हेलो दोस्तों! कई बार हमें अपने द्वारा किए गए कॉल का रिकॉर्ड देखने की ज़रूरत्त होती हैं ऐसे में हम अपने फ़ोन के डायलर में जानकर रीसेंट कॉल्स चेक करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं! आप अपनी कॉल डेटेल्स डिलीट होने के बाद भी चेक कर सकते हैं। आज हम आपको Call History Kaise Nikale का सबसे शानदार तरीक़ा बताने जा रहे हैं जिससे आप महीनों पुराने कॉल रिकॉर्ड भी मात्र 5 मिनट में पता कर सकते हैं।
मोबाइल में कॉल हिस्ट्री कैसे देखें
सामान्यतः आप अपने मोबाइल में ही कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं। आपके मोबाइल का नंबर डायलर लगभग एक वर्ष तक की कॉल हिस्ट्री सेव रखता हैं। अगर आपने मोबाइल के डाइलर की हिस्ट्री रीसेट और डिलीट नहीं की हैं तो आप एक साल तक की कॉल हिस्ट्री वहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। अधिकतर मोबाइल में कॉल हिस्ट्री के लिए Missed Calls, Incoming Calls, Rejected Call आदि श्रेणियों में कॉल को विभाजित किया जाता हैं।
लेकिन अगर आपके मोबाइल में से डायलर से हिस्ट्री डिलीट हो चुकी हैं तो आप निम्नलिखित तरीक़ों से विभिन्न कंपनी के मोबाइल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन कॉल हिस्ट्री निकलवा सकते हैं।
Jio नंबर की कॉल डिटेल कैसे पता करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store या App Store से MyJio App डाउनलोड करें।
- अब इस ऐप में अपने जिओ मोबाइल नंबर की सहायता से OTP वैलिडेट करके लॉगिन करें।
- अब आपके मोबाइल में माय जिओ ऐप खुल जाएगी।
- मुख्य पृष्ठ पर Recharge & Payments श्रेणी में My Statement के विकल्प का चयन करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जहां Select Period का विकल्प दिखेगा।
- अपनी आवश्यकता अनुसार माह का चुनाव करें यह Custom Dates के माध्यम से अपनी ज़रूरत के अनुसार समयावधि का चयन करें।
- इसके बाद नीचे 3 विकल्प दिखाई देंगे- E-mail statement, Download statement, View statement
- यदि आप PDF फॉर्म में कॉल डेटेल्स चाहते हैं तो डाउनलोड स्टेटमेंट को चुने।
- यदि आप केवल डिटेल देखना चाहते हैं तो व्यू स्टेटमेंट का चयन करें।
- और यदि आप किसी ई मेल पर यह स्टेटमेंट भेजना या प्राप्त करना चाहते तो ई मेल स्टेटमेंट का चयन करके संबंधित ई मेल आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद Uses श्रेणी में से Data, SMS, Voice में से Voice का चयन करें।
- विकल्प का चुनाव करके गेट स्टेटमेंट पर दबा दे।
- कुछ ही समय में आपकी कॉल डिटेल आपको प्राप्त करवा दी जाएगी।
- आप Uses श्रेणी में से Data तथा SMS का चयन करके इनसे संबंधित हिस्ट्री भी देख सकते हैं।
पुरानी जीमेल का पासवर्ड कैसे रिकवर करें! यहाँ देखे सबसे आसान तरीक़ा, मात्र 5 मिनट में जीमेल रिकवर करें
Airtel नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें
अगर आपके पास एयरटेल के मोबाइल नंबर हैं तो उसके लिए भी आप ऑनलाइन कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं। एयरटेल की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके पास निम्नलिखित विकल्प मौजूद हैं-
- Airtel Website
- Airtel Thanks App
- Customer care
- SMS
Airtel Thanks App से कॉल डिटेल निकालें
Airtel Thanks App से कॉल डिटेल निकालने के लिए आप सबसे पहले यह ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इसके बाद अपने एयरटेल मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें लॉगिन करें। अब मुख्य पृष्ठ पर My Account के ऑप्शन में जायें। यहाँ Call History के विकल्प का चयन करें। यहाँ से आप अपने एयरटेल नंबर की सारी कॉल डिटेल देख सकते हैं।
यह समान प्रक्रिया आप एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट www.airtel.in पर लॉगिन करके भी कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं।
SMS से कॉल डिटेल कैसे निकालें
- अपने मोबाइल की Massage App को ओपन करें।
- नया मेसेज बनायें जिसमें ”EPREBILL <month name><email id>” टाइप करें।
- यहाँ month name की जगह आपको जिस माह की कॉल डिटेल पता करनी हैं वह लिखे।
- email id की जगह वह ई मेल दर्ज करें जिसपर आप कॉल डिटेल की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।
- उदाहरण के लिए ”EPREBILL <January 2024><www.abcd123@gmail.com>” इस फॉर्मेट में एसएमएस बनायें।
- अब यह SMS 121 नंबर पर भेज दें।
- कुछ समय पश्चात आपके द्वारा दर्ज की गई ई मेल आईडी पर आपकी कॉल डीटेल भेज दी जायेगी।
डिलीट की हुई कॉल हिस्ट्री कैसे देखें?
आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबिस्ट पर लॉगिन करके डिलीट की हुई कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं।
मैं दूसरे व्यक्ति की कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
आप दूसरे व्यक्ति की कॉल हिस्ट्री पता करने के लिए क़ानूनी अधिकार ज़रूरी हैं, ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से किसी की कॉल हिस्ट्री पता करने पर साइबर क्राइम के तहत तीन वर्ष की सजा हो सकती हैं।
Truecaller में डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे पता करें?
आप TrueCaller से डिलीट की हुई हिस्ट्री दोबारा प्राप्त नहीं कर सकते हैं।