Blog Se Paise Kaise Kamaye: ब्लॉगिंग से घर बैठे कमाने का सबसे आसान तरीक़ा, कमायें लाखों रुपए महीना

हेलो दोस्तों! Kaiseq.com में आपका स्वागत हैं। वर्तमान समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के अनगिनत तरीक़े मोजूद हैं। इनमें यूट्यूब, सोशल मीडिया, वेबसाइट तथा ब्लॉगिंग कुछ मुख्य तरीक़े हैं। आज इस लेख में हम आपको इंटरनेट पर Blogging से पैसे कमाने का तरीक़ा बताने जा रहे हैं। अगर आप भी ब्लॉगिंग करने का सोच रहे हैं आपके लिये संपूर्ण जानकारी लेख में बताई जा रही हैं।

Blog Se Paise Kaise Kamaye
Blog Se Paise Kaise Kamaye

Blogging क्या हैं?

अपने किसी विषय पर जानकारी लेने के लिए इंटरनेट पर उसके बारे में सर्च ज़रूर किया होगा। सर्च करने पर आपको उस विषय पर लिखे गये लेख ज़रूर मिले होंगे। इंटरनेट पर मोजूद इन लेखों को ही Blog कहते है। ब्लॉग एक तरह से निबंध लिखने के जैसे होते हैं। इनकी लेखन क्रिया भी निबंध के जैसी ही होती हैं।

हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जिसका विषय Blog Se Paise Kaise Kamaye हैं, यह भी एक ब्लॉग ही हैं। इंटरनेट पर वेबसाइट बनकर ब्लॉग से हर महीने लाखों रुपए कमायें जा सकते हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी चीजें पता होना आवश्यक हैं जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं। इसके बाद हम आपको Blog से पैसे कमाने की Step By Step प्रक्रिया बताएँगे।

अब घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट से पैसे कमायें, हर दिन 2500 से 5000 रुपए, यह हैं ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया

ब्लॉगिंग के लिए ज़रूरी बातें

  • ब्लॉगिंग के लिए यह ज़रूरी हैं कि आप अपनी वेबसाइट के लिए एक निश्चित विषय का चयन करें तथा हमेशा उसी विषय से संबंधित ब्लॉग बनाकर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें।
  • अर्थात् यदि आप सरकारी योजनाओं से संबंधित ब्लॉग बना रहें हैं तो आपके सभी ब्लॉग सरकारी योजनाओं से संबंधित ही होने चाहिए।
  • हमेशा ऑर्गेनिक तथा जेन्युइन लेख ही पब्लिक करें।
  • यदि आप किसी अन्य जगह से शब्द कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं तो आपकी वेबसाइट ब्लॉक की जा सकती हैं।
  • कॉपी की गई विषय सामग्री से आपको कोई लाभ नहीं होगा बल्कि आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी ख़राब हो जाएगी जिससे गूगल द्वारा आपकी वेबसाइट को रैंक नहीं किया जाएगा।
  • ब्लॉगिंग में कभी भी किसी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर ना लिखें। ऐसा करने पर आपकी वेबसाइए को बंद किया जा सकता हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न चरणों का अनुसरण करना होगा। इनकी सामान्य जानकारी नीचे बताई जा रही हैं।

वेबसाइट बनाना

ब्लॉगिंग के लिए आप WordPress से वेबसाइट बना सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नेम बनायें तथा उस डोमेन से वर्डप्रेस पर वेबसाइट लॉंच करें। इसके बाद आप वर्डप्रेस पर ही अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करें। आप ऑनलाइन फ्री टूल्स या किसी एडिटिंग सॉफ़्टवेयर से वेबसाइट का लोगों भी डिज़ाइन करके अपलोड करें।

ब्लॉग बनाना

वेबसाइट बनने के बाद आप अपनी वेबसाइट के लिए ब्लॉग बना सकते हैं। पहले से निर्धारित किए गए किसी विषय पर ब्लॉग का Keyword चुने। इसके लिए आप Google Search Box की सहायता ले सकते हैं। वर्तमान में चल रहे किसी शिक्षा, तकनीक या योजना से संबंधित मुद्दे पर keyword प्राप्त करना सबसे आसान कार्य हैं।

आपके द्वारा चुने गये कीवर्ड पर यूजर ट्रैफ़िक की जाँच करने के लिए आप विभिन्न ऑनलाइन Keyword Research Tools की मदद ले सकते हैं। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Ahrefs एक बहुत अच्छा ऑनलाइन टूल हैं। कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आपको ब्लॉग लिखना होता हैं।

Blogging Writing

ब्लॉग राइटिंग के लिए आप साधारण भाषा का उपयोग करें। अपने ब्लॉग में बिना मतलब के शब्द ना लिखे। हमेशा कोशिश करने की कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक जानकारी पाठक तक पहुँच सके। ब्लॉग राइटिंग में आप किसी अन्य के लिखे ब्लॉग/ आर्टिकल को कॉपी ना करें। ऐसा करने पर आप कभी ब्लॉगिंग से पैसे नहीं कमा पायेंगे।

Blog SEO

SEO की फुल फॉर्म Search Engine Optimization होती हैं। यह आपको ब्लॉग को गूगल पर रैंक करवाने में मदद करता हैं। बिना SEO के आप अपनी वेबसाइट तथा ब्लॉग को रैंक नहीं करवा सकते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब या गूगल से Google Analytics से अपने ब्लॉग का SEO करना सीख सकते हैं।

Google Adsense से Ad रन करना

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे मुख्य काम यही हैं। इसी से आपकी वेबसाइट पर इनकम जेनेरेट होती हैं। इसके लिए आप गूगल ऐडसेंस पर अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट पर ऐड रन करवा सकते हैं। आपकी वेबसाइट पर जितना यूजर ट्रैफिक आएगा उसके हिसाब से गूगल ऐड रन करेगा और उसी के आधार पर आपको पैसे प्राप्त होंगे।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment