सामान्यतः हम चाहे किसी भी कम्पनी कि सिम यूज करे उसमे हमे कोई समस्या नहीं आती है और अगर आती भी है तो एक दो दिन में कम्पनी द्वारा उसे सही कर दिया जाता है। परन्तु कई बार हम अपने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की सर्विस या नेटवर्क से इतने अधिक परेशान हो जाते है की उन्हे छोड़ देने का मन करता है। आप लोगों की इसी समस्या के समाधान के लिए आज के इस लेख में हमारे द्वारा Sim Port Kaise Kare की प्रक्रिया बताई गई है, यदि आप भी सिम पोर्ट करवाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
MNP क्या है
MNP अर्थात Mobile Number Portability एक टेलिकॉम सर्विस है जिसके माध्यम से यूजर बिना अपने नंबर को बदले एक टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर से दूसरे सर्विस प्रोवाइडर की टेलिकॉम सर्विस से जुड़ सकता है। MNP के कारण यूजर को अपना मोबाईल चेंज नहीं करना पड़ता तथा उसका सर्विस प्रोवाइडर भी चेंज हो जाता है।
सिम पोर्ट कैसे करें
यदि आप भी अपने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर से परेशान हो चुके है और अपना टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर बदलना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करे-
- सबसे पहले अपने मोबाईल फोन को खोले।
- अब इसमे मैसेज के एप को ओपन करे।
- इसके बाद मैसेज एप में नए मैसेज के ऑप्शन पर जाए।
- अब यहाँ पर नया मैसेज टाइप करे।
- मैसेज में पोर्ट तथा फिर फिर स्पेस देकर आपका मोबाईल नंबर लिखे।
- उदाहरण के लिए जैसे की PORT 98########54 इस प्रकार लिखे।
- अब इस टाइप किए हुए मैसेज को 1900 पर भेज दे।
- इसके बाद आपके मोबाईल पर 1901 से एक नया मैसेज आएगा।
- इस मैसेज में आपका सिम पोर्ट कोड होगा।
- आपको बता दे की इस प्रक्रिया के लिए आपके सिम में रिचार्ज होना आवश्यक है अन्यथा आपका मैसेज सेन्ड नहीं होगा।
- आपके मोबाईल नऊबेर पर 1901 से प्राप्त हुए मैसेज में एक 8 यूनिट का कोड होगा जिसे UPC कोड भी कहते है।
- सामान्यतः यह UPC कोड 4 दिनों के लिए मान्य होता है।
- हालांकि जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व में यह युनीक UPC कोड 30 दिनों के लिए मान्य होता है।
- इसके बाद आपको इस युनीक UPC कोड को उस टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के स्टोर पर लेकर जाना है जिस सर्विस प्रोवाइडर से आप जुड़ना चाहते है।
- अब आपको उस स्टोर ऑपरेटर को UPC कोड बाटआणा है।
- अब वह अपनी टेलिकॉम आइडी से आपके नंबर को अपने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर से जोड़ देगा तथा आपको एक नई सिम देगा।
- यह नई सिम 3 दिन में चालू हो जाएगी।
उपरोक्त प्रक्रिया से आप आसानी से अपनी सिम को पोर्ट करवा सकते है।
सिम पोर्ट करने का तरीका Online
आप भी यह जरूर जानना चाहते होंगे की ऑनलाइन Sim Port Kaise Kare. कुछ टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है जो की होम पोर्ट सर्विस या ऑनलाइन पोर्ट की सुविधा देते है परन्तु अधिकतर समय आपको आपके नजदीकी स्टोर पर जाकर ही अपना सिम पोर्ट करवाना पड़ता है। यदि आपको अपना सिम ऑनलाइन पोर्ट करवाना है तो आप आपके पसंदीदा टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर जिसमे आप सिम पोर्ट करवा रहे है की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सिम पोर्ट या MNP की सर्विस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
घर बैठे पैसे कमाने के सबसे आसान तरीक़े Mobile Se Paise Kaise Kamaye
90 दिन से पहले सिम पोर्ट कैसे करें
यदि आपने पिछले 90 दिनों के अंदर अपना सिम पोर्ट करवाया है तो अब आप यह जानना चाहते होंगे की 90 दिनों के भीतर दोबारा Sim Port Kaise Kare. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक बार सिम पोर्ट करवाने के बाद आप अगले 90 दिनों तक आपके सिम को दोबारा पोर्ट नहीं करवा सकते है। दोबारा सिम पोर्ट करवाने के लिए आपको 90 दिनों तक इंतजार करना होगा उसके बाद चाहे तो आप सिम पोर्ट करवा सकते है।
मोबाइल नंबर कितने बार पोर्ट किया जा सकता है?
आप कितनी भी बार आपके नंबर को पोर्ट करवा सकते है बस पिछले पोर्ट व दोबारा पोर्ट करवाने के मध्य 90 दिनों का अंतराल होना आवश्यक है।
बिना रिचार्ज के मैं अपना सिम कैसे पोर्ट कर सकता हूं?
वर्तमान समय में आप बिना रेचरग के आपका सिम पोर्ट नहीं करवा सकते क्योंकि पोर्ट के लिए मैसेज भेजना पड़ता है जिसके लिए रेचरग का होना आवश्यक है।
सिम पोर्ट कितने दिन में होता है?
सामान्यतः सिम कार्ड3 से 4 दिन के अंदर पोर्ट हो जाता है परन्तु एक राज्य से दूसरे राज्य में सिम पोर्ट करवाने पर अधिक समय लग सकता है।
KaiseQ Telegram Channel: Telegram Channel
शेयर करें-