वर्तमान समय में हमारे पास दुनिया से जुड़े रहने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इसमें सोशल मीडिया का उपयोग सबसे अधिक किया जाता हैं। सोशल मीडिया काम में लेने वाले हर व्यक्ति के मन में यह होता हैं कि उसकी प्रोफाइल पर Followers Kaise Badhaye. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इसी की जानकारी देने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया
वर्तमान समय में इंटरनेट का सर्वाधिक उपयोग सोशल मीडिया चलाने के लिए किया जाता हैं। सोशल मीडिया दुनिया से जुड़े रहने का एक डिजिटल ज़रिया हैं। इसकी सहायता से आप एक ही समय में हज़ारों या लाखों लोगों से जुड़े रह सकते हैं। सोशल मीडिया के लिए वर्तमान में Instagram, Facebook, Snapchat, Linkedin, Youtube, Whatsapp आदि सर्वाधिक चलाये जाने वाले प्लेटफ़ार्म हैं।
इन प्लेटफ़ार्म पर जितने अधिक लोग आपसे जुड़े रहते हैं वह आपके followers होते हैं। आप कुछ विशेष तरीक़ों से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फ़ॉलोवर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं जिसके लिए तकनीकी जानकारी नीचे बताई जा रही हैं।
Instagram पर फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ायें
इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को पब्लिक रखना होता हैं। इससे आपकी प्रोफाइल तथा आपके जानकारी अधिक लोगों तक पहुँचती हैं। इसके लिए ज़रूरी जानकारी नीचे आसान तरीक़े से बताई गई हैं जिन्हें आप ध्यान में रखेंगे तो आपकी प्रोफाइल पर फ़ॉलोवर्स ज़रूर बढ़ेंगे-
प्रोफाइल पब्लिक रखें:- यदि आपकी प्रोफाइल पब्लिक रहेगी तो नये लोगों द्वारा फॉलो करने की संभावना बढ़ जाती हैं। पब्लिक प्रोफाइल को लोग अक्सर पूरा देखते हैं तथा अगर प्रोफाइल पर अपलोड किया गया कंटेंट अच्छा हैं तो फॉलो करने की संभावना और अधिक बढ़ जाती हैं।
इंस्टाग्राम बायो:- आपकी प्रोफाइल में नाम के नीचे लिखी गई जानकारी आपका बायो होता हैं। आपका बायो आपके वर्क प्रोफाइल तथा आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं उससे संबंधित होना चाहिए। यह दुनिया को आपके बारे में बताता हैं और यदि आपके क्षेत्र से संबंधित कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल देखता हैं तो पूरी संभावना हैं कि वो आपको फॉलो करें।
प्रोफाइल फोटो:- आपकी प्रोफाइल फोटो अच्छी होनी चाहिए। फोटो में आपका चेहरा सही व साफ़ नज़र आना चाहिए। जहां तक संभव हो अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित फोटो प्रोफाइल पर लगायें। उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति फोटोग्राफी का कार्य करता हैं तो हाथ में कैमरा लिए हुए कि फोटो प्रोफाइल पर लगाना बेस्ट होगा। और यदि आप एक टीचर या राइटर हैं तो पेन या किताब के साथ फोटो लेकर प्रोफाइल पर लगाना सबसे अच्छा हैं।
कंटेंट:- आप अपनी प्रोफाइल पर किस तरह का कंटेंट अपलोड करते हैं यह फ़ॉलोवर्स के बढ़ने को बहुत अधिक प्रभावित करता हैं। किसी भी धर्म, जाती या समुदाय से संबंधित कंटेंट अपलोड ना करें। आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिसे अधिक से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जा सके। यदि आप अपनी फ़ोटोज़ तथा वीडियो अपलोड करके फ़ॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी फोटो में हमेशा कुछ नयापन दे। आप अलग-अलग तरह की फोटोग्राफी स्टाइल्स काम में ले सकते हैं।
इंस्टाग्राम रिल्स
इंस्टाग्राम पर वर्तमान में सबसे अधिक रिल्स देखी जाती हैं। यदि आप जल्दी अपनी प्रोफाइल पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो अपने प्रोफाइल पर रिल्स अपलोड करें। आपके सभी रिल्स का केंद्र विषय एक ही होना चाहिए। जैसे यदि आप विज्ञान व तकनीकी से संबंधित रिल्स बना रहे हैं तो आपकी सभी रिल्स विज्ञान व तकनीकी से संबंधित ही होनी चाहिए।
इंस्टाग्राम रील बनाकर आप प्रतिमाह 40 से 50 हज़ार रुपए कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारा Instagram Se Paise Kaise Kamaye लेख देखें।
प्रोफेशनल प्रोफाइल
अपनी प्रोफाइल की अधिक जानकारी के लिए आप इसे प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते हैं। इससे आपको प्रोफाइल की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसमें आप देख सकते हैं कि आपकी कौनसी पोस्ट ज़्यादा ग्रो कर रही हैं तथा किस समय पर आपकी प्रोफाइल पर ज़्यादा ऑडिएंस रहती हैं। जिस समयावधि में आपकी प्रोफाइल पर ज़्यादा यूजर सक्रिय रहते हैं उसी समय आप अपना कंटेंट अपलोड करें।
इन सबके अलावा भी कई और चीजें हैं जिन्हें आप ध्यान में रखेंगे तो आप अपने अकाउंट की अच्छी ग्रोथ करके फ़ॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
Instagram Followers Kaise Badhayen
- अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल तथा पब्लिक रखें।
- प्रोफाइल फोटो अच्छी रखें।
- बायो में अपने क्षेत्र से संबधित जानकारी लिखें।
- एक केंद्रित विषय पर कंटेंट अपलोड करें।
- प्रोफेशनल डेसबोर्ड का निरीक्षण करें तथा उसके अनुसार ही पोस्ट अपलोड करें।
- किसी और का कंटेंट कॉपी ना करें इससे आपके अकाउंट पर स्ट्राइक आ सकती हैं और आपकी प्रोफाइल को फ्रिज किया जा सकता हैं।
- पैसे देकर या किसी मोबाइल ऐप का उपयोग करके फ़ॉलोवर्स ना बढ़ायें इससे आपके प्रोफाइल की ग्रोथ रुक जायेगी।