क्या आपका भी सीबील स्कोर खराब है? यदि आपका सीबील स्कोर खराब है तथा यदि आप इसे बढ़ाना छाते है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको खराब सीबील स्कोर के कारण व उसे बढ़ाने की जानकारी प्रदान करने जा रहे है। हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई जानकारी से आप भी अपने सीबील स्कोर को बढ़ सकते है।
हमारे द्वारअ सीबील स्कोर बढ़ाने की जानकारी नीचे लेख में दी गई है। यदि आपका भी सीबील स्कोर खराब है तथा आप भी इसे बढ़ाना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
सीबील स्कोर क्या है?
सीबील स्कोर बढ़ाने के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना जरूरी है की सीबील स्कोर होता क्या है। यदि आसान से शब्दों में समझा जाएं तो सीबील स्कोर किसी व्यक्ति के वरेडित व लोन से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित करता है की कोई व्यक्तिअपने लोन को समय पर रिपेमेंट करता है या नहीं। दूसरे शब्दों में सीबील स्कोर 300 से 900 के मध्य की एक संख्या है जो व्यक्ति के वित्तीय लें-दें को प्रदर्शित करती है।
लोन आवेदन के लिए हमारा सीबील स्कोर अच्छा होना आवश्यक है। सामान्यतः किसी भी ऋण आवेदन के लिए आपका सीबील स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए। किसी भी व्यक्ति के सीबील स्कोर खराब होने के पीछे अनेक कारण होते है। खराब सीबील स्कोर के कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए है।
खराब सिबील स्कोर के कारण
क्रेडिट कार्ड व ईएमआई :- यदि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तथा इसकी ईएमआई का भुगतान समय पर नहीं करते है तो इस कारण से भी आपका सीबील स्कोर कम हो सकता है। समय पर भुगतान न करने पर वित्तीय संस्था इसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को देता है तथा क्रेडिट ब्यूरो आपके सीबील स्कोर को काम कर देता है।
कम समय में अधिक ऋण आवेदन :- इसके अलावा यदि दूसरे कारण की बात की जाए तो वह है एकाधिक ऋण एक ही समय में लेना। जब भी हम लोन लेते है तो वित्तीय संस्था हमारे सीबील स्कोर की हार्ड इन्क्वायरी करता है जिसके कारण हमारा सीबील स्कोर कम किया जाता है। यदि हम कम समय में अधिक लोन आवेदन करते है तो इससे हमारा सीबील स्कोर अधिक प्रभावित होताहै।
मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकाले, SBI Ka Statement Kaise Nikale मात्र 5 मिनट में।
अनसिक्योर्ड़ ऋण :- यदि कोई व्यक्ति अनसिक्योर्ड़ ऋण ही आवेदन करता है तो उसका सीबील स्कोर बढ़ नहीं पाता है। अनसिक्योर्ड़ ऋण में वित्तीय संस्था को अधिक जोखिम होता है जिसके कारण इस ऋण से हमारा सीबील स्कोर बढ़ नहीं पाता है। इसलिए हमें समय-समय पर सिक्योर्ड़ ऋण आवेदन भी करने चाहिए।
हमारे द्वारअ ऊपर दिए गए कारणों की वजह से आपका भी सीबील स्कोर खराब हो सकता है। आप इस सिबल स्कोर में सुधार भी कर सकते है। सीबील स्कोर को बढ़ाने के तरीके हमारे द्वारअ नीचे दिए गए है।
सीबील स्कोर कैसे बढ़ायें?
यदि आपका भी सीबील स्कोर खराब है तथा आप इसे बढ़ाना चाहते है तो आप यह कर सकते है। सीबील स्कोर हमारे ऋण आवेदन करने तथा उसके पुनः भुगतान को दर्शाता है इसलिए हम इसे इसी माध्यम से सुधार भी सकते है। सीबील स्कोर को बढ़ाने के लिए आपको ऋण आवेदन करना है तथा उसका समय पर पुनः भुगतान करना है। यदि आप ऋण को समय पर वापिस जमा करते है तो क्रेडिट ब्यूरो आपका सीबील स्कोर बढ़ा देता है।
तुरंत सिबिल स्कोर कैसे सुधारें?
आप अपनेसीबील स्कोर को तुरन्त नहीं बढ़ा सकते है। क्रेडिट ब्यूरो द्वारा आपके ऋण के रिकॉर्ड के आधार पर धीरे-धीरे आपका सीबील स्कोर बढ़ाया जाता है।
सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
यदि आप अपना सीबील स्कोर बढ़ाना चाहते है तो आपको सिक्योर्ड़ लोन जैसे की होम लोन, कार लोन आदि के लिए आवेदन करना चाहिए।
सिबिल स्कोर को 600 से 750 तक कैसे बढ़ाएं?
यदि आपका सीबील स्कोर 600 या इससे अधिक है तथा आप इसे 750 या इससे अधिक करना चाहते है तो आपको इसके लिए सिक्योर्ड़ ऋण आवेदन करने चाहिए तथा उसका समय पर पुनः भुगतान भी करना छाइए जिससे आपका सीबील स्कोर बढ़ जायेगा।
सिबिल स्कोर कितने दिन में बढ़ जाता है?
सीबील स्कोर को बढ़ने में अधिक समय लगता है क्योंकि सीबील स्कोर हमारे ऋण आवेदन करने पर निर्भर करता है। तथा जब हम इसका समय पर पुनः भुगतान करते है तब क्रेडिट ब्यूरो द्वारा हमारे ऋण के आधार पर इसे बढ़ाया जाता है।