरह के ट्रांजक्शन पर आप पैसे कमा सकते है।

सबसे पहले आपको सभी तरह से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफर देखना होगा कि कितने रूपये के ट्रांजक्शन पर कितने रूपये कैशबैश मिल रहा क्योकि इसमें एमाउंट के ऊपर Cashback निर्धारित होता है।

Earn From Paytm Affiliate Marketing पेटीएम से एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग पेटीएम एप्लीकेशन की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर इस समय कई सारी कंपनियां उपलब्ध है। जो अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए पैसे देती है। उस कार्य को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। वर्तमान समय में एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ज्यादा प्रचलित है। Paytm Se Paise Kaise Kmaye इसके लिए आपको पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई करना होगा और अप्रूवल मिलने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक से पैसे कमा सकते है।

अपने सोशल मीडिया पर, अपनी वेबसाइट या यूट्यूब वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। और पैसा कमा सकते हैं पैसा कमाने का इसमें मध्य इस तरीके से रहेगा कि जो लिंक आपने सोशल मीडिया पर शेर की है। Paytm Se Paise Kaise Kmaye अगर किसी यूज़र को वह चीज पसंद आती है और वह खरीदना है तो उसका कुछ परसेंट आपको कमीशन के रूप में दिया जाता है।

Paytm LinkDownload
TelegramChannal Link
WhatsAppGroup Link

पेटीएम से रिचार्ज करके पैसा कैसे कमाते हैं?

Paytm Se Mobile Recharge करके पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है आप मोबाइल रिचार्ज करते समय उन Loyalty Promo Codes का इस्तेमाल करना जो आपको पेटीएम रिचार्ज ऑफर दे। पेटीएम पर रिचार्ज से सामयिक कैशबैक ऑफ़र के अलावा, पेटीएम प्रत्येक उपयोगकर्ता को बहुत सारे Loyalty Promo Codes प्रदान करता है।

वीडियो देखकर पेटीएम कैश कैसे कमाए?

ClipClaps App मे वीडियो देखने के अलावा वीडियो upload करके भी पैसा कमाया जा सकता है। आप जो भी वीडियो देखकर या वीडियो upload करके पैसे कमाते है, Paytm Se Paise Kaise Kmaye उसको Paytm Wallet मे भेज सकते है। आपको ClipClaps App मे वीडियो देखने के Coins मिलते है, बाद आप उसे Dollar मे बदल सकते है और PayPal मे भेजकर अपने Bank Account मे ले सकते है।

क्या मैं पेटीएम से पैसे कमा सकता हूं?

आज ही पेटीएम सर्विस एजेंट बनें और अपनी शर्तों पर कमाई शुरू करें । इसे पूर्णकालिक, अंशकालिक या फ्लेक्सी टाइम कमाई का अवसर बनाएं, पेटीएम सर्विस एजेंट प्रोग्राम उन सभी के लिए है जो स्वतंत्रता और लचीलेपन के साथ अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते हैं।

पेटीएम 1 दिन में कितना पैसा कमाता है?

Paytm UPI के जरिए आप दिनभर में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, इसमें एक घंटे की भी लिमिट सेट है। आप 1 घंटे में 20 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. एक घंटे में आप मैक्सिमम 5 ट्रांजैक्शन या दिनभर में 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

पेटीएम अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

आरबीआई के दिशा निर्देश के मुताबिक आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक और वॉलेट दोनों को मिलाकर 2 लाख रुपये तक दिन के अंत तक रख सकते हो। पेटीएम ऐप की मदद से आप अपना पेटीएम बैंक अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं।

पेटीएम का बिजनेस क्या है?

पेटीएम (“मोबाइल के माध्यम से भुगतान” के लिए संक्षिप्त नाम) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, Paytm Se Paise Kaise Kmaye जो नोएडा में स्थित डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है । इसकी स्थापना 2010 में विजय शेखर शर्मा ने वन97 कम्युनिकेशंस के तहत की थी।

पेटीएम यूपीआई के जरिए पैसे कैसे कमाता है?

व्यापारियों के लिए यूपीआई पर शून्य एमडीआर है लेकिन यह कंपनी को मुद्रीकरण के अवसर प्रदान करता है क्योंकि यह व्यापारियों के बीच डिवाइस सदस्यता बढ़ाने में मदद करता है ।

पेटीएम कैश कौन सा गेमिंग ऐप देता है?

Big Cash App सुपर गेम खेलकर बहुत सारे लोग घर बैठे पेटीएम कैश कमा रहे हैं। Paytm Se Paise Kaise Kmaye अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेल कर पेटीएम कैश कमाना चाहते हैं

शेयर करें-

हेलो दोस्तो मेरा नाम पूजा हैं, और मुझे प्रेरणा दायक किताबे पढ़ना बहुत पसंद है। मुझे किसी भी टॉपिक के बारे में अलग अलग जगह से जानकारी प्राप्त करके उसके बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है। आपके कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको केसी लगी? कॉमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Comment