यूट्यूबर बनने का सबसे आसान तरीक़ा, ऐसे बढ़ेंगे सब्सक्राइबर: Youtuber Kaise Bane

नमस्कार दोस्तों! आजकल यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने का चलन काफ़ी बढ़ गया हैं। ऐसे में कई युवाओं के मन में यह सवाल रहता हैं कि Youtuber kaise Bane. आज इस लेख में हम आपको यूट्यूबर बनने का सबसे सही तरीक़ा बताने जा रहे हैं। यदि आप इस तरीक़े से यूट्यूब चैनल चलायेंगे तो आपके चैनल की ग्रोथ होगी और उससे कमाई भी अच्छी होगी।

Youtuber kaise Bane
Youtuber kaise Bane

Youtube

यूट्यूब एक ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म हैं जहां हर क्षेत्र से संबंधित जानकारी वीडियो के माध्यम से ले सकते हैं। यूट्यूब पर मनोरंजन, शिक्षा, व्यवसाय, कला, विज्ञान, संगीत आदि से संबंधित लाखों वीडियो देखने को मिलते हैं। लेकिन यह वीडियो यूट्यूब द्वारा बनाये गये नहीं होते हैं।

देश दुनिया के विभिन्न लोग यूट्यूब पर अपना क्रिएटर खाता बनाते हैं और किसी विषय से संबंधित वीडियो बनाकर यहाँ साझा करते हैं। यूट्यूब पर वीडियो साझा करना वीडियो पब्लिश करना कहलाता हैं। वीडियो साझा करने वाले इन लोगों को वर्तमान प्रचलित भाषा में यूट्यूबर (YouTuber) कहते हैं। यदि आप भी यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई जा रही हैं।

यूट्यूब अकाउंट

यूट्यूबर बनने के लिए सबसे पहले अपना एक यूट्यूब चैनल बनाये। अपने चैनल का नाम ऐसा रखे जो यूनिक हो तथा आप जिस विषय पर वीडियो बनाने वाले हैं उससे संबंधित होना चाहिए। इसके बाद अपने चैनल के लिए एक प्रोफाइल फोटो तथा बैकग्राउंड डिस्प्ले फोटो सेट करें। इनका भी वीडियो के विषय से संबंधित होना आवश्यक हैं।

वीडियो बनाने के लिए ज़रूरी चीजें

शुरुआत में यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको ज़्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं हैं। यदि आपके पास एक ठीक ठाक कैमरा वाला मोबाइल हैं तो उससे भी आपका काम हो जाएगा। मोबाइल से वीडियो तो ठीक आ जाता हैं लेकिन ऑडियो की प्रॉब्लम ठीक करने एक लिये आप मार्केट से एक कॉर्लर माइक ले सकते हैं। एक सामान्य माइक से भी आपका काम हो जाएगा।

वीडियो बनाते समय मोबाइल को सही जगह टिकाने के लिए आप किसी टेबल या चेयर का उपयोग कर सकते हैं। या फिर आप एक ट्राईपोड ख़रीद सकते हैं जो विशेष रूप से मोबाइल के लिये बना हो।

यूट्यूबर बनने के लिए यूट्यूब चैनल ऐसे बनाएँ, यह हैं सबसे सही तरीक़ा

वीडियो रिकॉर्डिंग

वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सबसे ज़रूरी लाइटिंग हैं। आप जिस जगह वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं वहाँ पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। सही रोशनी में एक ख़राब कैमरा भी अच्छा वीडियो बना सकता हैं और ख़राब रोशनी में एक अच्छा कैमरा भी ख़राब वीडियो बनाकर देगा। अगर आप कमरे में वीडियो बना रहे हैं तो दीवारों का रंग सफ़ेद या हल्का होना फ़ायदेमंद हो सकता हैं। रिकॉर्डिंग करते समय आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखना आवश्यक हैं-

  • लाइटिंग का विशेष ध्यान रखे।
  • अगर आपके कैमरा या मोबाइल में ऑडियो सही रिकॉर्ड नहीं हो रही हैं तो माइक का उपयोग करें।
  • एक ही वीडियो क्लिप में पूरा वीडियो रिकॉर्ड ना करके छोटे-छोटे टुकड़ों में वीडियो को रिकॉर्ड करें।
  • आप जिस विषय पर वीडियो बना रहे हैं उससे संबंधित चीजें ही वीडियो में प्रदर्शित करें।
  • वीडियो बनाते समय अपने पीछे का बैकग्राउंड सही रखें।
  • शुरुआत में आप एक सिंपल प्लेन दीवार या पर्दे को बैकग्राउंड के रूप में काम में ले सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आपको वीडियो एडिट करना होता हैं। मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए आप विभिन्न मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल के लिये आप शुरुआत में इन वीडियो एडिटिंग ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।

Best Free Mobile Video Editing Apps:-

  • inShot
  • VN Video Editor
  • Kine Master
  • Filmora
  • Lightroom
  • Cloudemy
  • Alight Motion
  • Powder Director
  • YouCut

वीडियो अपलोडिंग

वीडियो एडिट होने के बाद आपको यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना हैं। वीडियो अपलोड करते समय अपने वीडियो का नाम जिस विषय पर वीडियो बनाया गया हैं उससे संबंधित होना बेहद ज़रूरी हैं। आपके वीडियो का नाम वीडियो को वायरल होने में सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही वीडियो अपलोड करते समय संबंधित विषय के Tag लगाना ना भूले।

यूट्यूब चैनल आगे कैसे बढ़ायें

  • अपने चैनल के लिये एक विषय का चयन करें तथा हमेशा उसी विषय से संबंधित वीडियो बनायें।
  • अच्छी लाइटिंग और क्लियर आवाज़ के साथ वीडियो बनायें जिससे दर्शकों को समझने में आसानी हो।
  • अपने चैनल का प्रोफेशनल डेसबोर्ड देखें और उसके अनुसार ही वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित करें।
  • कोशिश करने की हर 3 से 4 दिन में कम से कम एक नया वीडियो अपलोड कर सके।
  • किसी और का कंटेंट अपने वीडियो में ऐड ना करें इससे कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकती हैं और आपका चैनल ब्लॉक या हमेशा के लिए बंद किया जा सकता हैं।

Youtube Subscribers Kaise Badhayen

  • यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए यह आवश्यक हैं कि आप किसी ऐसे विषय पर वीडियो बनायें जो सार्वजनिक हो। अर्थात् अधिक से अधिक लोगों से संबंधित रखता हो और पसंद किया जाने वाला हो। इस तरह से आप अपनी ऑडिएंस को बढ़ा सकते हैं।
  • वर्तमान में चल रहे किसी ज्वलंत विषय पर वीडियो बनाने से आप कम समय से ही अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं।
  • अपने वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी अच्छी रखे।
  • जिस विषय पर वीडियो बना रहे हैं उस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी एकदम सरल भाषा में दे।
  • वीडियो बनाते समय आप अपने पहनावे को भी सही रखे।
  • कोशिश करने अपने विषय से संबंधित पहनावा अपनायें। जैसे यदि आप बैंक, बिज़नेस या फाइनेंस से संबंधित वीडियो बना रहे हैं तो आप फॉर्मल ड्रेस पहन सकते हैं।
  • यदि आप फैशन से संबंधित वीडियो बना रहे हैं तो आप वर्तमान में चल रहे किसी फैशन ट्रेंड को अपना सकते हैं।

यूट्यूबर्स से सीखे

अगर आप सच में एक बड़ा यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो यूट्यूब पर पहले से मौजूद लोगों को देखें और उनसे सीखे। यह करते समय संयम रखें। बड़े यूट्यूबर्स ने भी शुरुआत के समय इतना अच्छा नहीं किया था। आप उनके शुरुआती वीडियो देखे और उसके बाद आगे बढ़ते जाये। और ध्यान रखे की आप जेंयुइन काम करके ही आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप यूट्यूब की गाइडलाइन्स के ख़िलाफ़ जाके वीडियो बनाते हैं तो आप कभी ग्रो नहीं कर पायेंगे।

हमारे लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! आशा करते हैं हम आपको जल्दी ही एक यूट्यूबर के रूप में देखेंगे।

यूट्यूबर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

यूट्यूबर बनने के लिए आपको यूट्यूब पर किसी एक विषय से संबंधित वीडियो बनाकर साझा करने होते हैं जिससे अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके तथा इस जानकारी को नवीनतम स्रोतों के अनुसार अपडेट करना होता हैं।

यूट्यूब पर सफल होने के लिए क्या करें?

यूट्यूब पर सफल होने के लिए यह ज़रूरी हैं कि आप यूनिक, आर्गेनिक कंटेंट समय पर अपलोड करें।

1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

1000 व्यूज के लिये यूट्यूब द्वारा लगभग 50 से 80 रुपए दिए जाते हैं। इसके लिए आपके पेज पर मोनिटाइज़ेशन होना ज़रूरी हैं।

सिल्वर बटन कब मिलता है?

आपके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख (10M) सब्सक्राइबर्स पूर्ण होने पर यूट्यूब द्वारा आपको सिल्वर बटन प्रदान किया जाता हैं।

यूट्यूब चैनल से कमाई कब शुरू होती है?

यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा कुल 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। इसके बाद ही यूट्यूब पर कमाई होना शुरू होती हैं।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment