हेलो दोस्तों! आजकल के समय में हमें कई बार हमारे वित्तीय कार्यों के लिए हमें अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट की ज़रूरत होती हैं। वर्तमान समय में अधिकतर बैंकों द्वारा ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी कर दी गई हैं। आज के इस लेख में हम आपको आपके बैंक के स्टैट्मन्ट निकालने की जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आपको भी आपके वित्तीय कार्य के लिए बैंक स्टैट्मन्ट की आवश्यकता है तथा आप अपने बैंक खाते का स्टैट्मन्ट निकालना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
बैंक स्टैट्मन्ट क्या होता है?
बैंक स्टैट्मन्ट आपके खाते का विवरण होता है जिसमें आपके खाते की लेन-देन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी समाहित होती है। आपके बैंक खाते में कितनी तारीख को कितना पैसा जमा हुआ या निकाल गया इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप बैंक स्टैट्मन्ट में चेक कर सकते है। इस स्टैट्मन्ट की सहायता से आप आपके बैंक खाते में जमा राशि की जानकारी व उसके खर्च का ब्योरा रख सकते है।
वर्तमान समय में अधिकतर बैंक ऑनलाइन स्टैट्मन्ट की सुविधा उपलब्ध करवा देते है। आप इन बैंकों की मोबाइल एप्लीकेशन या नेट बैंकिंग की सहायता से आसानी से इनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही इससे आप अपने खाते में होने वाले ट्रांजेक्शनस पर भी नजर रख सकते है तथा धोखाधड़ी से बच सकते है।
ऑनलाइन बैंक स्टैट्मन्ट
वर्तमान समय में लगभग सभी बैंकों ने ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सुविधा को शुरू कर दिया है जिसके बाद बैंकों द्वाररा अपने ग्राहकों सभी सुविधाएं जैसे की ट्रांजेक्शनस, बैलेंस इन्क्वायरी, लोन आदि ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा रहे है। आप बैंकों से होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, कार लोन तथा व्यवसाय आदि के लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है।
बैंक द्वारा इन सभी के साथ बैंक स्टैट्मन्ट की सुविधा भी ग्राहक को उपलब्ध करवाई जाती है, जिससे आप आसानी से अपने बैंक खाते का विवरण चेक कर सकते है। बैंक स्टैट्मन्ट निकालने की प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से बताई जा रही है। इस प्रक्रिया की सहायता से आप आसानी से आपके बैंक खाते का स्टैट्मन्ट निकाल सकते है।
घर बैठे 2 मिनट में किसी भी बैंक को आधार NPCI से लिंक करें, Bank Account Ko NPCI Se Link Kaise Kare आधार से निकला पाएंगे पैसे।
बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें?
- बैंक स्टैट्मन्ट निकालने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना है।
- इसके बाद आपको पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन पर जाकर जरूरी दिशा निर्देशों को पढ़ लेना है।
- इसके बाद कन्टिन्यू के विकल्प को चुनकर आगे बढ़े।
- अब आपकी नेट बैंकिंग आईडी की सहायता से नेट बैंकिंग पोर्टल या मोबाईल एप्लीकेशन में लॉग-इन करना है।
- लॉग इन करने के लिए आपको आपका यूजर नेम व पासवर्ड दर्ज करना है।
- केप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके बाद आपको आपके बैंक से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर दिखाई दें जायेगी।
- इस वेब पेज पर लेफ्ट साइड में आपको बैंक स्टैट्मन्ट का ऑप्शन मिलेगा उसके ऑप्शन को चुने।
- अब् आप जितनी समयावधि का स्टैट्मन्ट निकालना चाहते है उसे चुने।
- आप इस स्टैट्मन्ट को इमैल आईडी या डायरेक्ट ही डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रक्रिया द्वारअ आप बहुत ही आसानी से आपके बैंक स्टैट्मन्ट की पीडीएफ़ फ़ाइल डाउनलोड कर सकते है परन्तु इसकी फ़ाइल पासवर्ड एंक्रिप्टेड होती है। इसे ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इसके पासवर्ड की जानकारी भी डाउनलोड करने के ऑप्शन के पेज पर ही दी गई होती है तथा यह पासवर्ड हमेशा यूजर के नाम व डेट ऑफ बर्थ से संबधित होता है।
मैं अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करूं?
स्टेटमेंट डाउनलोड करते समय बैंक स्टेटमेंट डेट में 6 महीने की अवधि का चयन कर आप आसानी से 6 माह का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल पर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक की वेबसाइट पर अपनी NET Banking आईडी की सहायता से लॉगिन करके स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है?
अकाउंट होल्डर व्यक्ति की जन्म दिनांक तथा उसके नाम के निर्धारित पैटर्न से बैंक स्टेटमेंट के पासवर्ड बनते हैं।
पुराने बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
आपको जिस भी समयावधि का स्टैटमेंट निकालना है उसका चयन करके आप आसानी से आपके बैंक के पुराने स्टैटमेंट निकाल सकते है।
बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें PDF में?
यदि अप भी अपने बैंक स्टैट्मन्ट की पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप स्टैट्मन्ट डाउनलोड करने के ऑप्शन में पीडीएफ़ के विकल्प का चयन कर इसे डाउनलोड कर सकते है।