Gmail ID के पासवर्ड भूल गये??? मात्र 2 मिनट में ऐसे पता करें: Gmail Ka Password Kaise Dekhe

हेलो दोस्तों! Gmail का उपयोग हम सब करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि हमें किसी दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर में के अपना जीमेल खाता लॉगिन करना होता हैं और हम उसके पासवर्ड भूल जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए आज के इस लेख में हम आपको Gmail Ka Password Kaise Dekhe के लिए सबसे आसान प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

Gmail Ka Password Kaise Dekhe
Gmail Ka Password Kaise Dekhe

Gmail Account

जीमेल गूगल कंपनी द्वारा जारी एक E-Mail सर्विस हैं। यह ऑनलाइन ईमेल भेजने के लिए वर्तमान में सबसे विश्वसनीय प्लेटफ़ार्म हैं। जीमेल खाते का उपयोग करने के लिए हमें एक आईडी तथा पासवर्ड उपलब्ध करवायें जाते हैं जिसे जीमेल आईडी कहते हैं। सामान्यतः जीमेल खाते के पासवर्ड आपके मोबाइल में लॉगिंग करने पर स्वतः ही सुरक्षित हो जाते हैं लेकिन उन्हें प्राप्त करना एक लंबी प्रक्रिया हैं।

लेख में हम आपको जीमेल के पासवर्ड का पता लगाना तथा पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, इसलिए आपसे निवेदन हैं कि अपनी समस्या के निवारण के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़े।

मोबाइल में जीमेल के पासवर्ड कैसे पता करें

मोबाइल में जीमेल के पासवर्ड के पासवर्ड दो जगह सेव रहते हैं। आपके मोबाइल के अकाउंट सेंटर तथा Google Chrome ब्राउज़र में जीमेल आईडी तथा पासवर्ड सुरक्षित रहते हैं। इसके लिए जब आपने पहली बार क्रोम में जीमेल को लॉगिन किया था तब Save Account के विकल्प को अनुमति देना आवश्यक हैं।

गूगल क्रोम से जीमेल के पासवर्ड पता करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome ब्राउज़र को ओपन करें।
  • ब्राउज़र के मुख्य पृष्ठ पर ऊपर राइट साइड में दिये गये 3 डॉट्स के ऑप्शन पर दबाएँ।
  • एक नई मेनू बार खुलेगी जिसमें कई विकल्प दिए गए होंगे।
  • इनमें नीचे की तरफ़ दिये गये Settings के विकल्प का चयन करें।
  • Setting मेनू में Google Password Manager के ऑप्शन को चुने।
  • अब आपके सामने आपके ब्राउज़र द्वारा लॉगिंग किए गए सभी वेबसाइट, सोशल मीडिया तथा अन्य किसी प्लेटफ़ार्म के आईडी दिख जाएँगे।
  • यहाँ आप google.com का चयन करें।
  • आपके ब्राउज़र पर लॉगिन किए गए सभी जीमेल अकाउंट की लिस्ट यहाँ दिख जाएगी।
  • अब खाते के नीचे दिये गये आँख के चिन्ह पर दबाएँ।
  • दबाते ही आपके फ़ोन की मेन स्क्रीन पर लगा हुआ पैटर्न या पासवर्ड माँगा जाएगा।
  • संबंधित सुरक्षा पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद आप अपने Gmail Account के ID तथा Password यहाँ देख सकते हैं।

किसी भी WIFI का पासवर्ड कैसे पता करें? यह हैं सबसे आसान तरीक़ा, मात्र 2 मिनट में कनेक्ट करें

मोबाइल सेटिंग में अकाउंट सेंटर से जीमेल आईडी के पासवर्ड पता करें

  • अपने मोबाइल के सेटिंग मेनू में जायें।
  • इसके बाद Accounts के विकल्प का चयन करें।
  • कुछ मोबाइल में यह विकल्प Manage Your Accounts के नाम से भी प्रदर्शित हो सकता हैं।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर विभिन्न ऐप्स जैसे Play Store, WhatsApp, Facebook, Gmail आदि पर लॉगिंग किए गये एकाउंट्स की लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहाँ आप जीमेल का चुनाव करें।
  • अपने फ़ोन का मेन स्क्रीन लॉक पासवर्ड दर्ज करें।
  • आपके सामने आपने जीमेल खाते के पासवर्ड प्रदर्शित हो जाएँगे।

कई बार ऐसा होता हैं कि आपकी Gmail ID के पासवर्ड मोबाइल या ब्राउज़र में सेव नहीं रहते हैं। ऐसी स्थिति में आप जीमेल अकाउंट पासवर्ड को Forgot Password विकल्प की सहायता से पुनः प्राप्त कर सकते हैं या बदल सकते हैं। इसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही हैं।

Gmail Ke Password Reset Kaise Karen

  • अपने ब्राउज़र पर Gmail.com सर्च करें।
  • Login Account का चयन करें।
  • अब लॉगिन पेज पर नीचे दिये गये Forgot Password या Forgot Gmail पर दबाएँ।
  • अपनी Gmail Id दर्ज करें। अगर आपको जीमेल आईडी याद नहीं हैं तो आप जीमेल आईडी से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपकी जीमेल आईडी दिखेगी।
  • आपके मोबाइल नंबर से बनी हुई जिस जीमेल आईडी का पासवर्ड आप रिसेट करना चाहते हैं उसका चयन करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गूगल की तरफ़ से OTP वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा।
  • यह कोड दर्ज करें तथा आगे की प्रक्रिया में नया पासवर्ड बनायें।

इन प्रक्रियाओं से आप मात्र कुछ ही समय में अपनी जीमेल आईडी के पासवर्ड पता कर सकते हैं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए KaiseQ को विजिट करें।

मैं अपना जीमेल का पासवर्ड कैसे देख सकता हूं?

आप अपने मोबाइल के पासवर्ड मैनेजर या गूगल क्रोम ब्राउज़र में एकाउंट्स के ज़रिए अपना जीमेल पासवर्ड देख सकते हैं।

ई-मेल का पासवर्ड कैसे पता करें?

मोबाइल के सेटिंग मेनू में जायें। यहाँ मैनेज योर पासवर्ड के विकल्प का चयन करें। अब लॉक स्क्रीन पासवर्ड दर्ज करते ही आपके ईमेल आईडी तथा पासवर्ड दिखाई दे जाएँगे।

मैं अपना पुराना जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करूं?

Forgot Gmail ID में अपने मोबाइल नंबर से जुड़े सभी जीमेल का पता लगायें। फिर जिस जीमेल खाते के पासवर्ड आप पता करना चाहते हैं उसका चयन करें। OTP सत्यापन करके नया पासवर्ड रिसेट करें।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment