Bank Me Job Kaise Paye: बैंक में जॉब पाने के लिए ज़रूरी बातें, आपको भी मिल सकती हैं 1 लाख रुपए की नौकरी

आजकल एक अच्छी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता हैं। वर्तमान में युवाओं के पास नौकरी करने के कई विकल्प मौजूद हैं। बहुत से युवा की बैंक में नौकरी पाने की इच्छा होती हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Bank Me Job Kaise Paye के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

Bank Me Job Kaise Paye
Bank Me Job Kaise Paye

बैंक में नौकरी

वर्तमान समय में बैंक में नौकरी करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध हैं। आप प्रतियोगी परीक्षा पास करके किसी सरकारी बैंक में नौकरी करें या अच्छी स्किल के साथ किसी प्राइवेट बैंक में नौकरी करें। दोनों ही स्थितियों में अधिकतर चीजें समान है। हम यहाँ दोनों ही विकल्पों के बारे में बात करेंगे।

सरकारी बैंक में नौकरी कैसे करें

सरकारी बैंक में नौकरी करने के लिए आपको प्रतियोगी परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं। समय-समय पर बैंक या इससे संबंधित संस्था द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं का अपना पैटर्न होता हैं जिनमें परीक्षा तथा इंटरव्यू पास करने के बाद व्यक्ति का चुनाव बैंक क्रमचारी के रूप में किया जाता हैं। भारत में सरकारी बैंक की नौकरी पाने के लिए आपको निम्न में से किसी परीक्षा को पास करना अनिवार्य हैं-

  1. IBPS- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
  2. RBI- भारतीय रिजर्व बैंक
  3. SBI- भारतीय स्टेट बैंक

ऊपर दिये गये विकल्पों में से IBPS एक संस्थान हैं जो विभिन्न सरकारी बैंकों के लिए कर्मचारी चयन करने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करती हैं। IBPS से संबंधित बैंकों के लिए परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तथा अंतिम चयन तक सभी कार्य करती हैं।

अन्य दो RBI तथा SBI बैंक अपने स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन करवाते हैं। RBI को बैंकों का बैंक कहा जाता हैं क्योकि इसके द्वारा अन्य सभी सरकारी तथा निजी बैंकों का संचालन किया जाता हैं। प्रकार से जिस तरह से हमारा खाता किसी बैंक में होता हैं उसी तरह से बैंकों का खाता RBI में होता हैं। RBI तथा SBI में नौकरी करने के लिए इनकी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना ज़रूरी हैं।

बैंक की परीक्षा का सिलेबस

सरकारी बैंक में नौकरी करने के लिए लगने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस लगभग समान ही होता हैं। आप जिस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उसके पहले के प्रश्न पत्र को देखें और अच्छे से समझे। सामान्यतया बैंक की परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • सामान्य ज्ञान
  • अंग्रेज़ी
  • गणित
  • रीजनिंग
  • विज्ञान
  • करंट अफेयर

बैंक मैनेजर बनने के लिए ज़रूरी बातें, जाने बैंक मैनेजर कैसे बनें

Private Bank Me Job Kaise Paye

जो युवा सरकारी बैंक में नौकरी नहीं करना चाहते हैं या सरकारी बैंक की परीक्षा पास करने में असफल रहे वे प्राइवेट बैंक में आसानी से नौकरी कर सकते हैं। किसी भी प्राइवेट बैंक में नौकरी करने के लिए आपको प्रतियोगी परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं हैं। प्राइवेट बैंकों में इंटरव्यू के ज़रिए ही क्रमचारियों का चयन किया जाता हैं। इसके लिए आपके पास स्किल तथा कार्यक्षमता होती चाहिए। निजी बैंक में नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी शैक्षणिक योग्यता तथा स्किल होनी चाहिए जिनकी जानकारी नीचे बताई जा रही हैं।

प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए ज़रूरी बातें

  • प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए आपके पास वित्तीय ज्ञान होना ज़रूरी हैं।
  • अगर आप फ़्रेशर हैं तो आपको निजी बैंक में छोटी पोस्ट पर ही जॉब मिल सकती हैं।
  • अच्छी पोस्ट तथा अच्छी सैलरी के लिये यह ज़रूरी हैं कि आपके पास 2 से 3 साल का एक्सपीरियंस हो।
  • बैंक में काम अधिक होता हैं और उसे पूरा करने के लिए समय कम, अतः आपकी वर्क एफ़िशिएन्सी अधिक होनी चाहिए।

इसके साथ ही बैंक की न नौकरी के लिए आपमें कुछ व्यक्तिगत गुण भी होने चाहिए। इनकी मदद से आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं और आपको अच्छे पद पर प्रमोशन मिल सकता हैं-

व्यक्तित्व:- किसी भी निजी क्षेत्र में कार्य करने के लिए यह सबसे ज़रूरी पहलू हैं। आपका व्यक्तित्व फ़ैमिलियर होना चाहिए। कस्टमर तथा अपने साथ के अन्य कर्मचारियों से बात करने का तरीक़ा सही होना चाहिए जिससे आपकी रेटिंग बढ़ सके। किसी भी बैंक के लिए User Feedback बहुत ज़रूरी हैं जो की बैंक के क्रमचारियों के व्यक्तित्व से ही निर्धारित होता हैं।

कस्टमर हैंडलिंग:- आपके पास कस्टमर की प्रॉब्लम को समझकर उसका हाल निकालने की क़ाबिलियत होनी चाहिए। बैंक के लिए एक संतुष्ट ग्राहक से ज़्यादा ज़रूरी कुछ भी नहीं हैं। अतः कस्टमर की समस्या का निवारण करना, उसे नई योजनाओं की जानकारी देना, तथा बेस्ट ऑफर्स की जानकारी देने जैसे गुण आपमें होने चाहिए।

ड्रेसिंग स्टाइल:- बहुत से लोग इस पहलू पर या तो चर्चा नहीं करते हैं या इसे पूरी तरह नकार देते हैं। लेकिन बैंक में नौकरी करने के लिए यह ज़रूरी हैं कि आपका पहनावा भी वैसा ही हो। आपके ड्रेसिंग से यह लगना चाहिए कि आप किसी बैंक के क्रमचारी हैं। यदि अपका ड्रेसिंग स्टाइल सही नहीं हैं तो इस बाद की संभावना हैं कि आपको इंटरव्यू में ही फेल कर दिया जाये।

सिंपल फॉर्मल ड्रेस पहने, आप जींस के साथ शर्ट भी पहन सकते हैं लेकिन शर्ट प्लेन या एकदम बारीक प्रिंट या लाइनिंग का होना चाहिए। बैंक की पार्टी या मीटिंग में फॉर्मल कपड़े ही पहने अगर बड़ी पार्टी हैं तो आप सूट भी पहन सकते हैं। फॉर्मल जूते पहने, स्पोर्ट्स शूज़, चप्पल या सैंडल ना पहने।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment