12वीं के बाद करियर बनाने के सबसे अच्छे विकल्प: 12th ke baad kya kare

हेलो दोस्तों! आजकल शिक्षा के क्षेत्र में इतने सारे विकल्प मौजूद हैं कि विद्यार्थी को यह समझने में परेशानी होती है वह किस विषय में पढ़ाई करें। कक्षा 12 पास करने के बाद तो विद्यार्थी का यह सोचना की वह कौनसे विषय से क्या कोर्स करें, किसी बड़ी व्यक्तिगत परेशानी से कम नहीं हैं। लेकिन दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि 12th के बाद आप किस क्षेत्र में अध्ययन करें जिससे आपको सफलता मिल सके।

12th ke baad kya kare
12th ke baad kya kare

12th का पाठ्यक्रम

कक्षा 12 के बाद किस क्षेत्र में अध्ययन या कौनसा कोर्स करना हैं यह मुख्य तौर पर इस चीज पर निर्भर करता हैं की आपके कक्षा 12 में कौनसे विषय थे। इसमें विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि के लिए अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं। अधिकतर यही होता हैं कि विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित क्षेत्र में ही उच्च अध्ययन करता है और यह ज़्यादातर स्थितियों में सही भी हैं।

लेकिन वर्तमान में अनेक विकल्प होने की वजह से अब आप अपने विषय से अलग भी किसी कोर्स का चयन कर सकते हैं। नीचे हम पहले विषय के अनुसार कोर्स का चयन तथा उसके बाद अपनी व्यक्तिगत पसंद तथा इंटरेस्ट के अनुसार कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी

कक्षा 12 के बाद आप उच्च अध्ययन के साथ ही विभिन्न सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकते हैं। 12वीं के स्तर पर SSC GD, SSC MTS, LDC, Police, Army आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एक अच्छा चयन हो सकता हैं। अगर आप अध्यापक या किसी अन्य विषय से संबंधित नौकरी करना चाहते हैं तो इसके बारे में नीचे बताया जा रहा हैं।

Arts के विद्यार्थीयो के लिए

कक्षा 12वीं के बाद कला वर्ग के विद्यार्थियों के पास कई विकल्प हैं। अगर विद्यार्थी अध्यापक बनना चाहते हैं तो इसके लिए B.A.+ B.Ed. इंटिग्रेड कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको 4 साल में ही दोनों डिग्रियाँ मिल जाएगी। इसके बाद आप अध्यापक पद के लिए द्वितीयें तथा तृतीय श्रेणी की परीक्षाएँ दे सकते हैं। प्रथम श्रेणी की परीक्षा के लिए आपको संबंधित विषय में मास्टर डिग्री PG करना होगा।

कक्षा 12 के बाद तृतीय श्रेणी लेवल 1 अध्यापक बनने के लिए आप BSTC भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको साथ में B.A. करने की भी आवश्यकता नहीं हैं। इनके अलावा आप विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। कॉलेज से साथ SSC तथा Bank की तैयारी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

विज्ञान विषय के विद्यार्थी

विज्ञान विषय वाले विद्यार्थियों के लिए 12वीं के बाद ढेरों विकल्प हैं। गणित विषय के विद्यार्थी इंजीनियरिंग कर सकते हैं तथा जीव विज्ञान के विद्यार्थी नर्सिंग, NEET आदि करके डॉक्टर बनने के लिए तैयारी कर सकते हैं। Doctor बनने के लिए आप हमारा लेख पढ़ सकते हैं जिसमें NEET की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई हैं।

इंजीनियरिंग के लिये आप IIT, JEE आदि की परीक्षा दे सकते हैं। इन परीक्षाओं का स्तर उच्च होता हैं और कुछ विद्यार्थी ही इन्हें पास कर पाते हैं। लेकिन आप बिना इन परीक्षाओं के भी इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप आर्किटेक, मैकेनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषयों का चयन कर सकते हैं।

12वीं के बाद सिविल सेवा की तैयारी

अगर आप प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना रखते हैं तो आपको 12वीं के बाद ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए आप स्नातक की पढ़ाई Non-Collegiate Student के रूप में करें तथा इसके साथ प्रसासानिक सेवा के लिए आप किसी अच्छे संस्थान से कोचिंग करें। प्रशासनिक सेवा की कोचिंग की फ़ीस साधारण से थोड़ी अधिक होती हैं। अगर आपकी वित्तीय समस्याएँ हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं।

इन सबके अलावा वर्तमान में कई ऐसे अन्य क्षेत्र हैं जिनमें आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, कोडिंग, एंड्राइड या आईओएस डेवलपर, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि क्षेत्र में आपको अच्छे पद के साथ अच्छी सैलरी मिल सकती हैं।

शेयर करें-

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment